• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_yuva2.JPGb2ap3_thumbnail_yuva1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना की कला दीर्घा से मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव तक अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाने के साथ  वि.वि. की टीम ने खूब वाहवाही बटोरी। 18 से 22 दिसंबर तक हुए आयोजन में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। स्किट के माध्यम से प्याज की बढती कीमतों पर एक हास्य प्रदश्रन को जिसने भी देखा वह मुस्कुराए विना न रह सका। एकांकी में गुरु शिष्य परम्परा के संबंध में नाटक गुरुदक्षिणा का मंचन किया गया जिसमें परंपराओं पर बहती कहानी ने बहुत कुछ समझाया।ललित कला में कोलाज पेंटिंग,रंगोली इत्यादि में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। लोकनृत्य की विधा में राईनृत्य ने बेहतर प्रदर्शन करके खूब वाहवाही बटोरी। समूह गान प्रतियोगिता में देशभक्ति गीत नौजवानों के साथ लोकगीत का गायन किया गया। फाॅक आर्केस्ट्रा की प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के लोक संगम जय जोहार ने बघेली लोकधुन के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।इस प्रतियोगिता में होके आर्केष्ट्रा द्वारा वि.वि. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेंहदी में अश्मिता तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वेस्टर्न सोलो सिंगिंग में प्रियांशी नायडू ने पाॅचवाॅ स्थान प्रप्त किया। फाॅक आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति में डाॅ.दीपक मिश्रा,सविता दाहिया का और प्रमोद शर्मा,उमेश बर्मन,सुधांसु पाण्डेय,शैलेन्द्र कुमार और नीरु सिंह का योगदान उल्लेखनीय रहा। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता पर वि.वि.में कार्यक्रम आयोजित करके सभी कलाकारें और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और बैज प्रदान किया गया वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुए उनकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।    

Hits: 1551
0

b2ap3_thumbnail_campus3-1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के Electrical संकाय और Mechanical संकाय के विद्यार्थी ल्यूकास यूके और टीवी सुंदरम Iyengar & Sons India के द्वारा आयोजित Campus में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल छात्रों की विषय पर पकड,विश्लेषणात्मक योग्यता Communicative English की परख कंपनी के HR द्वारा की गई। लिखित परीक्षा और Group Discussion के साथ Personal Interview, संवाद की कला, निर्णय लेने की दक्षता, आपसी बातचीत और अन्य Soft Skills परखी गई। एकेएस वि.वि. के Training और Placement विभाग ने बताया कि Campus के आयोजन और इसमें चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल हरियाणा होगा। चयनित विद्यार्थियों में शुभम,उमाशंकर,अंकुश,विनय,हिमांशु,अमित,विपिन,विकास,उपेन्द्र,मोहित,रोहन,प्रशून,विकास,अमर,आलोक,प्रकाश,कृष्णा,चंद्रदेव,शिवा,प्रदीप,ओमप्रकाश,अनुज,मुकुल,प्रियराज,अंकित,उदय सभी मैकेनिकल और शिवेन्द्र, अजीत, लल्लूलाल, शुभम, आर्यन, सचिन, शिवम सभी Electrical संकाय शामिल है। इनके Enternship और operating ships training के लिए चयनित होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी Mechanical विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव और Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।    

    

Hits: 1486
0

b2ap3_thumbnail_cricket_20191226-073551_1.jpgb2ap3_thumbnail_cri-2_20191226-073600_1.jpg

एकेएस वि. वि. सतना की जांबाज Cricket Team ने अपना पहला Match पाॅच विकेट से जीतकर अपने अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। क्रीडा विभाग के सुनील पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार Matt's University,रायपुर ने 117 रन 10 विकेट खोकर सत्ताइस ओवर पाॅच गेंदों में बनाया।एकेएस वि.वि. के  सीमांत मिश्रा Man Of the Match चुने गए उन्हें Man Of the Match पुरस्कार से नवाजा गया। तरुण सिंह ने सर्वाधिक 28 Run बनाए मो. फैयाज ने 24 रनो का अमूल्य योगदान दिया। सचिन पाण्डेय ने 12 गेंदों में 19 Run बनाए। Matt's University,रायपुर के खिलाफ Match में 117 रनो के Score का पीछा करते हुए एकेएस वि.वि. के जांबाजों ने तेज गति से रन बनाते हुए 7 ओवरों में ही ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज कर ली। मैच जीतने पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अगले चरण के लिए शुभकामनाऐं दी है।   

Hits: 1457
0

b2ap3_thumbnail_cs-dept_20191226-070825_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग में Advance Networking और CCNA प्रशिक्षण Workshop का आयोजन 23 से 27 दिसंबर के बीच किया जा रहा है। Workshop में रोस्ट्रिस Group बैगलौर से आए Expert अभिनय त्रिपाठी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्येश्य Advance Networking और CCNA में पूर्ण कुशलता और Industry Oriented होना है Workshop co ordinator अखिलेश बाउ के साथ इस कार्यक्रम में हरिमोहन मिश्रा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय कुमार, दीपेन्द्र शुक्ला, मानंद द्विवेदी, शंकर बेरा, बालेन्द्र गर्ग, बीरेन्द्र तिवारी, बृजेश सोनी, विनय द्विवेदी, शिवानी पटनहा आदि Faculty भी प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण में एकेएस वि.वि. व ,सतना क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों और राजीव गाॅधी काॅलेज के 50 से ज्यादा की संख्या में प्रशिक्षणार्थी सहभागिता दर्ज करवा रहे है। है। वर्कशाॅप कम्प्यूटर लैब के स्मार्ट क्लास मे आयोजित हो रही है।

Hits: 1458
0

b2ap3_thumbnail_20191217_151646_20191224-063520_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151648_20191224-063528_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151651_20191224-063535_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151654_20191224-063542_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151711_20191224-063548_1.jpgb2ap3_thumbnail_20191217_151715_20191224-063555_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के CS विभाग में एकदिवसीय Workshop का आयोजन किया गया जिसमें एकेएस वि.वि. व राजीव गाॅधी काॅलेज के शिक्षकों ओर Students ने सहभागिता दज्र कराई। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. IIT Mumbai का Remote Center है। यह Workshop IIT Mumbai के द्वारा पं.मदनमोहन मालवीय National Mission के अंतर्गत आयोजित की गई। समस्त workshop Lab में Smart Class मे आयोजित हुई। समस्त Workshop के co-ordinator अखिलेश बाउ और इस Workshop के co-ordinator लोकेन्द्र गौर रहे। वर्कशाॅप में R Language में R.Frame,R.Studio,R Script,ggplot,और Data Mapping पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। Workshop में राजीव गॅाधी काॅलेज के डायरेक्टर एल.एन.सोनी ओर प्राचार्य रुपेश जायसवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

Hits: 2179
0