• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG_20191019_142522.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191019_141411_20191021-070536_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191019_141409_20191021-070538_1.jpg

अल्फा,बीटा,गामा,प्लस,माइनस से दूर एक एैसा दिन जाॅ संगीतमयी सभागार हो, सुरीली, शानदार गीतों की बारिस हो, अकल्पनीय और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजा senior और junior का एक दूसरे को समझने का क्रम हो इन्हीं खास बातों से सजी एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mathematics में freshers party गरिमामयी रंगारंग भव्य freshers party की धूम मची रही। इसका आयोजन वि.वि. के Mathematics विभाग के senior और junior की उपस्थिति में हुआ। सुसज्जित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद शिक्षा की देवी की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वाद स्वरुप कहे अनमोल शब्द दिए जिसमें वि.वि. Engineering डीन प्रो. जी.के.प्रधान, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ. सुधा अग्रवाल, डाॅ. नीलेश राॅय, एकता श्रीवास्तव, नीलकंठ नापित,राधाकृष्ण शुक्ला, घनश्याम सेन, डाॅ.डी.पी.राॅय, लवली सिंह, नाहिद उस्मानी प्रमुख रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए Faculty व students ने अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद एंकर्स रितु, कोकिल, पवन, दीक्षा, अल्का, खुश्बू, प्रिया, रोशनी, कीर्ति, अभिलेश, स्नेहा मनीषा ने अलग अलग अंदाज में Party host की। Game के लिए डिस्पोजल Game,chair Race,वैलून वैली Game की खास अंदाज में खेल प्रस्तुति से सभागार हॅसकर लोटपोट हुआ। कार्ति जडिया की नृत्य प्रस्तुति ने महफिल को चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर लाकर खडा किया।सुभम,संदीप,विकास,कीर्ति,वर्षा ने Teachers पर केन्द्रित नाटक मंच पर खेला जिसे सभी ने खूब सराहा। miss freshers कीर्ति और Mr. freshers विकास ख्शीयों के समंदर में गोता लगाने लगे जब उनके नाम का Announcement हुआ। उन्हें खास होने का एहसास उनके senior ने किया और सभी को गुड लक दिया।

 

Hits: 2250
0

b2ap3_thumbnail_cambridge_20191021-065509_1.JPGb2ap3_thumbnail_cambridge11_20191021-065512_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में "@Cambridge_English_Assessment Seminar" के दौरान वि.वि. के प्रथम वर्ष विभिन्न संकाय के 1000 हजार से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे। Seminar के दौरान Cambridge English Assessment examiner प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि यह समस्त professional course Cambridge English से संबद्व है जो विद्यार्थियों की soft skills को शार्प करने के साथ उन्हें Industry oriented भी बनाऐंगीं। global certificate National और International मान्यता प्राप्त Course है Course के Coordinator वि.वि. में कार्यरत रजनीश तिवारी, साॅई प्रताप सिंह और प्राची मिश्रा हैं। रजनीश तिवारी और साॅई प्रताप सिंह Cambridge English Assessment Course के certificate trainer हैं और वि.वि. में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए यह जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम म.प्र. private University regulatory commission के निर्देशानुसार आयोजित किया गया जिसमें कई अन्य global Academic जानकारियाॅ प्रदान की गई। 

Hits: 1432
0

b2ap3_thumbnail_ffffod_20191018-061500_1.JPGb2ap3_thumbnail_fffood_20191018-061502_1.JPGb2ap3_thumbnail_fod1_20191018-061506_1.JPGb2ap3_thumbnail_food1_20191018-061506_1.JPG

खाद्य प्रौद्योगकी विभाग में 2 दिवसीय विभाग्यी खाद्य प्रौद्योगिकी एवम सुरक्षा के सन्दर्भ में ४ बड़े आयोजन हुए जिसमें वाद विवाद ए Poster Presentation अचिंतित भासन और प्रस्नौत्री शामिल रहे जिसमें विभाग के चयनित ५५ प्रतिभागियों ने भाग लियाद्य जिसका आयोजन बी टेक ५ सेमेस्टर के छात्रों ने कियाद्य कर्यक्रम का संचालन लेबा रहमान और अनूप पटेल ने अपने सहपाठी सचिन भूपेंद्र अंतरा केशव प्रकल्प आदि के साथ कियाद्य १६ अक्टूबर विश्वय खाद्य दिवस के दिन सभी प्रतिस्प्रदाओ में प्रथम स्थान वाले छात्र वाद विवाद. विनायक A Poster Presentation. जान्हवी अचिंतित भासन. अमन सिंह और प्रस्नौत्री. सनत कुमार रहे साथ ही Freshers Party का आयोजन बी टेक ३ सेमस्टर के छात्रों ने किया जिसमें मुख्या अतिथि Dr. आर एस पाठक जी Faculty अध्यक्ष शामिल रहेद्य इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे छात्र प्रत्युष अल्विन वैशाली मैत्री शैली दीनिया सवेंद्र आदि रहे उप्रुक्त कार्यक्रम में Freshers  हरीश हिमानी पायल अनिरुध सूरज और सोमी पाण्डेय को समानित किया गयाद्य इस 2 दिवसीय कार्यकम का संचालन एवं मार्गदर्शन राजेश मिश्रा ;विभाग अध्यक्षद्ध और वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा संपन हुआद्य Dr. आर एस पाठकए Faculty अध्यक्ष ने छात्रों के अति उतम मेहनत और उत्साह की प्रशंशा की कार्यक्रम में खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक विकास सिंह देवेन्द्र पाण्डेय शक्ति सिंह शिव बिलास प्रफुल्ल गौतम और भी शामिल रहे    

