एकेएस वि.वि. के Department Of Chemistry संकाय में धमाकेदार Fresher party तालियों की गडगडाहट के बीच Miss और Mr. fresher का चयन-रंग बिरंगेे परिधानों में छाई इंद्रधनुषी छटा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1271
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
खूब हुआ गानों का मैशअप मस्तीे, मजाक, दोस्तो का साथ रहा तभी बजा याद आ रहा है नगमा ,खूबसूरत freshers Party परिचय Party में सब खूब मिले ,मौका भी था और दस्तूर भी, एकेएस वि.वि. के Department of chemistry संकाय में धमाकेदार freshers party । fresher party में विविध कलाओं का प्रदर्शन किया गय अलग और जुदा रंग नजर आए। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन Seniors ने Juniors के लिए किया। जिसमे वि.वि. के चेयरमैन अनंत सोनी ने विद्यार्थियों के बीच पहॅुचकर उनका मार्गदर्शन किया उन्हे भविष्य की राह दिखाई, उनका उत्साहवध किया। उनकी उपस्थिति से वि.वि. के एमएससी Chemistry के विद्यार्थी अतिप्रसन्न रहे। अतिथियों को रोली चंदन का टीका लगाकर स्वागत गीत गाया गया। अतिथियों का स्वागत गीत संगीत से किया गया और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन करते हुए उन्हे तहेदिल से शुक्रिया कहा गया। दिलकश अैोर बेहद संजीदा रंगों से सजी Fresher Party जुदा अंदाज में पेश की गई जिसमें नैनों में बदरा छाए की खुशनुमा प्रस्तुति से सभागार झूम-झूम गया Games के धमाल के साथ कुर्सी दौड और अन्य games आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम का आगाज हुआ सरस्वती बंदना से और यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में मिमिक्री, पोयट्री के साथ जलवेदार पंजाबी, राजस्थानी, मिक्स सांग्स, माइम, इंग्लिश सांग्स ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वि.वि. के Department of Chemistry संकाय की धमाकेदार Fresher Party में Mr. fresher रामकृष्ण और Miss fresher दीपांजलि का चयन हुआ और Mr. इवनिंग मकशूद और Miss इवनिंग अमीशा के लिए उपस्थित विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से उनको विशेष होने का एहसास करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी Senior और Junior का परिचय हुआ और Junior ने अपने Senior का तहेदिल से बेहतरीन fresher party परिचय party और स्वागत पार्टी के अरेजमेंट के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्राध्यापकों के साथ अन्य विशिष्टजन वि.वि. के प्रोचांसलर ओर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.आरएन.त्रिपाठी,डाॅ.दिनेश मिश्रा,डा..समित कुमार,कान्हा सिंह तिवारी,नाहिद उस्मानी,सुषमा सिंह,दिनेश बाल्मीकि,सुंदरम और सिद्वार्थ के साथ एमएससी तृतीय सेमेस्टर के Senior और प्रथम वर्ष के Juniors और अन्य Senior उपस्थित रहे।