• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_ope-1_20200224-073926_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope2_20200224-073925_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope3_20200224-073924_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope4_20200224-073923_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope5_20200224-073922_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope6_20200224-073921_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope7_20200224-073919_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope8_20200224-073918_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope9_20200224-073917_1.JPG

उत्तरप्रदेश,म.प्र.,छत्तीसगढ़ के साथ विभिन्न अंजलों के किसानों के लिए आयोजित कार्यक्रम @Agritech म.प्र.2020 का उदघाटन सिद्वार्थ कुशवाहा,विधायक सतना, अजय कटेसरिया,कलेक्टर,सतना,रिजू बाफना,CEO,जिला पंचायत के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,सिद्वार्थ कुशवाहा,विधायक सतना ने इस मौके पर एकेएस वि.वि. को किसानों के हितार्थ लगाए गए मेलें के लिए शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि म.प्र. सरकार के द्वारा खोले गए सरकारी खरीदी केन्द्रों की वजह से किसानों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है नई पीढी के लिए खेती के नवीन प्रयोगों और लाभों को जानना जरुरी है। मेले में आए किसानों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अजय कटेसरिया,कलेक्टर सतना ने म.प्र.शासन की कृषक हितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं जैसे भंडारण और उठाव पर त्वरित जरुरी कदम उठाए जाऐंगें।जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना ने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि म.प्र. के साथ देश में वि.वि. का नाम शिखर संस्थानों में है जिला पंचायत सतना स्वसहायता समूहों के माध्यम से किसानों को लगातार प्रेरित करने का प्रयास कर रहा है वि.वि. को भी सतत स्वावलंबन की योजनाओं से जोडना हमारा मकसद है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो और किसान परम्परागत खेती के साथ ही फल व फूलों की खेती करें और फसलों का सही भंडारण करें इस बावत कुषि मेले में उन्हें उचित जानकारी प्रदान की जाएगी।डाॅ.बी.एल.कुरील,डिप्टी डायरेक्टर,एग्रीकल्चर ने बताया कि जय किसान ऋण माफी योजना से सरकार के माध्यम से 85 करोड की राशि किसानों के खाते में पहुॅची है उन्होने शासन की योजनाओं कृषि, उद्यनिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, मछली पालन के चयनित विजेताओं को प्रमाण पत्र मंच से प्रदान किए। काॅग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों,महिलाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्व है।पदमश्री बाबूलाल दाहिया ने बघेली कविता लैगे जैसे बाप की कमाई कही और किसानों से संवाद किया। किसानों की कृषि समस्याओं के जवाब डाॅ.डूमर सिंह ने मंच के माध्यम से दिए।
मेले के स्टाॅल्स का किया अतिथियों ने निरीक्षण-की तारीफ
संस्कारों की नीव पर खडे विन्ध्य क्षेत्र के वि.वि. एकेएस वि. वि. के विशाल प्रांगण में एग्रीटेक मध्यप्रदेश 2020 का अभूतपूर्व उद्घाटन 23 फरवरी को विशिष्टजनों की उपस्थिति मे किया गया जिसमें वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने किसान विज्ञान मेले के बारे में किसानों और छात्रों को अवगत कराया।वि.वि. के मेले में लगे अनुसंधान केन्द्रों पर परीक्षणों, प्रदर्शनी,कृषि उद्योग प्रदर्शनी, खरीफ की फसलों के नवीनतम प्रजातियों के बीज व मिनीकिट की बिक्री,कृषि समस्याओं के समाधान हेतु लगाए गए स्टाॅल्स का अतिथियों ने भ्रमण किया और प्रयासों की सराहना की।
ये स्टाॅल्स रहे आकर्षण के केन्द्र-ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
कुबोटा ट्रैक्टर्स,महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा,पटेल एग्रीकल्चर एण्ड मशीनरी,,सदगुरु ट्रैक्टर्स,पुरी ट्रेडिंग कार्पो.आयसर ट्रैक्टर्स के स्टाॅल्स के साथ,आमजन के लिए भी हर्बल ब्यूटी प्रोडक्टस के स्टाॅल लगाए गए। शाक-भाजी एवं फलों के उन्नत बीजों व पौधों की बिक्री, आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, किसानोपयोगी उन्नत तकनीकों की प्रदर्शनी, लघु एवं कुटीर उद्योग प्रदर्शनी के साथ मेले के मृख्य आकर्षण में जैविक कृषि के फायदे,कृषकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,पंजीकृत किसानों का निःशुल्क मृदा परीक्षण, भारी छूट के साथ फसल संजीवनी, फल-फूल-शाक,सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थो की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के साथ ,वनोत्पादन आधारित लघु उद्योगों की प्रदर्शनी, एवं उत्पादों की बिक्री, विशेष व्याख्यानमाला के अंतर्गत वैज्ञानिकों के व्याख्यान एवं किसान गोष्ठी मेले के प्रमुख आकर्षण के केन्द्र रहे जिसमें हजारों किसान प्रदेश के विभिन्न अंचलों से पहुॅचे।कार्यक्रम का संचालन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ.के.आर.मौर्या,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.एस.एस.तोमर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस मौके पर अतिथियों को मोमेंन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन किसान संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें।
एकेएस वि.वि. में @AgriFest -2020 का दूसरा दिन
कर्यक्रम के दूसरे दिन वि.वि. में Agro Best Industry and Agriculture entrepreneurial Concept, Benefits For Agriculture Graduate विषय पर डाॅ.बी.बी.ब्येाहार,Ex Chairman MPPSC,मि.अनिल रावत,वाइस President,आरएमडी,Orient Paper मिल,अमलई,डाॅ.जे.के.गुप्ता,Professor and head,Agriculture And Economics,डाॅ.वेद प्रकाश सिंह,केवीके,मझगवाॅ,डाॅ.आकाश त्रिपाठी,जेएनकेवीवी,जबलपुर,डाॅ.इलियस कुजूर,नावार्ड,मि.सिद्वार्थ सिंह,Departments of फिसरीज,डाॅ.वी.के.विश्वकर्मा,एकेएस,इंजी.राजेश मिश्रा,मि.संतोष कुमार,एकेएस पर विस्तुत संवाद उपस्थित किसानों के साथ करेगें। कार्यक्रम के दूारे चरण में मैकेनाइज्ड कल्टिवेशन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार हुआ मंच

