• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0002.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0003.jpg

सोहावल विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरगांव तथा भाद में एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी कृषि 7वे सेमेस्टर के विद्यार्थियो द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव 2019 के अंतर्गत, समूह संख्या 25 (भाद) तथा समूह संख्या 27 (अहिरगांव) के छात्रों ने रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया की अगुवाई में 12 अक्तूबर को किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर डूमर सिंह, डॉक्टर भूमानन्द स्वामी, श्री अयोध्या प्रसाद पांडेय और स्थानीय कृषक उपस्थित रहे। किसान संगोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने जैविक कृषि के महत्व को बताया साथ ही साथ कृषको को इस बात की भी जानकारी दी गयी कि कैसे कृषक अपने खेतों में जैविक खेती करते हुए फसलों में लगने वाले रोग-व्याधि एवं कीटों का प्रवंधन कर सकते है। विशेषज्ञों के द्वारा कृषको को इस बात की भी जानकारी दी गयी की कैसे स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए फसलो की पोषक तत्वों  के मांग की पूर्ति की जा सकती है तथा फसल उपज को बढ़ाया जा सकता है। संगोष्ठी में नछत्र आधारित कृषि  पर भी चर्चा की गई और कृषको को बताया गया कि कैसे कृषि कार्यों को नछत्रो को ध्यान में रख कर करने से कृषक लाभान्वित हो सकते हैं। तत्पश्चात कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के सवालों के जवाब भी दिए जिससे किसानों की कृषि से संबंधित सारी दुविधाओं को किसान संगोष्ठी में दूर किया गया। उक्त कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन एस एस तोमर, एचओडी नीरज वर्मा, रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Hits: 1520
0

b2ap3_thumbnail_pharmacy-image-of-award_20191014-065606_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191005-WA0084_20191014-065625_1.jpg

Society and The Profession of Pharmacy और central executive council के द्वारा pharmacy field में अत्यंत महत्वपूर्ण सहभागिता के सम्मान और मान्यता के लिए International conference तीन और चार अक्टूबर को Thailand,Bangkok में आयोजित हुआ। conference का विषय ‘‘foresting pharmaceutical innovation to bridge the gap in pharmaceutical research and industry‘‘ था जिसमें एकेएस वि.वि. सतना के pharmacy प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता बतौर वि.वि. प्रतिनिधि शामिल हुए उन्होंने "Thailand,Bangkok" में एकेएस वि.वि. को मिले "#Most Innovative Prestigious private University Award-2019" को बतौर प्रतिनिधि ग्रहण किया। प्रासार से डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता को (एसपीईआर) society of pharmaceutical Education and research Innovation research award-2019 प्रदान किया गया। society of pharmaceutical education research and Education, India और एकेएस वि.वि. सतना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वि.वि. की छात्रा रोशनी तिवारी और शिखा सिंह ने paper present किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने किया। वि.वि. को मिले "Most Innovation pharmaceutical private University Award-2019" और pharmacy प्राचार्य डाॅ. गुप्ता केा मिले society of pharmaceutical Education and research innovative Researcher Award-2019 से वि.वि. के एकेडमिक दर्जे केा International मंच से मान्यता मिली है जो उत्साहजनक है। वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक के साथ सभी वि.वि. परिवार के सभी संकायों के Dean,Directionऔर Faculty ने खुशी जाहिर की है।

 

Hits: 2128
0

b2ap3_thumbnail_van.jpgb2ap3_thumbnail_van2.jpgb2ap3_thumbnail_van1.jpg

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिभागियों का मार्गदर्शन वि.वि. के Environment विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। तीन चरण की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने विरासत धरोहर, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रश्नकाल में सभी टीमों को अच्छी टक्कर दी। एकेएस वि.वि. की तरफ से अनुराग चतुर्वेदी, प्रशांत शर्मा, राजकिशोर विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह शामिल रहे। वि.वि. की टीम की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,वन संरक्षक राजीव मिश्रा,संजय रायखेडे, और अन्य वरिष्ठजनों ने डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी और विजेताओं केा बधाई दी है।कार्यक्रम के अंत में म.प्र. शासन के वन मंत्री उमंग सिंघार, डाॅ.यू प्रकाशय,श्रीमती मोहंता के द्वारा युवा संसद में दूसरे स्थान के लिए विजेता trophy,स्मृति चिन्ह,एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में राज्यभ्र से आए 16 संभागों की टीमों ने भाग लिया।

