• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_gd5.JPGb2ap3_thumbnail_gd4_20200129-070006_1.JPGb2ap3_thumbnail_gd1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के विशाल प्रांगण में आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा वि.वि. के कुलाणिपति ने फहराया उन्होंने इसके गौरवपूर्ण क्षणों को याद किया और कहा कि हम सब का दायित्व है कि हमें जो विरासत मिली है उसका सम्मान करें और देशपे्रम की भावना हर पल अपने दिल में रखें जिससे हमारा गणतंत्र और मजबूत हो। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्धन के साथ समूचा वि.वि. परिवार उपस्थित रहा। 

Hits: 1476
0

b2ap3_thumbnail_councilling_20200127-065935_1.JPGb2ap3_thumbnail_counc1_20200127-065936_1.JPGb2ap3_thumbnail_cou1_20200127-065936_1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के स्वामी विवेकानंद सभागार में Government Higher Secondary School,सोहावल के 30 विद्यार्थियों ने निःशुल्क Carrier Counseling के लिए विजिट की। दसवीं के विद्यार्थियों के लिए Diploma Special Carrier Counseling Seminar का आयोजन किया गया जिसमें सीएस विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश बाउ ने एकेएस वि.वि. की राजीव गाॅधी काॅलेज से एकेएस वि.वि. तक के सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों में संचालित किस पाठ्यक्रम को करने के बाद विद्यार्थी किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं विभिन्न क्षेत्रों में Salary क्या हो सकती है भविष्य में रोजगार की संभावनाऐं किन-किन क्षेत्रों में बेहतर हैं अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें इसी के साथ Carrier से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित Students को दिया। Faculty मदन मोहन मिश्रा ने विद्यार्थियों को वि.वि. के Industry Oriented Syllabus, उचित मूल्यांकन प्रणाली, Practical Training पर जोर, समय पर परीक्षा-समय पर परिणाम, कई उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ Memorandum of Understanding IIT, IIM, NIT और स्थापित वि.वि. से वरिष्ठ और योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन, अध्ययन, अध्यापन की नवीनतम तकनीक Webinar का प्रयोग,विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकासपर विशेष ध्यान पर भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Mining Engineering, पर्यावरण विज्ञान, Cement Technology, Food Technology, Agriculture, Biotechnology,बैचलर Of Design के साथ Training और Placement के साथ Annual Cultural Fest स्पंदन की भी झलकियाॅ दिखाई गई जिसमें विविधता के साथ एकता का दर्शन हुआ। वि.वि. के शिक्षकों और विद्यार्थियों के विदेशों में हुए Education Tour जिसमें अमेरिका, इजरायल, हांगकांग, चीन, मलेशिया, थायलैण्ड और इंडोनेशिया के टूर पर जानकारी दी गई। Attractive Scholarship, Campus Placement Facilities,Hostel फैसिलिटी और Educational Loan पर भी बृहद जानकारी प्रदान की गई।विद्यार्थियों ने अपने प्राध्यापकों के साथ Computer Lab, IIT Cell और अन्य Blocks का निरीक्षण भी राघवेन्द्र सोनी के मार्गदर्शन में किया। इस मौके पर Government Higher secondary School, सोहावल के 30 विद्यार्थियों का मार्गदर्शन स्कूल के प्राध्यापकों गुलाब सिंह ओर रुपेश निगम ने किया और कार्यक्रम के coordinator अंकिता शर्मा और दीपेन्द्र शुक्ला रहे। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,मार्केटिंग प्रमुख अविनाश मिश्रा, समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपने ज्ञानार्जन के लिए वि.वि. आने के लिए बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी है।

Hits: 1451
0

b2ap3_thumbnail_nnncc.JPGb2ap3_thumbnail_nnnncc.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में रीवा 3 एम.पी.बटालियन के Commander अनुराग मेहरा ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.जी.पी. रिछारिया, OSD प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, LEFTINENT प्राची सिंह के साथ वि.वि. की NCC Cadet शामिल रहीं। परेड की थाप पर पूरा सभागार उत्कंठित रहा। इस मौके पर Commander अनुराग मेहरा ने कहा कि NCC व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है। 

Hits: 1489
0

b2ap3_thumbnail_IMG-4120.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-4126.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-4127.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-4128.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के बीसीए, एमसीए, बीएससी, आईटी और एमटेक के 100 से ज्यादा विद्यार्थी विनोव software के द्वारा आयोजित Campusमें शामिल हुए। इस Campus Drive में शामिल छात्रों को सर्वप्रथम Company के HR Manager ने समस्त जानकारियाॅ PPT के माध्यम से प्रदान की। Quality Control पद पर चयनित विद्यार्थियों में यश कोटवानी, रितेष कोटवानी, सौरव शाह और आरुषी श्रीवास्तव को दो लाख आठ हजार पर एनम सेलरी प्रदान की जाएगी। वहीं Software Developer पद पर चयनित विद्यार्थियों सुशील,चित्रांश श्रीवास्तव,शानू शहू को को दो लाख दस हजार का Salary package Offer किया जा रहा है। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी  संकाय के समस्त Dean,Directors और Faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयनित होकर कार्यअवसर प्राप्त करने के लिए शुभकामनाऐं दी है। Placement विभाग ने बताया कि Campus के आयोजन और इसमें चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल नोयडा होगा।   

Hits: 1431
0

b2ap3_thumbnail_lecture2.JPGb2ap3_thumbnail_lecture3_20200125-073027_1.JPG

एकेएस विण् विण् में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के Industry Knowledge को बेहतर बनाने और कार्यकुशल बनाने हेतु Industrial Interaction आयोजित होते हैं इसी कडी में  Faculty Of Civil Engineer  विभागाध्यक्ष विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में विनय चैरसिया technical Manager Ultra tech Cement Limited ने Industrial Interaction के दौरान Civil Engineer के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें नवीन Industry की जरुरतों और उन्हें पूर्ण करने के लिए किए जाने वाले कार्यो से अवगत कराया। Building Material पर चर्चा करते हुए उन्होंने Cement And Steel की Property प्रयोग और Test के साथ Field Knowledge भी दिया। सभागार में Civil Engineer के 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 

Hits: 1453
0