इस मौके पर किसानों के समक्ष कृषि सखी निर्मला पांडे ने गीत प्रस्तुत किया। गीत के बोल थे कहे बैठै हो मन मारे अगनवाॅ,सजनवाॅ हमारी बात मान लो।एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने बघेलखंड की माटी से जै जोहार प्रस्तुत करके वाहवाही लूटी।किसानों और विद्यार्थियों के लिए कृषि सं संबंधित प्रश्नों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति प्रियांशी नायडू, श्रेयषी सिंह और ट्विंकल गर्डिया आदि छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष दी अंत में किसानों के सवालों के जवाब दिए गए। Morden Agriculture And environment sustainable के विषववार व्याख्यान वि.वि. के Faculties ने किसानों के समक्ष दिए। जिसमें बाबूलाल दाहिया,एसएस तोमर,डाॅ.डी.पी.राॅय,डाॅ.आर.पी.जोशी,डाॅ.ए.के.जैन,डाॅ.रघुराज तिवारी,मि.विश्वनाथ अग्रवाल,डाॅ.आर.सी.त्रिपाठी,डाॅ.टी.सिंह,मि.डी.पी.चतुर्वेदी शामिल रहे।

Hits: 1534

b2ap3_thumbnail_melaa.JPGb2ap3_thumbnail_mela1_20200224-060119_1.jpg

उत्तरप्रदेश,म.प्र.,छत्तीसगढ़ के साथ विभिन्न अंजलों के किसानों के लिए आयोजित कार्यक्रम @Agritech म.प्र.2020 का उदघाटन सिद्वार्थ कुशवाहा,विधायक सतना, अजय कटेसरिया,कलेक्टर,सतना,रिजू बाफना,सीईओ,जिला पंचायत के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,सिद्वार्थ कुशवाहा,विधायक सतना ने इस मौके पर एकेएस वि.वि. को किसानों के हितार्थ लगाए गए मेलें के लिए शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि म.प्र. सरकार के द्वारा खोले गए सरकारी खरीदी केन्द्रों की वजह से किसानों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है नई पीढी के लिए खेती के नवीन प्रयोगों और लाभों को जानना जरुरी है। मेले में आए किसानों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अजय कटेसरिया,कलेक्टर सतना ने म.प्र.शासन की कृषक हितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं जैसे भंडारण और उठाव पर त्वरित जरुरी कदम उठाए जाऐंगें।जिला पंचायत CEO रिजु बाफना ने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि म.प्र. के साथ देश में वि.वि. का नाम शिखर संस्थानों में है जिला पंचायत सतना स्वसहायता समूहों के माध्यम से किसानों को लगातार प्रेरित करने का प्रयास कर रहा है वि.वि. को भी सतत स्वावलंबन की योजनाओं से जोडना हमारा मकसद है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो और किसान परम्परागत खेती के साथ ही फल व फूलों की खेती करें और फसलों का सही भंडारण करें इस बावत कुषि मेले में उन्हें उचित जानकारी प्रदान की जाएगी।डाॅ.बी.एल.कुरील,डिप्टी डायरेक्टर,एग्रीकल्चर ने बताया कि जय किसान ऋण माफी योजना से सरकार के माध्यम से 85 करोड की राशि किसानों के खाते में पहुॅची है उन्होने शासन की योजनाओं कृषि, उद्यनिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, मछली पालन के चयनित विजेताओं को प्रमाण पत्र मंच से प्रदान किए। काॅग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों,महिलाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्व है।पदमश्री बाबूलाल दाहिया ने बघेली कविता लैगे जैसे बाप की कमाई कही और किसानों से संवाद किया। किसानों की कृषि समस्याओं के जवाब डाॅ.डूमर सिंह ने मंच के माध्यम से दिए।
