• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG_20190809_151146.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190809_151557.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190809_121744.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190809_104352.jpg

सतना। एकेएस वि.व. सतना के कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश बाउ स्टडी वेब आफ एकिटव लर्निग फाॅर यंग एस्पायरिंग माइंडस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ इसमें मैसिव ओपेन आनलाइन कोर्सेस पर विस्तार से चर्चा हुई। वर्कशाॅप का विषय एडाॅप्सन,एवेयरनेश और प्रमोशन रहा जिसे स्वयंम प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम नेशनल लाॅ इंसटीट्यूट यूनिवर्सिटी,भोपाल में आयोजित हुआ।जिसमें स्वागत उद्बोधन प्रो.जगत भूषण नड्डा ,डायरेक्टर कंसोर्टियम फाॅर एज्यूकेशनल कम्यूनिकेशन,नई दिल्ली ने दिया। ओपनिंग रिमार्क डाॅ.सी.थंगराज,डायरेक्टर,नाइटर, भोपाल ने दिया। वर्कशाॅप में स्टडी वेब आफ एकिटव लर्निग फाॅर यंग एस्पायरिंग माइंडस कार्यक्रम को कैसे यूनिवर्सिटीज में लागू किया जाए,विद्यार्थियों के लिए यह कैसे लाभदायक हो और विद्यार्थि को कैसे इन कोर्सेस के लिए पे्ररित किया जाए प्रमुख रहा। अखिलेश बाउ ने कार्यक्रम को जानकारी पूर्ण बताया। 

Hits: 2368
0

b2ap3_thumbnail_15th-aug-4.jpgb2ap3_thumbnail_15th-aug4.JPGb2ap3_thumbnail_15th-aug-1_20190817-064014_1.JPGb2ap3_thumbnail_15th-aug2_20190817-064015_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी ने तिरंगा फहराया और  भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाऐं दीं। जिन्होंने स्वतंत्रता की अलख जगाकर अंततः हमें आजादी दिलाई ऐसेे महापुरुषों के जीवन और आदर्शो पर सभागार में चर्चा हुई भारत का समग्र,स्थाई चहुॅमुखी विकास,खुशहाली पर भी चचा्र हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुगूॅज की कडी में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों से पूरे सभागार को देशभक्ति गीतों पर गर्व का भान कराया। सभागार को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष क.बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने भी संबोधित किया और भारत के स्वतंत्रता संघर्ष और फिर स्वतंत्रता मिलने पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एकेएस वि.वि. परिवार उपस्थित रहा। 

Hits: 2442
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190817-WA0037.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190817-WA0033.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190817-WA0039.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190817-WA0032.jpg.

सतना। एकेएस वि.व. सतना के कम्प्यूटर विभाग में रुद्र अभिषेक सोनी, फिल्म मेकर और एनीमेटर, यूआई और यूएक्स डिजायनर इन ब्रिलियो, जिन्हांने अपना एम.टेक. आईआईटी, मुम्बई से किया है उन्होंने वर्कशाॅप को संबोधित किया। एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों के बीच उन्होेने एनीमेशन के रोचक पहलुओं पर चर्चा की। विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ. के मार्गदर्शन में एक दिवसीय वर्कशॅाप यूजर इंटरफेस और यूजर एक्स्पीरियंस डिजाइन मोशन ग्राफिक्स पर आयोजित किया गया जिसमें फोटोशाॅप लेयर पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। एडोब फोटोशाॅप की समस्त जानकारियाॅ भी विषय विशेषज्ञ अभिशेक सोनी द्वारा प्रदान की गई। एनिमेशन के लिए बाउंसिंग बाॅल और वाकिंग पपेट बनाई गई। लिंक एनीमेशन विथ लैंग्युजेज लाइक जावा, पीएचपी, एन्ड्राइड यूजर इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस किए गए। वर्कशाॅप के कोआर्डिनेटर आनंद पयासी, बीसीए छात्र रहे। मोशन फील्ड के कॅरियर की अपाच्र्युनिटीज पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वर्कशाॅप के दौरान आयोजित कार्यक्रम में डाॅ.सुभद्रा शाॅ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा,दीपेन्द्र शुक्ला,शिवानी पटनहा,हरिमोहन मिश्रा,बीरेन तिवारी,मदन मोहन मिश्रा,बालेन्द्र गर्ग,शंकर बेरा,विनय द्विवेदी,ब्रिज्ेाश सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

