एकेएस वि.वि. में आयोजित हुआ सडक सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम-राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्यक्रम-Career और Self Development के लिए युवा साथी हों जागरुक-रियाज इकबाल,एस.पी.सतना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1346
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के सभागार में सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत वि.वि. के NNS विंग के तत्वावधान में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सतना एसपी रियाज इकबाल ने खचाखच भरे सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की उर्जा सकारात्मक दिशा में जाए अैार यह कॅरियर के साथ रचनात्मक दिशा में आगे बढे तो विकास के रास्ते खुलते हैं। उन्होने अपने चिरिपरिचित अंदाज में युवाओं से विशेष संवाद किया और युवाओं को सकारात्मक रहकर विकास करने की पे्ररणा दी जब बाज निकली तों एस पी सतना ने अपनी शिक्षा दीक्षा और कॅरियर पर भी चर्चा की जो काॅफी रोचक रही। उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम में लाल बत्ती नामक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें ट्रैफिक जागरुकता पर बातचीत की गई। इस मौके पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सडक सुरक्षा सप्ताह की विषयवार जानकारी दी। कार्यक्रम में सतना एस.पी.रियाज इकबाल, डीएसपी यातायात, हिमाली सोनी, यातायात प्रभारी वर्षा सोनकर,एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, अेाएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, के साथ समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा। एकेएस वि.वि. सतना के एनएसएस प्रभारी और कार्यक्रम समन्वयक महेन्द्र कुमार तिवारी रहे जबकि सहयोग कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.दीपक मिश्रा का रहा।