मेले के स्टाॅल्स का किया अतिथियों ने निरीक्षण-की तारीफ
संस्कारों की नीव पर खडे विन्ध्य क्षेत्र के वि.वि. एकेएस वि. वि. के विशाल प्रांगण में एग्रीटेक मध्यप्रदेश 2020 का अभूतपूर्व उद्घाटन 23 फरवरी को विशिष्टजनों की उपस्थिति मे किया गया जिसमें वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने किसान विज्ञान मेले के बारे में किसानों और छात्रों को अवगत कराया।वि.वि. के मेले में लगे अनुसंधान केन्द्रों पर परीक्षणों, प्रदर्शनी,कृषि उद्योग प्रदर्शनी, खरीफ की फसलों के नवीनतम प्रजातियों के बीज व मिनीकिट की बिक्री,कृषि समस्याओं के समाधान हेतु लगाए गए स्टाॅल्स का अतिथियों ने भ्रमण किया और प्रयासों की सराहना की।
ये स्टाॅल्स रहे आकर्षण के केन्द्र-ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
कुबोटा ट्रैक्टर्स,महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा,पटेल एग्रीकल्चर एण्ड मशीनरी,,सदगुरु ट्रैक्टर्स,पुरी ट्रेडिंग कार्पो.आयसर ट्रैक्टर्स के स्टाॅल्स के साथ,आमजन के लिए भी हर्बल Beauty Products के स्टाॅल लगाए गए। शाक-भाजी एवं फलों के उन्नत बीजों व पौधों की बिक्री, आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, किसानोपयोगी उन्नत तकनीकों की प्रदर्शनी, लघु एवं कुटीर उद्योग प्रदर्शनी के साथ मेले के मृख्य आकर्षण में जैविक कृषि के फायदे,कृषकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,पंजीकृत किसानों का निःशुल्क मृदा परीक्षण, भारी छूट के साथ फसल संजीवनी, फल-फूल-शाक,सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थो की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के साथ ,वनोत्पादन आधारित लघु उद्योगों की प्रदर्शनी, एवं उत्पादों की बिक्री, विशेष व्याख्यानमाला के अंतर्गत वैज्ञानिकों के व्याख्यान एवं किसान गोष्ठी मेले के प्रमुख आकर्षण के केन्द्र रहे जिसमें हजारों किसान प्रदेश के विभिन्न अंचलों से पहुॅचे।कार्यक्रम का संचालन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ.के.आर.मौर्या,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.एस.एस.तोमर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस मौके पर अतिथियों को मोमेंन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन किसान संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार हुआ मंच
इस मौके पर किसानों के समक्ष कृषि सखी निर्मला पांडे ने गीत प्रस्तुत किया। गीत के बोल थे कहे बैठै हो मन मारे अगनवाॅ,सजनवाॅ हमारी बात मान लो।एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने बघेलखंड की माटी से जै जोहार प्रस्तुत करके वाहवाही लूटी।किसानों और विद्यार्थियों के लिए कृषि सं संबंधित प्रश्नों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति प्रियांशी नायडू, श्रेयषी सिंह और ट्विंकल गर्डिया आदि छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष दी अंत में किसानों के सवालों के जवाब दिए गए। Morden Agriculture And environment sustainable के विषववार व्याख्यान वि.वि. के Faculties ने किसानों के समक्ष दिए। जिसमें बाबूलाल दाहिया,एसएस तोमर,डाॅ.डी.पी.राॅय,डाॅ.आर.पी.जोशी,डाॅ.ए.के.जैन,डाॅ.रघुराज तिवारी,मि.विश्वनाथ अग्रवाल,डाॅ.आर.सी.त्रिपाठी,डाॅ.टी.सिंह,मि.डी.पी.चतुर्वेदी शामिल रहे।

