एकेएस वि. वि. सतना के Pharmacy संकाय के विद्यार्थी लब्धप्रतिष्ठित Pharmacy Company Zest Pharma के द्वारा आयोजित Campus में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल छात्रों को सर्वप्रथम Company के HR Manager ने Company की समस्त जानकारियाॅ और कार्यस्थलों के साथ उपलब्धियाॅ PPT के माध्यम से प्रदान की। Placement विभाग ने बताया कि Pharma Campus के आयोजन और इसमें चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल इंदौर म.प्र. होगा। चयनित विद्यार्थियों में अभिषंक सोनी, गौरव अरोरा, आशीष गुप्ता, सचिन सिंह, शरद द्विवेदी, आरती कुशवाहा, प्राची सेन, रीतू सिंह, निहाल कुमार दाहिया, शुभम यादव, शुभम द्विवेदी का चयन Medical Representative पद पर दो लाख बीस हजार Salary पर और Product Manager पद पर 3 लाख पर एनम पर प्रतिमा मिश्रा, नेहा गौतम, अंजना गुप्ता,संतोष कुमार,शुभंगी यादव का चयन किया गया है। इन्हं ढाई लाख पर एनम Salary प्रदान की जाएगी। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी Agriculture संकाय के समस्त Dean,Director और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन प्राप्त करने के लिए शुभकामनाऐं दी है।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि. वि. सतना के विवेकानंद सभागार में माॅ दुर्गा हायरसेकेन्डरी स्कूल,सेमरिया और आर.पीएस.हायर सेकेन्डरी स्कूल,बाबूपुर के 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग के लिए Visit की। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए Carrie Counseling Seminar का आयोजन किया गया जिसमें OSD प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने वि.वि. की स्थापना उसके कार्यक्षेत्र और उसकी विस्तारित जानकारी प्रदान की। उन्होंने एकेएस वि.वि. की राजीव गाॅधी काॅलेज की 1996 में स्थापना से एकेएस वि.वि. की 2011 में स्थापना तक के सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला। Bio Tech विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे ने बताया कि एकेएस वि.वि. के किस पाठ्यक्रम को करने के बाद आप किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं विभिन्न क्षेत्रों में Salary क्या हो सकती है भविष्य में रोजगार की संभावनाऐं किन-किन क्षेत्रों में बेहतर हैं अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें इसी के साथ Carrie से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित Students को दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को वि.वि. के Industry Oriented syllabus, उचित मूल्यांकन प्रणाली, Practical Training पर जोर, समय पर परीक्षा-समय पर परिणाम, कई उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ Memorandum of Understanding IIt, IIM,NIT और स्थापित वि.वि. से वरिष्ठ और योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन, अध्ययन, अध्यापन की नवीनतम तकनीक Webinar का प्रयोग,विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकासपर विशेष ध्यान पर भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Mining इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, Cement Technology,Food Technology, Agriculture, Biotechnology,Bachelor Of Design के साथ Training और Placement के साथ Annual Cultural Fest स्पंदन की भी झलकियाॅ दिखाई गई जिसमें विविधता के साथ एकता का दर्शन हुआ। वि.वि. के शिक्षकों और विद्यार्थियों के विदेशों में हुए Educational Tour जिसमें अमेरिका, इजरायल, हांगकांग, चीन, मलेशिया, थायलैण्ड और इंडोनेशिया के टूर पर जानकारी दी गई। Attractive Scholarship, Campus Placement faculties, Hostel faculties और Educational Loan पर भी बृहद जानकारी प्रदान की गई। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,मार्केटिंग प्रमुख अविनाश मिश्रा, समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपने ज्ञानार्जन के लिए वि.वि. आने के लिए बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी है और उनके साथ आए शिक्षकों का आभार मार्केटिंग विभागाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने किया।
एकेएस वि. वि. सतना के बी.काॅम. फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी सुयश अग्रवाल ने University Of कैम्ब्रिज, London के English certificates कार्यक्रम में भाग लेकर उसमें अव्वल स्थान हासिल करते हुए वि.वि. और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना University Of कैम्ब्रिज,London वर्ष-2019 से TATA consultancy services के Association में कार्य कर रहा है जिसमें English certificates से विद्यार्थी Certified हो रहे है,इन्हें TATA consultancy services द्वारा Job भी Offer की जाएगी। सुयस के अलावा दो विद्यार्थी हर्ष चैरसिया,बीबीए और प्रतीक कुमार डे,बीबीए है जिन्होंने यह Course certificates प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपमि प्रो.पारितोष के बनिक के साथ समूचे वि.वि. परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे भविय की शुभकामानाऐं दीं हैं।
एकेएस वि. वि. सतना के सभागार में सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत वि.वि. के NNS विंग के तत्वावधान में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सतना एसपी रियाज इकबाल ने खचाखच भरे सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की उर्जा सकारात्मक दिशा में जाए अैार यह कॅरियर के साथ रचनात्मक दिशा में आगे बढे तो विकास के रास्ते खुलते हैं। उन्होने अपने चिरिपरिचित अंदाज में युवाओं से विशेष संवाद किया और युवाओं को सकारात्मक रहकर विकास करने की पे्ररणा दी जब बाज निकली तों एस पी सतना ने अपनी शिक्षा दीक्षा और कॅरियर पर भी चर्चा की जो काॅफी रोचक रही। उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम में लाल बत्ती नामक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें ट्रैफिक जागरुकता पर बातचीत की गई। इस मौके पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सडक सुरक्षा सप्ताह की विषयवार जानकारी दी। कार्यक्रम में सतना एस.पी.रियाज इकबाल, डीएसपी यातायात, हिमाली सोनी, यातायात प्रभारी वर्षा सोनकर,एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, अेाएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, के साथ समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा। एकेएस वि.वि. सतना के एनएसएस प्रभारी और कार्यक्रम समन्वयक महेन्द्र कुमार तिवारी रहे जबकि सहयोग कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.दीपक मिश्रा का रहा।
उल्लेखलीय है कि सडक सुरक्षा सप्ताह 13 से 19 जनवरी तक चलाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में एकेएस वि. वि. सतना के विद्यार्थी 31वें सडक सुरक्षा यात्रा में शामिल हुए। थाना यातायात, सतना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सडक सुरक्षा पर व्यापक और गहन जानकारी के साथ Traffic नियमों की भी जानकारी प्रदान की गई। सडक सुरक्षा सप्ताह के मौके पर सडक सुरक्षा और Traffic नियम से संबंधित तख्तियों पर स्लोगन लिखे हुए थे। बाइक रैली को पुलिस परेड ग्राउंड से एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सिविल लाइन चैक,धवारी चैक,कोतवाली चैक स्टेशन रोड,सर्किट हाउस, Bus Stand और सेमरिया चैक से होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने आम जन को यातायात नियमों की जानकारी वाले चित्रों के साथ यातायात के नियमों का पालन न करने,शराब पीकर वाहन चलाने एवं उसके होने वाले परिणामों पर भी ध्यान खींचा। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के 25 से ज्यादा छात्र शामिल हुए। यातायात पुलिस विभाग के साथ समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा। इस यात्रा में एकेएस वि.वि. सतना के एनएसएस प्रभारी और कार्यक्रम समन्वयक महेन्द्र कुमार तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.दीपक मिश्रा के साथ विद्यार्थी शामिल रहे।मौके पर सुरक्षित यातायात का संदेश दिया गया।