• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190219-WA0015.jpg

सतना। एकेएस वि.वि., सतना की कराटे टीम आल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन की एमडीयू यूनिवर्सिटी, रोहतक में आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा मे भाग लेंगी। वि.वि. के 6 कराटे खिलाडी विभिन्न आयु वर्ग में कोच, मैनेजर सुनील पाण्डेय और विजय यादव, असिस्टेंट कोच के मार्गदर्शन में विधा में रंग जमाऐंगें। कराटे मे विजेता होने का ख्वाब लेकर सतना से रवाना हुए। कराटे की विभिन्न स्पर्धाओं में अभिमन्यु सिंह बघेल, 55 कि.ग्रा., आशीष पटेल, 50 कि.ग्रा. यश गुप्ता 60 कि.ग्रा., तरुण 67 कि.ग्रा., रामखेलावन कुशवाहा,75 कि.ग्रा. ओर चन्दन कुमार उपाध्याय 67 कि.ग्रा. वर्ग में प्रतिस्पर्धा देंगें। स्पर्धाऐं 20 फरवरी से 25 फरवरी तक अनवरत चलेंगीं।वि.वि. के खिलाडियों को एकेएस वि.वि.प्रबंधन, अधिकारियों,कर्मचारियों ने विजेता बनने की शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

Hits: 1571
0

b2ap3_thumbnail_DSC_2095.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2079.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2067.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. और आई.एम.ई जर्नल (इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल) भुवनेश्वर ने ईसीएल हेडक्वार्टर, आसनसोल में माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय वर्कशाॅप का सफल आयोजन किया। एकेएस वि.वि. बतौर नाॅलेज पार्टनर यहाॅ शामिल हुआ। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना का डिपार्टमेंट आफ माइनिंग देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में भी बतौर नाॅलेज पार्टनर कई आयोजनों में शामिल हुआ है। यह आयोजन 16 फरवरी 2019 को माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी के संदर्भ में विशेष प्रशंसनीय रहा। उपस्थितजनों ने एकेएस वि.वि. और आई.एम.ई जर्नल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम से सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा होगी। दिसेरगढ क्लब, आसनसोल में सुरक्षा के अहम पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमें विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।। अतिथियों ने माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी पर आयोजित कार्यक्रम में ईसीएल की प्रतिष्ठित झाॅझरा माइंस को बेस्ट माइंस का एवार्ड प्रदान किया। यह एवार्ड सीएमडी ईसीएल और जीएम को प्रदान किया गया। माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी वर्कशाॅप के दौरान ईसीएल, डीजीएमएस, डालमियाॅ सीमेंन्ट, एस्सार, एसईसीएल, सीसीएल, एनआईटी, राउरकेला, डव्ल्यूबीपीसीडिल ,जाॅय माइनिंग, गायत्री मिनरल्स के 150 अधिकारियों के साथ अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वर्कश्ॅााप में 15 ऐसे टेक्निकल पेपर्स पब्लिश किए गए जिनका ताल्लुक माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी से रहा और जो भविष्य के कार्यो के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करेंगें। इनमे आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस वर्कशाॅप में सुरक्षा, आधुनिक तकनीक और नए इंस्ट्रूमेंन्टस से उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। वर्कशाॅप में मि. पी. एस.मिश्रा, सीएमडी, ईसीएल, मि.बी.आर. रेडउी रिटायर्ड, सीएमडी एसईसीएल, मि. पी.के.पाटिल, डिप्टी डीजीएमएस, वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ. एस.जयन्तु, मि. ए.के. मिश्रा, रिटा.डायरेक्टर सीसीएल, मि. एस.के. झा, ईसीएल, ने मंच से वर्कशाॅप को संबोधित भी किया। कार्यक्रम के अंत में कन्वीनर डाॅ. जी.के.प्रधान, मि.एस.गुप्ता और को कन्वीनर मनीष अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया। वर्कशाॅप में एकेएस वि.वि. से मि. ए.के.मित्तल, मि.वी.एस.राम, मि. पी. एस. तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

 

Hits: 1647
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190206-WA0036.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190206-WA0029.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190206-WA0034.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के मार्गदर्शन में विभिन्न कम्पनियों में एप्रेंटिश ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं इसी कड़ी में लवकुश और मोहित कानपुर उ.प्र. एडिबल आॅयल में, गजेन्द्र और शुभम, शेखर, रिमझिम स्पात उ.प्र., नेहा और पंकज के.जे.एस. सीमेन्ट मैहर म.प्र., शंखधर, विमल, आकांक्षा और विलाश ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग केन्द्र म.प्र. नन्दकिशोर और शिवेश मिटकाॅन कम्पनी म.प्र. मंे कार्यरत हैं। फैक्ट्री के विभिन्न भागों का अध्ययन करने के अलावा यह प्रोजेक्ट वर्क भी कर रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को जाॅब अवसर बढ़ जायेंगे।

Hits: 1593
0

b2ap3_thumbnail_willshire.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 34 विद्यार्थियों का चयन इंदौर बेस्ड एग्रीकल्चर कंपनी विलशायर पेस्टीसाइट एण्ड फर्टिलाइजर प्रा.लि. द्वारा किया गया है। वि.वि. में आयोजित कैम्पस ड्राइव के दौरान वि.वि. के विद्यार्थियों कृष्णकांत, आनन्द, कृष्णकांत तिवारी, राजकुमार प्रजापति, निहाल कुमार, आरजू बानो, तप्तयूस, भक्ति, ओम सिंह, शोभित, राजेश, परविश राज, राहुल सिंह, सचिन, वैभव, अंजलि, नितेश्वरी, प्राची, सौरभ, शेख रूबीना, पंकज, ललित, काजल, मीना, भगवती, सती, सीमा, वंदना, सत्यव्रत, रमन, कुशल, पंमज, सर्वेश और हर्षिता मिश्रा का चयन कम्पनी के विभिन्न पदों पर किया गया है। इनका चयन वि.वि. में आयोजित लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से किया गया। 10 विद्यार्थियों का चयन ग्रुप लीडर पद के लिये 3 लाख पर एनम और 24 विद्यार्थियों का चयन सेल्स रिपे्रजेन्टिीटिव पद के लिये किया गया। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह इत्यादि ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी हैं।

 

Hits: 1524
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190213-WA0030.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190213-WA0023.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190213-WA0022.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.के इलेक्ट्रिकल संकाय के विद्यार्थी बाणसागर हाइड्रो पावर प्लांट के बारे में विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। विजिट में डिप्लोमा सिक्स्थ और फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल हैं। छात्रों ने बाणसागर हाइड्रो पावर प्लांट में हाइड्रो जनरेटर, हाइड्रो टरबाइन और प्लांट में सप्लाई की समस्त जानकारियां प्राप्त कीं। सौरभ मिश्रा के मार्गदर्शन में सीनियर फैकल्अी इंजी. डी.सी. शर्मा और के.के. तिवारी के साथ रवि नागवंशी भी मौजूद रहे।

Hits: 1577
0