• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190928-WA0004.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190928-WA0005.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190928-WA0006.jpg

सोहावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोहौला में एकेएस विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव 2019 के समूह संख्या 16 के छात्रों ने रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया की अगुवाई में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें ग्राम सोहौला की सरपंच रामबाई चौधरी सहायक सचिव पंकज तिवारी एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन तोमर निदेशक हॉर्टिकल्चर के मौर्य और किसान उपस्थित रहे। किसान संगोष्ठी में पहले कृषि विशेषज्ञों ने कृषि के महत्व को बताया और साथ ही ग्रामीण स्तर पर कृषि के साथ साथ अन्य रोज़गार के बारे में भी किसानों को जानकारी दी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिल सके। तत्पश्चात कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के सवालों के जवाब भी दिए जिससे किसानों की कृषि से संबंधित सारी दुविधाओं को किसान संगोष्ठी में दूर किया गया। उक्त कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन एस एस तोमर HOD नीरज वर्मा रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र पंकज कुमार मिश्रा ए अभिषेक तिवारी इंद्रजीत कुमार एजाज अहमद अविनाश शर्मा दीपक मिश्राए हेमंत कांडलकर मिलिंद खरात भगवती शरण पाठकए दीपक नखातेए मुकेश पाटनकर नीलेश बोरबन आकाश बिसेन सुंदरम सूर्यवंशी प्रदुम्न चंद्रवंशी तथा अमन उमरे उपस्थित रहे।

Hits: 1454
0

b2ap3_thumbnail_ct-finnnn.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक.अैार Diploma Cement Technology विभाग मे गरिमामयी भव्य Freshers Party मिलन -2019 का आयोजन किया गया। सुवासित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई या देवी सर्वभूतेषु बुद्विरुपेण संस्थितः के मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन दिए जिसमें प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.पंकज श्रीवास्तव,डाॅ.के.एन.भटटाचार्जी,एस.के.झा,इंजी.पीयूश गुप्ता,राहुल ओमर,रवि पाण्डेय,आयुश गुप्ता,रमा शुक्ला के साथ अन्य विशिष्टजन शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए Cement Technology  के Faculty व विद्यार्थियों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मिलन-2019 की महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर संगीत,गीत और नाटक से आसान किया। प्रस्तुतियों ने सभी को मुग्ध किया। ओ शाकी-शाकी नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर किया। सभी कार्यक्रम खास बन पडे। अंत में ग्रुप फोटोग्राफ से मौका खास बना। सभी ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। जूनियर्स का सीनियर्स से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें भी जो जीवन में प्रकाश पुंज बनेगी। 

Hits: 1477
0

b2ap3_thumbnail_com_20190930-074122_1.JPGb2ap3_thumbnail_commerce_20190930-074126_1.JPGb2ap3_thumbnail_cooom_20190930-074128_1.JPGb2ap3_thumbnail_cooooom_20190930-074131_1.JPG

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एंकर्स रिति, मुस्कान, सुनिधि, स्वाती और प्रेम ने हेलों से सबका तहेदिल से स्वागत किया और नोवैटो फेस्टा के बारे में बताया कि यह एक फ्रेंच शब्द है जिसका अर्थ है स्वागत Freshers Party। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में भव्य नोवैटो फेस्टा-2019 Party 2019 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर व चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,डायरेक्टर अमित सोनी की गरिमामयी उपस्थिति ने विद्यार्थियों  को गौरवपूर्ण पल प्रदान किए। सभी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें सुभाशीष दिया और उनकी उन्नति की कामना करते हुए उन्हें पढने और आगे बढने की सीख दी। इस मैाके पर विद्यार्थियों ने कला के रंगों नृत्य, गीत, संगीत से सराबोर करके सभागार को आल्हादित किया और junior को विशेष होने का एहसास करवाने में कोई कसर नहीं रखी। मस्त मस्त माहौल में junior ओर Cenior ने खूब dance किया,गीत गाए ओर सभागार की तालियों के हकदार बने। Party में Miss Fresher साक्षी, Mr. Fresher किशन,Mr. Party रितिक,Miss Party फिजा, Mr. performance अमन और कार्तिक, मिस परफार्मेस प्रारियल वर्मा चुनी गई। कार्यक्रम में Commerce विभाग के Faculty डाॅ.असलम सईद,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,सच्चिदानंद,विकास साहा,विपिन सोनी,मृणलिनी सिंह,अल्का सिंह,ज्ञानचंद्र गुप्ता,रवि मेहतेले,साकेत जैन,ब्रिजेश सोनी,सुमन पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में बी.काॅम,आनर्स,बी.काॅम,सीएपी,बी.काॅम,सीएसपी,बी.काॅम,इकोनाॅमिक्स के विद्यार्थियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया।

Hits: 1498
0

b2ap3_thumbnail_ba1_20190930-063221_1.JPGb2ap3_thumbnail_ba2.JPGb2ap3_thumbnail_ba_20190930-063307_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of B.A में Freshers Party 2019 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर व चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान की सफलता का मापदंड उसके विद्यार्थी होते हैं विद्यार्थी सफलता के सोपान तय करते हैं तो संस्थान की गरिमा अपने आप ही विराट हो जाती है हम वि.वि. के हर बच्चे के लिए आशावान है कि वह निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे और तरक्की करे इस मैाके पर विद्यार्थियों ने कला के रंगों से प्रासार को आल्हादित किया और juniors को खास होने का एहसास करवाने में कोई कसर नहीं रखी। Party में miss fresher दुरवा नाग, परफेक्ट मिस फ्रेसर प्रिया,एलिगेंट मिस फ्रेसर वैशाली,मि. फ्रेसर  आशुतोष, और बेस्ट स्पीच के लिए अरचित का चयन किया गया। कार्यक्रम में प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष मिर्जा समीउल्ला बेग, राजीव बैरागी, चुमन यादव, विनय श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी और भारती त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

Hits: 1484
0

b2ap3_thumbnail_20190926_121914.jpgb2ap3_thumbnail_20190926_133736.jpgb2ap3_thumbnail_20190926_133751.jpg

रक्तदान महादान की तर्ज पर एकेएस विश्वविद्यालय सतना एवं राजीव गांधी काॅलेज के समाज कार्य विभाग द्वारा एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर license Club, सतना के विशेष सहयोग से राजीव गांधी काॅलेज में आयाेिजत हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ license Club की सदस्यों द्वारा एकेएस विष्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी. पी. सोनी एवं डाॅ. सी.एम. तिवारी एवं उनकी टीम का माल्यार्पण द्वारा स्वागत कर किया गया, श्री वी.पी सोनीने कहा कि मानवता को जब जरुरत होती है तब हम आप खडे होते है। रक्तदान महादान है इससे आत्मिक संतोष और उत्साह मिलता है। उनके उद्बोधन के पश्चात काॅलेज के छात्र/छात्राओं ने खुशी-ख्ुशी रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर भागीदारी की एवं जोश व उत्साह के साथ स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालेां में सजलकर सर एवं मंजू चटर्जी ने छात्र/छात्राओं अंकुश, शालू, नितिष, सौरभ, आलोक, प्रिया, उमा, दीप्ती, अखिलेष, रितिक, सुनेना, विपिन, रुपेष, सूर्यकांत, मोहित आदि रहें । एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी ने सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं रक्तदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम मे license Club माज कार्य विभाग से फैकल्टी, नीलम तिवारी, कमलाकर सिंह, छात्र आषुतोश, अमरजीत, सरिता, अंजू, रानी, चंदा, मयंक, ज्योति वर्मा आदि की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

Hits: 1460
0