Hits: 1458

b2ap3_thumbnail_kaushik_20200224-052910_1.jpg

एकेएस वि. वि. सतना के प्रबंधन विभाग के 3 Faculties का Chapter Research Methodology And Inside में प्रकाशित हुआ। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, ने Social Science की अवधारणा पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में असिस्टेंट प्रो. श्वेता सिंह ने  scientific Knowledge And Problems of Objectivity इन Social Science Research तथा Assistant professor शीनू शुक्ला ने Data Collection Technic के बिंदुओं पर विचार रखा। सभी प्रबंधकीय ओर तकनीकी कार्यो में कार्यरत कर्मचारियों तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पुस्तक अति उपयोगी है। इसका प्रकाशन ISBN, 978, 93,883 1 6,9-3 के साथ APS publishing corporation द्वारा किया गया है। 

Hits: 1423

b2ap3_thumbnail_pradhan-min.JPGb2ap3_thumbnail_pradhan-2.jpg 

एकेएस वि.वि.सतना के Engineering Dean प्रो. जी.के. प्रधान ने एआईएम के Conference में शिरकत की। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में द्रौपदी मुरुमू,झारखंड की राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। यहाॅ पर प्रो. जी. के. प्रधान ने खनन मशीनरी विषय पर अपना विजन प्रस्तुत किया। जिसे व्यापक स्तर पर सराहना मिली। उन्होंने उपस्थित जनों को एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली और माइनिंग के क्षेत्र में किए जा रहे समस्त बदलावों और उनके व्यापक परिणामों पर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होने बताया कि इस मौके पर उन्होंने खनन मशीनरी में गैस फ्यूल के Future के फायदों के बारे में जानकारी दी। खुली खदान पर तकनीकी Session के दौरान उन्होंने अध्यक्षता भी की।  

Hits: 1418

b2ap3_thumbnail_pradhan_20200222-100305_1.jpg

एकेएस वि. वि. सतना के  Engineering Dean प्रो. जी.के. प्रधान ने Indian Industrial Mineral federation of Indian Industry,अहमदाबाद के कार्यक्रम में शिरकत की। यहाॅ पर प्रो. जी. के. प्रधान ने अपना Paper भी Present किया जिसका Taitil blasting Free Mining रहा जिसे व्यापक सराहना विषयवार और Content के हिसाब से मिली। उन्होंने प्रासार को एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली और Mining के क्षेत्र में हो रहे समस्त बदलावों पर अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होने बताया कि इस मौके पर पूरे देश से सौ से भी ज्यादा Paper Present हुए। एकेएस वि.वि. गुजरात की खानों में भी consultancy प्रदान कर रही है इसकी जानकारी भी उन्होंने प्रदान की।   

Hits: 1420