• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_BeautyPlus_20191012191656363_save.jpgb2ap3_thumbnail_BeautyPlus_20191012191501935_save.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0034.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191012_192026_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ.नीलेश राॅय को देश के सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रुप से कार्य करने वाली अत्यधिक प्राचीन पंजीकृत संवैधानिक संस्था ने पुरस्कृत किया है। उन्हें Global Achievers Foundation and Iconic Achievers Foundation के संयुक्त तत्ववाधान में पुरस्कृत किया। भारतवर्ष के राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर "social and Economic Transformation Through Non Violence" शीर्षक पर राष्ट्रीय seminar होटल सम्राट,नई दिल्ली में 12 अक्टूबर को आयोजित किया गया। डाॅ.नीलेश राॅय को शिक्षा ओर शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत शिक्षा रत्न एवाड्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विहार सरकार के कृषि मंत्री डाॅ. पे्रमकुमार, भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ राजदूत डाॅ.व्ही.बी.सोनी, प्रो.डेविड जे.हिल्टन, प्रो.प्रेतिका,फ्रांस की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। डाॅ. निलेश राॅय को मिले भारत रत्न सम्मान पर  वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने उपलब्धि पर बधाई दी है। 

Hits: 1490
0

b2ap3_thumbnail_dri-chitrakoot.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Pharmacy संकाय के 40 विद्यार्थियों ने चित्रकूट स्थित दीनदयाल शेाध संस्थान की पाॅचवें सेमेस्टर Academic की माॅग के अनुरुप Industrial visit की। सबसे पहले दीनदयाल शोध संस्थान की स्थापना उसके उद्येश्यों ओर कार्यक्रमों पर विस्तार से व्याख्यान के माध्यम से जानकारी दी गई। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने दीनदयाल शेाध संस्थान की बृहद गौशाला जिसमें 16 नस्लों की गौमाता मौजूद हैं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। आयुर्वेद सेंटर च्यवनप्रास निर्माण की विधि,लिलिमेंट इत्यादि के साथ इंस्ट्रूमेंटर लैबोरेटरी की भी विजिट की।  इस इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी नेहा गोयल और अंकुर अग्रवाल ने किया जबकि मनोज त्रिपाठी,लैब Manager के मार्गदर्शन में अन्य कई प्रमुख जानकारियाॅ भी फार्मेसी पाॅचवें Semester के विद्यार्थियों ने प्राप्त कीं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अपने सिलेबस के अनुसार भारतवर्ष की विविध प्रतिष्ठित संस्थानों,industries और Academic संटर्स में जाकर ज्ञान और प्रयोग प्राप्त करते हैंे। 

Hits: 1520
0

b2ap3_thumbnail_mannn_20191015-072754_1.JPGb2ap3_thumbnail_man3_20191015-072850_1.JPGb2ap3_thumbnail_m4_20191015-072853_1.JPGb2ap3_thumbnail_manageme_20191015-073018_1.JPGb2ap3_thumbnail_manage3_20191015-073022_1.JPGb2ap3_thumbnail_management1_20191015-073025_1.JPGb2ap3_thumbnail_management_20191015-073030_1.JPG

अतिथियों की greeting encouragement के लिए 500 विद्यार्थियों के हुजूम नें मोबाइल टार्च की एकविमीय गति से पूरे सभागार को चैधिया दिया और इंद्रधनुषी रंगों की छटा से पल भर के लिए सभागार आसमानी रंगों के साथ खुशियों को चूमने लगा। खुशी के शोर में डूबी भव्य #Freshers Party Management 2019 में MBA और BBA विद्यार्थियों ने खुब मस्ती की और अपने व्यक्तित्व के अनेक रुप दिखाए मौका था एकेएस वि.वि. सतना के Central Hall में संगीतमयी, सुरीली, शानदार, अकल्पनीय और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी Management संकाय की गरिमामयी रंगारंग भव्य Freshers Party का जिसमें धूम रही, बूम रही और रहा कोलाहल स्वागत का। इसका आयोजन वि.वि. के Management के juniors और seniors की उपस्थिति में हुआ। सुसज्जित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन दिए। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए फैकल्टीज व स्टूडेन्टस ने बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद सोलो सांग,गु्रप डांस,गु्रप सांग,मिमिक्री,नुक्कड नाटक,सोलो डांस, में प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुति दी। इस खास मौके पर Quality cercle form of India से प्राप्त trophy वि.वि. के प्रोचांसलर को विद्यार्थियों ने मंच से सौंपी। कार्यक्रम में इंग्लिश और हिन्दी रैपिंग आकर्षण का केन्द्र रहा। Thanks giving के पूर्व junior का seniors से परिचय हुआ और कुछ अच्छी Academic नसीहतें भी मिली। Miss fresher प्रांजलि और Mr fresher अविनाश एमबीए बने उन्हें क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, फैकल्टी प्रदीप चैारसिया, प्रमोद द्विवेदी, शीनू शुक्ला, प्रियंका शर्मा, श्वेता सिंह प्रमुख रहे।