Hits: 1429
0

b2ap3_thumbnail_rawe_20191010-065725_1.jpg

ऐ.के.एस. विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम सीतापुर में रावे के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में कृषक संगोष्ठी व पशु चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया ।कार्यक्रम समन्वयक सात्विक बिसारिया ने बताया कि मुख्य रूप से आवारा पशु नयंत्रण, खेती, पशुधन आधारीत योजनाओ पर गहन जानकारी कृषक बंधुओं को उपलब्ध करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में ऐ.के.एस. विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर इं अनन्त कुमार सोनी ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।कृषि वैज्ञानिक व अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ एस एस तोमर ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया खेत में बीज की बोवनी करते वक्त सर्वप्रथम खाद की मात्रा व बीज की गुणवत्ता को ध्यान में रखना चाहिए। किसानों को रबी और खरीफ की फसलों के साथ ही जायद व नकदी फसलों पर भी ध्यान देना चाहिए। किसान खेतों में बोवनी करने से पूर्व मिट्टी का परीक्षण करना भी अनिवार्य है। किसानों को हर साल खेती में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए खेतों में नकदी फसलों को उगाना चाहिए। जिससे उनके खेत सालभर खाली नहीं रहें।डॉ भूमानन्द सरस्वती ने बताया कम खर्च में अधिक फसल लेने और एक धान के साथ अन्य धान मिलाकर खेती करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा मित्र कीटों की उपस्थिति में फसलों पर लगने वाले अन्य हानिकारक कीटों को खत्म किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक खेत में उत्तर से दक्षिण दिशा में पेड़ लगाना जरूरी है। शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने से भारत में फिर से हरित क्रांति आएगी।श्री वारसी ने किसानों को जैविक खेती की ओर बढ़ने का आह्वान किया रासायनिक खेती की बजाय शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। किसानों को जैविक सामग्री बनाने की विधि भी बताई। डॉ केवट, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ गावेंद्र सिंह, और डॉ ज्योति बिसेन ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाले मौसमी बीमारियों की जानकारी दी। इसके लक्षण, बचाव, दवा का प्रयोग को भी बताया। लोगों को पशुओं के रहने वाले गोहल को साफ रखने की बात कही गई। मवेशियों को मच्छर से बचाव करने की बात भी बताई गई। कार्यक्रम में छोटी गुरहाटी, अमदरी व बामौर के रावे के छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Hits: 1578
0

b2ap3_thumbnail_71963884_2525453880826478_8081373265441849344_n.jpgb2ap3_thumbnail_72169361_2525454020826464_1084245183702237184_n.jpg

एकेएस वि.वि. के Engineering Dean प्रो.जी.के.प्रधान को 31वें National conference of Mining,Institute of Mining के विशेष समारोह में सम्मानित किया गया उन्हें Hotel Taj विवान्ता में भव्य और गरिमामय कार्यक्रम के दौरान Institution of Engineers के समारोह में सम्मानित करते हुए बताया गया कि एकेएस वि.वि. का Mining Engineering संकाय निरंतर विकासमार्ग पर अग्रणी है और इसका कुशल मार्गदर्शन वि.वि. का प्रबंधन कर रहा है जिसके प्रमुख डाॅ.प्रधान हैं। इसी कडी में वि.वि. द्वारा industry academia interaction के साथ वि.वि. के अन्य विशिष्ट,सेादेश्य कार्योे का भी उल्लेख किया गया। उन्हें गोवा के Minister of power and Environment निलेश काब्राल ने सम्मानित किया। पूरे भारतवर्ष के 200 से ज्यादा विशिष्टजन इस मौके पर उपस्थित रहे और उन्होने डाॅ.प्रधान को और एकेएस वि.वि.केा बधाई दी और भविष्य की उन्नति की शुभकामना दी। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक और वि.वि. परिवार ने डाॅ. प्रधान को बधाई दी है।

 

Hits: 1429
0