Hits: 1459
0

b2ap3_thumbnail_vyakhh.JPGb2ap3_thumbnail_vyakhyan2.JPGb2ap3_thumbnail_vyakkkk.JPGb2ap3_thumbnail_vyakhyan.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय में "It's Agriculture Time to shine, Futuristic View in Nutrition,Forming" विथ प्रिसिजन, विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि वख्यान के लिए आए डाॅ.अमित कुमार त्रिपाठी ने indo life super specialist के द्वारा आयोजित विषय पर कृषि एवं कृषकों के लिए खेती के भविष्य तथा खेती के Digitalization से रोजगार बढेगा,जिससे पोषक तत्व और पौधों की बीमारी आदि की जानकारी पहले ही हो जाती है इस पर भी उन्होंने जानकारी दी। विकसित राष्ट्रों की खेती पद्वति जिसमें अमेरिका, जापान, इजरायल आदि राष्ट्र विकसित रुप से खेती कर रहे हैं और लाभ भी अर्जित कर रहे हैं और भारत की परम्परागत खेती की तुलनात्मक चर्चा भी हुई उन्होंने बताया कि असंतुलित पोषक तत्वों के उपयोग से हमारे सामने कइ्र्र चुनौतियाॅ खडी हो गई हैं जैसे उत्पादकता में कमी, फसलों में बीमारियाॅ और फसली व्याधियों में वृद्वि तथा भूमि में उर्वरता में कमीं आना आदि के साथ खेती की लागत भी बढ रही है जनसंख्या वृद्वि के साथ खेती की जोत भी घटती जा रही है। भारतवर्ष के प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार खेली को लाभ का धंधा बनाने की पहल की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ.के.आर.मौर्या,डाॅ.नीरज वर्मा कार्यक्रम के आयोजक डाॅ.बीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के साथ एग्रीकल्चर संकाय के सभी faculty औा छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। डाॅ.अमित कुमार ने एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय की तारीु करते हुए कहा कि जो सुविधाऐं एकेएस वि.वि. विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रदान कर रहा है वह सचमुच शानदार है और भविष्य में एग्रीकल्चर संकाय से कई विद्यार्थी कृषि वैज्ञानिक बनकर वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन करेगें। 

Hits: 1569
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20191017-WA0007.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191017-WA0005.jpg

ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजन गत दिनों किया गया जहां कृषि विशेषज्ञों ने उन्नत तरीके से खेती करने किसानों को जरूरी टिप्स दिए। वहीं जिले के विभिन्न गांवों से आए प्रगतिशील किसानों द्वारा खेती से जुड़ी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सतना। ऐ के एस विश्वविद्यालय के कृषि के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों द्वारा रावे समन्वयक श्री सात्विक सहाय बिसरिया के निर्देशन में कृषक संगोष्ठी का आयोजन गत दिनों किया गया जहां कृषि विशेषज्ञों ने उन्नत तरीके से खेती करने किसानों को जरूरी टिप्स दिए। वहीं जिले के विभिन्न गांवों से आए प्रगतिशील किसानों द्वारा खेती से जुड़ी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। ऐ के एस विश्वविद्यालय सतना के निदेशक प्रोफेसर कुबेर राम मौर्य व विषय विशेषज्ञ डॉ भूमानन्द सरस्वती कृषक संगोष्ठी में पहुंचे थे। संगोष्ठी के पूर्व उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने जिले के 30 प्रगतिशील किसानों से किसानी संबंधी चर्चा की। संगोष्ठी में मौजूद किसानों ने वैज्ञानिकों से पूछा कि अधिक सर्दी बढ़ने से फसलों में पाले की शिकायत से बचने के किस तरह के उपाय किए जाएं। इस पर उन्हें बताया गया कि शीत ऋतु में बारिश होने के बाद पाले की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि इस बार मौसम अधिक ठंडा नहीं है, जो रबी की फसलों के अनुकूल है। कार्यक्रम में श्री सात्विक बिसारिया ने किसानों को गेहूं की कार्यशाला एवं जैविक खेती के बारे में बताया। किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। किसानों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर कुबेर राम मौर्य ने कहा कि सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया।किसानों को संबोधित करते हुए। निदेशक उद्यानकी डॉ भूमानन्द सरस्वती ने कृषि के साथ-साथ अन्य आर्थिक गतिविधियां संचालित करने की बात कही। मिट्टी स्वस्थ होगी तो उससे उत्पन्न पौधा भी स्वस्थ होगा इसलिए मिट्टी की जांच कराकर स्वास्थ्य कार्ड बनवाए एवं दिए गए अनुशंसा अनुरूप ही खाद एवं पोषक तत्व का उपयोग करें ताकि मिट्टी सजीव बनी रहे। श्री धीरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा किसानों को मिट्टी के गुणधर्म, रासायनिक तत्वों एवं पोषक तत्व की कमी एवं अधिकता से होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री आदित्य कुमार द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली पर चर्चा करते हुए कृषि में रसायनों के दुष्प्रभाव एवम् समय रहते इसका प्रंबधन करने की सलाह देते हुए जैविक खेती करने की सलाह दी। संगोष्ठी में ग्राम सरपंच, ग्राम समन्वयक व महिला किसानो ने भी हिस्सा लिया ।संगोष्ठी में ग्राम अटरा, मढ़ी व डम्हा के रावे के समस्त छात्र व किसान उपस्थित रहे।

Hits: 1635
0