Hits: 1572
0

b2ap3_thumbnail_IMG20191006082215.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20191006080036.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20191006080026.jpgb2ap3_thumbnail_IMG20191006075943.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के sports officer सुनील पाण्डेय के मार्गदर्शन में Association of Indian University के Cross Country Race में खेलने के लिए गए प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। क्रीडा अधिकारी सुनील पाण्डेय, बाबूलाल सिंह, विजय यादव, प्रतिभा खरे ने इन प्रतिभागयिों को प्रशिक्षित किया था। प्रतिभागियों में अतुल, नदीम, लालूराम, संदीप, सुजीज, बिज्जू, यादवेन्द्र, मो.इमरान, अतुल,गोपाल गुर्जर ने अच्छा प्रदर्शन किया और वि.वि. की टीम 230 university और 1380 प्रतिभागियों के बीच 85वीं पोजीशन हासिल करने मे कामयाब रही। वि.वि. के प्रतिभागियों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी और वि.वि. के सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज और उनके इष्ट मित्रों ने अच्चे प्रदर्शन के लिए बधाई दी हैं। इनका मुकाबला All India cross country में विभिन्न प्रतिभागियों से हुआ। और मुख्य मुकाबला Mangalore university karnataka में संपन्न हुआ। 

Hits: 1461
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0053.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191012-WA0054.jpg

Are you ready, बकमाल music और भव्य सभागार के शानदार पल आगे संगीतमयी Freshers Party और उजाले seniorऔर उनके junior की यादों के साथ दिन की शुरुआत,सुरीले दिलकश नगमें, शानदार Rocking dance, अकल्पनीय एंकरिंग और बेहद उम्दा और सलीके के कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.Cs विभाग की गरिमामयी रंगारंग भव्य फ्रेसर्स पार्टी खास बन पडी। Cs विभाग के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण इसका सुनियोजित आयोजन वि.वि. के BSC, IT, BCA, B.tech, C.S, BSCC.S, के junior और senior की उपस्थिति में हुआ। रोशनी की जाजम से लिपटे सुसज्जित सभागार में देवार्चन और दीप लौ प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन दिए ।वनों जो चाहते हो तुम, दिल की सुनों और छू लो आकाश-इनकी गरिमामयी उपस्थिति रही उल्लेखनीय सभी अतिथियों ने शुभाषीश दिया और जिसमें वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ.प्रधान, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, अखिलेश बाउ,रमा शुक्ला प्रमुख रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए Faculty व Students ने बहुमूल्य समय देने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। के स्वागत गीत के बाद एंकर्स ओम पाठक और अंजली ने गणेश वंदना के लिए काजल अैार अवन्तिका को आवाज दी गणेश वंदना की खास प्रस्तुति से सभागार भक्ति और आध्यात्म में डूबा सा प्रतीत होने लगा। साकेत,स्मिता,आस्था ओर शीतल के नृत्य और गीतों ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर किया। इन्होंने लगाया कार्यक्रमों में चार चाॅद रिसभ,सुप्रभा,प्रशांत और प्रिया अगली कडी में अपनी कला के नमूने से छा गए। स्नेहा के Dance ने सभी को मुग्ध किया।रिषभ ओर केशांगी ने भी अपना जौहर मंच से दिखाया। करन ओर योगबाला की कशिश भरी एंकरिंग ने सभी का मन मोहा।प्रांसू ओर रितिक ने नृत्य और कविता का वाचन कृष्णकांत,अश्विनी और खैतब ने किया। मो.नदीम ने रैप से सभी को मुग्ध किया। डी.कंपनी के राॅकिंग नृत्य ने सभी को तालियाॅ बजाने केा मजबूर किया। मान और प्राप्ति का सुरीला गायन सभी को भाया।अन्य कार्यक्रमों का अभिजीत और वेदिका ने संचालन किया। घडी की सुइयाॅ जैसे ही वक्त के ज्यादा होने का इशारा करने लगीं तो क्विक कार्यक्रमों में अंकिता, प्रान्सू, आशुतोष, फलक, केशांगी, प्रकाश रिचा, मोनिका, श्रुति, शालिनी, प्रियांशू, पंकज ने नृत्य गीत की विभिन्न विधाओं में समाॅ बाॅधा।अंत में सभी के नूरे नजर चुने गए जिसमें मिस फ्रेसर प्रिया और मिस्टर फ्रेसर प्रशांत,बी.टेक. से, बीसीए से सबा और अखिलेश,एमएससी से एकता,रजनीश,बीएससी,आईटी से सनी और श्रृष्टि,मिस्टर पार्टी हर्ष और मिस पार्टी प्रियंका चुने गए। उन्हे क्राउन पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी।जूनियर्स का सीनियर्स से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ खास नसीहतें भी मिलीं। कार्यक्रम का खुशनुमा संचालन और समस्त कार्यक्रम शानदार बन पडा। ये फैकल्टीज रहे उपस्थित किया गया इनका सम्मान इस मौके पर वि.वि. के सीएस विभाग के फैकल्टीज विजय विश्वकर्मा,दीपेंद्र,वृजेश सोनी,डाॅ.सुभद्रा शाॅ,शिवानी,अंकित,शंकर बेरा,बीरेन तिवारी,बालेन्द्र गर्ग,प्रज्ञा श्रीवास्तव, हेमंत, अरुणेन्द्र, आकृति, धीरेन्द्र, उदय प्रकाश, प्रमोद के साथ सीएस विभाग के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1655
0