एकेएस वि. वि. सतना के B.tech Agriculture संकाय के विद्यार्थी DHAN Foundation Madurai के द्वारा आयोजित Campus में शामिल हुए इनमें शिवकांत शुक्ला,शुभम गौतम,हेमंत कुमार प्रजापति,शत्रुधन पाण्डेय, प्रकाश शर्मा,शुभम तिवारी,प्रियंका सिंह गौरका चयन Company द्वारा किया गया। Placement विभाग ने बताया कि DHAN कलंजियम Foundation ,Madurai Campus में चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल म.प्र. होगा। चयनित विद्यार्थियों को ढाई लाख पर Anum Salary प्रदान की जाएगी। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी Agriculture संकाय के समस्त Dean,Director और Faculty ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि. वि. सतना के Biotechnology विभाग के एमएससी एवं B.Tech. Biotechnology ,एमएससी Microbiology के छात्रों का देश के प्रतिष्ठित Company और research Labs में चयन हुआ है। B.Tech. Biotechnology के छात्र अचिंतय आचार्य का चयन विश्व की जानीमानी Company Biocon Limited,बॅगलूरु में हुआ है जहाॅ वह छः माह की Internship करने के बाद वहीं आगे Company में सेवाऐं देंगें। इसी क्रम में प्रीति पटेल एम.टेक. Biotechnology का चयन Junior research Fellowship पर AIIMS भेपाल में हुआ है। रितु पांडे,एमएससी,Biotechnology का चयन डी.बी.टी Junior Research Fellowship के साथ AIIMS भोपाल में पी.एच.डी. के लिए हुआ है। Department के छात्र-छात्राऐं देश के ख्यात प्रतिष्ठानों के साथ ही विभिन्न Biopharmaceutical Company एवं Food Industry में भी सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के Department Of Biotechnology में सुसज्जित research प्रयोगशालाओं और देश भर के नामी वि.वि. के विषय विशेषज्ञ छात्रों के उत्थान एवं विकास में सहयोग देते हैं ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके।विद्र्यािर्थयों के Internship और Research के लिए चयनित होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया,विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।
एकेएस वि. वि. सतना के Faculty डाॅ.दीपक मिश्र को "Aminate Biotechnologist Award" से सम्मानित किया गया है उन्हें यह Award 23 दिसंबर को हारकोर्ट बटलर प्रतिनिधि वि.वि.,कानपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के दौरान प्रदान किया गया।डाॅ. दीपक मिश्रा एकेएस वि.वि. के Biotech विभाग में बतौर Faculty कार्यरत हैं। उन्हं यह सम्मान पादप जैव प्रौद्योगिकी एवं मशरुम उत्पादन के क्षेत्र में किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्यो और शोध हेतु प्रदान किया गया। Biotech विभाग के Dean प्रो.जी.पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे और समस्त Biotech Faculty ने उन्हे उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
एकेएस वि. वि. सतना के B.Tech Civil Engineering, सातवें Semester के छात्रों शुभांषु त्रिपाठी, साहिबा वर्मा और पाॅचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों वैभव पटेल, अवीना सतनामी, उत्कर्ष वर्मा, अैार रुद्र जैसवाल ने Faculty मि. हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में IIT, इंदौर में तीन दिवसीय Tranning में हिस्सा लिया जिसमें उन्हें coordinator डाॅ.नीलिमा सत्यम डी.,IIT, इंदौर के मार्गदर्शन में 26 से 28 नवंबर तक Civil Engineering सीखने का विशिष्ट अवसर प्राप्त हुआ। Civil Engineering के Faculty मि.हर्ष सिंह ने बताया कि इस मौके पर Earthquake Engineering के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को समझने का अवसर मिला, Dynamic soil Property, Testing Method, सीस्मिक हजार्ड Analysis, liquefaction Hazard Assessment,Seismic Design Of शैलो And Deep Foundation Returning Wall ,assessment Of liquefaction Potencial के साथ विद्यार्थियों ने Deep soil और liquefaction Software के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। Tranning पूर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को Certificate प्रदान किया गया। Certification प्रोग्राम के लिए आगे वि.वि. के विद्यार्थी,IIT,मुम्बई जाऐंगें।
एकेएस वि. वि. सतना के B.Tech.Agriculture संकाय के विद्यार्थी धन फाउंडेशन मदुरै के द्वारा आयोजित Campus में शामिल हुए। Campus Drive में शामिल छात्रों को सर्वप्रथम Company की HR Manger ने समस्त जानकारियाॅ PPT के माध्यम से प्रदान की। Placement विभाग ने बताया कि Campus के आयोजन और इसमें चयनित हुए विद्यार्थियों का कार्यस्थल म.प्र. होगा। चयनित विद्यार्थियों को ढाई लाख पर एनम Salary प्रदान की जाएगी। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी Agriculture संकाय के समस्त Dean,Directer और Facultes ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।