एकेएस वि. वि. सतना के विशाल प्रांगण में वि.वि. के दिसंबर 2018 परीक्षा में शामिल 375 विद्यार्थियों के लिए तेरह लाख पंद्रह हजार आठ सौ रु. का वितरण chancellor Scholar का वितरण किया गया। सुयश मिश्रा बी.टेक. Mining प्रथम सेमेस्टर को 9.52 CGPA पर 30000 हजार रुपये की सर्वाधिक Scholarship मिली जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अंकित सिंह,बी.टेक.Mining प्रथम सेमेस्टर को 9.48 CGPA पर और श्रिया तिवारी बी.टेक.एग्री. 8.52 CGPA पर Students के लिए निर्धारित Minimum 7 CGPA और 80 प्रतिशत Attendance पर आधारित विद्यार्थियों का चयन किया गया। कुलाधिपति Club में शामिल हुए विद्यार्थी प्रफुल्लित रहे और करतल घ्वनि पर सभी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों ने कहा कि chancellor Scholarship पाने के बाद प्रफुल्लित विद्यार्थियों ने कहा कि इससे हमें नया विश्वास और उर्जा मिली है और हमारे परिजन भी खुश हैं। chancellor Scholarship का भव्य वितरण कार्यक्रम केन्द्रीय सभागार में आयोजित किया गया जिसमें कुल 375 विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरुप चेक प्रदान किए गए। इस मौके पर वि.वि. के कुलाणिपति ने कहा कि जब विद्यार्थियों के चेहरे की खुशी chancellor Scholarship मिलने पर देखता हूॅ तों बडा हर्ष होता है। उन्होंने chancellor Scholarship के गौरवपूर्ण क्षणों को याद किया और कहा कि विद्यार्थी भारत का भविष्य है। हम सब का दायित्व है कि इन्हे आगे बढाऐं और उन्हें प्रोत्साहित करें। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्ध,डाॅ.जी.के.प्रधान, के साथ समूचा वि.वि. परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम आयोजन में आर.के.गुप्ता,रजनीश सोनी,प्रेमलता सोनी,दिव्या पाण्डेय की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि. वि. सतना के Management संकाय के विभागाध्यक्ष द्वारा लिखित पुस्तक "The Principle Of Management Volume-2" Aditya publication नें प्रकाशित की है। पुस्तक में एमबीए, बीबीए, बीकाॅम, बीटेक और वर्किग प्रोफेशनल्स के लिए प्रचुर पठनीय सामग्री उपलब्ध है। पुस्तक का विमोचन समारोहपूर्वक एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी, प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.जी.के.प्रधान और वि.वि. के विशिष्टजनों और विद्यार्थियों के बीच किया गया सभी ने करतल ध्वनि से डाॅ.मुखर्जी को बधाई दी है। उपस्थित सभी अतिथियों ने डाॅ.कौशिक मुखर्जी के प्रयासों की सराहना करते हुए पुस्तक की सफलता की कामना की है। विभागाध्यक्ष Management डाॅ. कौशिक मुखर्जी को Management विभाग के Faculty डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रियंका शर्मा, विकास साहा, सच्चिदानंद, प्रकाश सेन, चंदन सिंह, प्रमोद शर्मा, शीनू शुक्ला के साथ समस्त Management संकाय एमबीए और बीबीए के छात्र-छात्राओं ने भी शुभकामना दी है। पुस्तक ईकाॅमर्स पर भी उपलब्ध है। इस बात की जानकारी डाॅ.मुखर्जी ने प्रदान की है।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे एक दिवसीय शिल्प कार कौशल विकास कार्यक्रम की कार्यशाला सोमवार 28/01/2020 को आयोजित की गयी जिसमे लगभग 70 राजगीरों (मिस्त्रयों) को उच्च गुणवत्ता की निर्माण कार्य करने की Training ultratech cement के अधिकारियों और टी.सी. विभाग के डायरेक्टर के द्वारा दी गयी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा द्वारा की गयी। इनका आयोजन प्रो. जी. सी. मिश्रा डायरेक्टर Cement Technology विभाग के निर्देशन में डिपार्टमेन्ट सी.टी द्वारा किया गया ।
सतना / दिनांक 29 जनवरी 2019 को के एस विश्वविद्यालय सतना में स्थानीय खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक निदेशालय के सौजन्य से किया गया जिसमें संपूर्ण सतना जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं महाविद्यालय ने सक्रिय सहभागिता दी इस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां वीणा पानी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से श्री शीतल सिंह एवं श्री अभिषेक गौर जीके मार्गदर्शन में भाषण प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने दैनिक जीवन में खाद्य पदार्थों न्यूट्रास्यूटिकल्स एवं फूड सप्लीमेंट्स के उपयोगिता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के अंतर्गत खाद्य पदार्थों मे मिलावट को रोकने हेतु आमजन की भागीदारी विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया प्रतियोगिताओं में a.k.s. विश्वविद्यालय स्थानीय शासकीय स्वशासी महाविद्यालय शासकीय कन्या महाविद्यालय जलद त्रिमूर्ति नागौद महाविद्यालय आदित्य महाविद्यालय उचेहरा महाविद्यालय बीएसडब्ल्यू महाविद्यालय महात्मा गांधी महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर जी एस पांडे प्राचार्य राजीव गांधी महाविद्यालय एवं डॉक्टर दीपक मिश्रा सहायक निदेशक सांस्कृतिक a.k.s. विश्वविद्यालय सतना रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि I J Khalkho अपर कलेक्टर सतना,साधना परस्ते,संयुक्त कलेक्टर एवं अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सतना इंजीनियर अनंत कुमार सोनी प्रो चांसलर a.k.s. विश्वविद्यालय सतना डॉक्टर हर्षवर्धन प्रति कुलपति a.k.s. विश्वविद्यालय सतना डॉ जीपी रिछारिया डीन लाइफ साइंस प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी ओएसडी उपस्थित रहे कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्री द्वारिका दहिया श्री आर एस त्रिपाठी श्री श्री राम मिश्रा श्री भारती जी उपस्थित रहे प्रतियोगिता परिणाम में भाषण प्रतियोगिता प्रथम स्थान शासकीय स्वशासी महाविद्यालय द्वितीय स्थान ए के एस विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान महात्मा गांधी महाविद्यालय प्रतियोगिता परिणाम नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता प्रथम स्थान महात्मा गांधी महाविद्यालय द्वितीय स्थान ए के एस विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय नागौद में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू चटर्जी जी ने किया
एकेएस वि. वि. सतना के Management संकाय में वसंत पंचमी के दिन सद्बुद्वि की देवी माॅ सरस्वती का विधि-विधानपूर्वक पूजन किया गया इस मैाके पर वि. वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने कहा कि माॅ सरस्वती प्रज्ञा,विवेक,बुद्वि,और चेतना प्रदाता हैं। उनके पूजन अर्चन से विद्या की प्राप्ति होती है।इस मौके पर विभागाध्यक्ष Management डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रकाश सेन, चंदन सिंह, प्रमोद शर्मा, शीनू शुक्ला के साथ समस्त मैनेजमेंट संकाय के छात्र-छात्राऐं रुचिपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए और विधिविघानपूर्वक संपन्न की गई पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।