सहिजना में ऐ के एस विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों ने कार्यक्रम समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया के मार्गदर्शन में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के डॉ भूमानन्द सरस्वती ने रासायनिक खेती की बजाय शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। किसानों को जैविक सामग्री बनाने की विधि भी बताई। संजीव कुमार सिंह ने कम खर्च में अधिक फसल लेने और एक धान के साथ अन्य धान मिलाकर खेती करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा मित्र कीटों की उपस्थिति में फसलों पर लगने वाले अन्य हानिकारक कीटों को खत्म किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक खेत में उत्तर से दक्षिण दिशा में पेड़ लगाना जरूरी है। शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने से भारत में फिर से हरित क्रांति आएगी। अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ एस एस तोमर ने कहा कि सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। रावे समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया ने कहा कि किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। संगोष्ठी में ग्राम सरपंचए ग्राम समन्वयक व महिला किसानो ने भी हिस्सा लिया ।संगोष्ठी में ग्राम सहिजना कोठार व सेेहिजना उबरी के कृषक के साथ रावे के छात्र उपस्थित रहे।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सहिजना में ऐ के एस विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों ने कार्यक्रम समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया के मार्गदर्शन में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के डॉ भूमानन्द सरस्वती ने रासायनिक खेती की बजाय शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। किसानों को जैविक सामग्री बनाने की विधि भी बताई। संजीव कुमार सिंह ने कम खर्च में अधिक फसल लेने और एक धान के साथ अन्य धान मिलाकर खेती करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा मित्र कीटों की उपस्थिति में फसलों पर लगने वाले अन्य हानिकारक कीटों को खत्म किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक खेत में उत्तर से दक्षिण दिशा में पेड़ लगाना जरूरी है। शाश्वत यौगिक व जैविक खेती अपनाने से भारत में फिर से हरित क्रांति आएगी। अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ एस एस तोमर ने कहा कि सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। रावे समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया ने कहा कि किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकि अपनाने का आव्हान किया। संगोष्ठी में ग्राम सरपंच, ग्राम समन्वयक व महिला किसानो ने भी हिस्सा लिया ।संगोष्ठी में ग्राम सहिजना कोठार व सेेहिजना उबरी के कृषक के साथ रावे के छात्र उपस्थित रहे।
एकेएस वि.वि. सतना के Electricals इंजी. संकाय में English, पंजाबी, देशी मिक्स, राजस्थानी नृत्य, गीतों और संगीत पर राॅकिंग performance, लाजवाब संगीतमयी, सुरमई, शानदार, कल्पना से परे अकल्पनीय और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी Freshers party मनाई गई। Electricals विभाग के juniors और seniors की उपस्थिति में संपन्न हुआ यह खास मौका। सभागार में विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, के मार्गदर्शन में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। जिसमें वि.वि. के engineering डीन प्रो. जी.के.प्रधान, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव ,रमा शुक्ला,इंजी.डी.सी.शर्मा प्रमुख रहे। अतिथियों का स्वागत चंदन टीका ओर रोली के साथ पुष्पगुच्छ देकर करते हु Faculty का तहेदिल से स्वागत हुआ। students ने अपना बहुमूल्य समय देने और आशीर्वचनों के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद Anchor ने गणेश वंदना के लिए आवाज दी गणेश वंदना की खास प्रस्तुति से सभागार भक्ति और आध्यात्म में डूब गया। नृत्य और गीतों ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर किया। अगली कडी में face Penting में अभिशेक महतो,अभिशेक शुक्ला और शिवम त्रिपाठी को विजेता घोषित किया गया दिया सजाओं प्रतियोगिता में अभिशेख शुक्ला अव्वल रहे। मिले पारितोषिक और अपनी कला के प्रदर्शन से विजेता मंच पर छा गए। party के miss freshers निधि, Mr.freshers अच्युत रहे उन्हं crown पहनाकर Gift देकर सम्मानित किया गया। सभी ने समवेत तालियों की गडगडाहट से खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। juniors का Seniors से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें और सलाह भी मिली। इस मौके पर electricals engineering संकाय के समस्त Faculty ओर छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Basic Science और Food Tech विभाग के 31 विद्यार्थियों ने आयोजित Events में participates करते हुए आइसर भोपाल में आयोजित 4 दिवसीय Regulatory tech fest (17-20 अक्टूबर 2019) मं शानदार प्रदर्शन किया। regulatory tech Fest का शाब्दिक अर्थ Black Hole के केन्द्र में उपस्थित गुरुत्वाकर्षण को समझाना है। इस तरह के tech fest छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान बढाते हैं एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों ने regulatory के डोमिनो effect, थिसिस इन मिनट model making, Petri-Dix Picasso, bad and hawk hypothesis, regulatory quiz, curve boll में हिस्सा लिया। डोमिनो effect physics के नियमों के आधार पर आसान तरीकों को समझाते हैं। event में basic science और food tech की कुल 2 टीमों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी। एकेएस की टीम ने लगातार चैथी बार प्रथम एवं तृतीय स्थान अपने नाम किया, इनके मार्गदर्शक साकेत कुमार एवं एम.एससी.physics के छात्र फिरदौस सिद्दीकी रहे। इन्हें तृतीय, द्वितीय एवं प्रथम इनाम इस event में मिल चुके हैं चैथी बार उन्हें दो इनाम डीजल इंजन की टीम जिनके सदस्य प्रकाश चतुर्वेदी (कैप्टन), रवि सोनी, लवकुश, अक्षय, अभिषेक सोनी एवं अभिषेक वर्मा रहे एवं तृतीय स्थान इको फ्रैण्डली इंजन जिनके सदस्य -सौरभ (कैप्टन), सचिन, दुर्गेश, ओमप्रकाश, भूपेन्द्र, शिवम एवं विनीत सिंह थे। thesis इन मिनट event में research scholar को अपनी 500 पेज के काम के 5 मिनट में बताना है। research scholar वीरेन्द्र पाण्डेय को पहला स्थान,model making event में basic science की तीन टीमों ने भाग लिया जिनमें पहली टीम-सिवांक सिंह, शिवाली, शिवानी सिंह, संजना एवं सुकन्या जिनके model की theme space weather and इस effect on अर्थ थी। अंजली, साक्षी एवं शैलेन्द्र पटेल जिनके इको फ्रैण्डली सिटी माडल की थीेम आइसर भोपाल की कोर कमेटी ने ideal model का दर्जा दिया model making की तीसरी टीम aptical communication के मार्गदर्शक डाॅ. ओ.पी. त्रिपाठी एवं साकेत कुमार के मार्गदर्शन में अखिलेश तिवारी एवं मनीष शाहो को प्रथम पुरस्कार मिला ये उपकरण space की कई गुत्थियों को सुलझाने तथा defense के कई single को light Web की सहायता से प्रेषित करने के उपयोग में आ सकता है इसे विश्वविद्यालय के भौतिकीय विभाग में ही बनाया गया है। bad and hawk hypothesis में food tech के अनुरुद्ध, सचिन, विनीता, अंजली ने वीरेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में चैथा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, आर.एस. त्रिपाठी, डीन basic science प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय, डाॅ. ओमकार प्रसाद त्रिपाठी, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. सुधा अग्रवाल ने छात्रों की इस विशेष उपलब्धि पर बधाई दी है।
एकेएस वि. वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और Safe-Express के प्रतिनिधि ने Memorandum of understanding paper पर हस्ताक्षर करते हुए खुशी जाहिर की और "@MOU" एक दूसरे को हस्तांतरित किए। उच्च शिक्षा का संस्थान safe Educate booming Private limited जों सेफ एक्सप्रेस से संबद्व है यह Logistic और supply chain management का अव्वल नाम है Memorandum of understanding के प्रावधानों पर बात करते हुए Management विभागाध्यक्ष और coordinator डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने बताया कि इस MOU से वि.वि. और safe Educate booming Private limited, Logistic और supply chain management joint एमबीए के साथ कई certificate course प्रारंभ करेगें जो पूर्णतः job oriented होगें course में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 2000 हजार घंटे की Practical job Training भी प्रदान की जाएगी जो students को विभिन्न job prospectors से परिचित कराएगी। इससे वि.वि. के दूसरे संकाय भी लाभान्वित होगें "MOU" के बाद विभिन्न विषयों पर international और national level के seminar और conference भी आयोजित किए जाऐगें जिसमें विशिष्टजन ओर प्रबुद्वजन शामिल होंगें। इस बात की जानकारी Management विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी ने दी है।