एकेएस वि.वि. सतना की छात्रा धर्मवती का कैम्पस चयन
इनमोविदू टेक में बतौर बिजनेस डेव्हलपमेंट इंटर्न करेंगें कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजीज के बी.टेक.सीएसई संकाय की छात्रा धर्मवती सिंह को मोविदू टेक में चयन का मौका मिला है। उन्हें बतौर बिजनेस डेव्हलपमेंट इंटर्न कार्य करना होगा। कंपनी के एचआर ने बताया कि यह वन स्टाॅप प्लेटफार्म है जो स्क्ल्डि और ट्रेन्ड इंटर्न के साथ फ्रेसर्स के लिए भी कार्य करता है स्ट्रेटेजिक टेलेन्ट आॅव्ज्ेाक्टिव के साथ यूनिक प्रोजेक्ट माॅडल कंपनी की पहचान है। धर्मवती सिंह ने मोंविदू टेक में अपने चयन का श्रेय वि.वि. के फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को दिया है। विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए बाऊ ने धर्मवती सिंह के सुखद भविष्य की कामना की है।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना के सुंदरम सैनी का कैम्पस चयन
एटोस ग्रुप में बतौर एसोसिएट इंजीनियर करेंगें कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजीज के बी.टेक.सीएसई संकाय के छात्र सुदरम सैनी को डिजिटल सर्विस ए ग्लोबल क्लाइंट बेस कंपनी एटोस इंडिया में चयन का मौका मिला है। उन्हें बतौर एसोसिएट इंजीनियर कार्य करना होगा। 1991 से स्टेटेजिक ग्लोबल डिलेवरी सेंटर फाॅर क्लाइंट फ्राम वाइड रेंज आफ इंडस्ट्री वर्टिकल में एटोस वैश्विक नाम है।डिजिटल ट्रान्सफार्मेशन सर्विस, एप्लीकेशन सर्विसेस, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिग डेटा एण्ड सायबर सिक्योरिटी के साथ हाई परफार्मेंस कम्प्यूटिंग के लिए सुंदरम का चयन हुआ है। बंेगलूरु रीजन के लिए इनका चयन सुनिश्चित हुआ है। सुंदरम ने अपने चयन का श्रेय अपने फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को दिया है। विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए बाऊ ने सुंदरम के सुखद भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. सतना के तीन छात्रों का कैम्पस चयन
ओएसथ््राी इंन्फोटेक में चयन से तीनो छात्र खुश
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजीज के तीन विद्यार्थियों सचिन कुमार द्विवेदी,जयेश कनौडिया और ईषा कौशल को कैम्पस चयन का अवसर ओएसथ्री इन्फोटेक कंपनी में मिला है उनका सेलेक्शन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के बाद किया गया है। बीटेक. सीएसई के तीनों छात्रों का सैलरी पैकेज अच्छा है इसके साथ अन्य रिम्यूनरेशन भी उन्हें कंपनी में प्रदान किए जाऐंगें।सचिन, ईशा, जयेश के चयन पर विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ और बी.टेक सीएस के फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
143 वीं रैक हासिल करके पाया अपना मुकाम
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की एग्रीकल्चर इंजी.संकाय की छात्रा नीलम दुबे को उच्च अध्ययन हेतु मौका मिलेगा उन संस्थानों में जो देश के एपेक्स संस्थानों की श्रेणी में आते हैं उन्होंने गेट एक्जाम में 193 वीं रैंक हासिल की है । एग्रीकल्चर इंजी.विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष दिया है।
एकेएसयू के बेसिक साइंस फैकल्टी डाॅ.शैलेन्द्र का अतिथि व्याख्यान
सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय चकरमा, वाराणसी में छात्रों से संवाद
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ बेसिक साइंस विभाग के कैमेस्ट्री फैकल्टी डाॅ.शैलेन्द्र यादव ने महात्मा गाॅधी काशी विद्यापीठ से संबद्व सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय चकरमा, वाराणसी में छात्रों से आर्गेनिक कम्पाउंड के गुणधर्मो पर संवाद किया उनके व्याख्यान का विषय आइडेन्टीफिकेशन आफ आर्गेनिक कम्पाउंड बाय स्प्क्ट्रल टेक्नीक रहा उन्होने बताया कि मूलतः विकिरण एवं पदार्थ के बीच अंतरक्रिया के अध्ययन को स्पेक्ट्रमिकी कहा जाता है वस्तुतः इस संदर्भ में दृष्य प्रकाश का किसी प्रिज्म से गुजरने पर अलग अलग आवृत्तियों का अलग अलग रास्ते पर जाना ही स्पेक्ट्रोस्कोपी कहलाता है। गेस्ट लेक्चर के बाद उन्होंने विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल जानकारी भी दी उनकी जिज्ञासा सुलझाई और उन्हें तर्कसम्मत ढंग से आर्गेनिक कंपाउंड की पहचान, स्पेक्ट्रल तकनीक की कार्यविधि और उसके अनुप्रयोगों से परिचित कराया।