Hits: 2302
0

b2ap3_thumbnail_linus3.JPGb2ap3_thumbnail_linus1.JPGb2ap3_thumbnail_linus2.JPG

सतना।एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कार्यक्रम का प्रारंभिक आख्यान दिया और कहा कि कम्प्यूटर साइंस विभाग की यह पहल निश्चित ही तारीफ के काबिल है।उन्होनें कार्यक्रम के स्पीकर्स से मुलाकात भी की। लायनेक्स टेक्नाॅलाॅजिकल कन्वर्जेन्स पर आयोजित सेमिनाॅर का अहम पहलू इसकी विषयवस्तु रहा। रेडहैट एकेडमी के एसिया पैसिफिक हेड शिरीश वी.पाण्डेय विशेष अतिथि रहे। इस मौके पर मि. चन्द्रशेखर शुक्ला और विकास नायडू,मैनेजिंग डायरेक्टर एण्ड चीफ टेªनिंग आफीसर,रोष्ट्रिस गु्रप बेंगलूरु भी उपस्थित रहे। उन्हांने लायनेक्स क्लाउड सर्विसेस पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का ट्रेनिग सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया जिसमें रेडहैट आरएचसीएसए परीक्षा पूजा,7 बी.टेक ने पास की। अंकेश ने बीसीए तुतीय सेमेस्टर ने आईआईटी बोम्बे की परीक्षा पास की। निखिल सोनी को इस मौके पर फस्र्ट एसिया पैसिफिक एम्बेसडर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में सीएस विभाग के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे जिसमें बीटेक,बीसीए,बीएससी,आईटी ओर एमसीए शामिल रहे। कार्यक्रम के आयोजक विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ.,डाॅ.सुभद्रा शॅा. प्रज्ञा श्रीवास्तव और शिवानी पटनहा रहीं।

 

Hits: 2614
0

b2ap3_thumbnail_angdan_20190814-063658_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नाॅलाॅजी एकेएस वि.वि. सतना और डिपार्टमेंट आफ पैरामेडिकल साइंस के संयुक्त तत्वावधान में विश्व अंगदान दिवस के पावन अवसर के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वि.वि. के वरिष्ठजनों प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ..आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,लाइफ साइंसेस डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया, बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे, डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ.दीपक मिश्रा के साथ वि.वि. के बायोटेक्नाॅलाॅजी,फार्मेसी ओर सीबीसीएस कोर्स के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.सुनील अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सार्थक हास्पिटल, सतना रहे उन्होंने अपने खुद के शरीर को मेंडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया है उन्होने बताया कि यह एक महा पुनीत कार्य है। इसी के साथ अंगदान की महत्ता भी उन्होने समझाई ओर विद्यार्थियों को शरीर दान के लिए उन्होनें पे्ररित भी किया। इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि डाॅ.सुनील अग्रवाल से उनका आग्रह है कि वे एक विस्तृत शिविर का आयोजन करें और वि.वि. के साथ ही इस अंचल को भी जागरुक करें। शिविर के माध्यम से बात जनमानस तक पहुॅचे और यह एक मिशन का रुप ले ले। इस मौके पर वि.वि. की छात्राओं हरनीत, काजल और ज्योत्सना ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। गोष्ठी को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। सभा के अंत में अतिथियों को धन्यवाद दिया गया।

 

Hits: 2652
0