• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_award_20210308-085950_1.JPG

एकेएस University सतना के एमएससी, Horticulture के छात्र कृष्णकांत तिवारी ने शोभित University, मेरठ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और Poster Presentation किया जिसके लिए उन्हें Award ओर certificate प्रदान किया गया। अन्य प्रतिस्पर्धा में उन्होंने जैविक खेती के विषय में शोध पत्र प्रस्तुतिकरण किया जिसका विषय ‘‘मटर की फसल के जैव शुद्व जैविक उत्पादन‘‘ रहा। उनकी शोध मार्गदर्शक डाॅ. पूर्णिमा सिंह शिकरवार रहीं। उनके प्रयास को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और Agriculture डीन प्रो.के.आर.मौर्या ने सराहा और कृष्णकांत को प्रेरित भी किया। 

Hits: 995
0

b2ap3_thumbnail_dr-sikarwarji.jpg

सतना के "Department of  Environment" के professor डाॅ.राम लखन सिंह सिकरवार को जैवविविधता संरक्षण एवं लोक वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में किए गए विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया है। उन्हें पुष्पांगदन जैवविविधता पहुॅच तथा लाभ साझाकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार पद्मश्री नार्मन वारलाॅग,इक्वेटर Initiative तथा अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित डाॅ. पी. पुष्पांगदन के सम्मान में त्रिवेन्द्रम स्थित,केरल, पुष्पांगदन चेरीटेबल Society द्वारा प्रदान किया जाता है। डाॅ.सिकरवार को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान,लखनउ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पारितोषिक के साथ स्मुति चिन्ह,प्रमाण पत्र और उद्वरण राषि प्रदान की गई। उन्हें पूर्व में भी अन्य विशिष्ट पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। दीपा कौल, प्रसिद्व वैज्ञानिक, डाॅ.के.एन.गणेशैया तथा राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के निदेशक एस.के.बारिक द्वारा प्रदान किया गया। एकेएस वि.वि. सतना के समस्त विभागों के डीन,डायरेक्टर्स और Faculty Member ने उनकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाऐं प्रदान की हैं।

Hits: 1021
0

b2ap3_thumbnail_nee.jpgb2ap3_thumbnail_neel-2.JPG

समापन कार्यक्रम में डाॅ.गोपाल शर्मा, "Bhabha Atomic Research Centre", मुम्बई,Seniar Scientific, Analytical Lab ने Students को संबोधित करते हुए बताया कि "National Science Day" हमें याद दिलाता है हमारे गौरव की। Bhabha Atomic Research Center  और अन्य वैज्ञानिक केन्द्रों पर कैसे चयन होता है और वैज्ञानिक बनने की योग्यता और मापदंड क्या हैं कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के Basic Science , इंजीनियरिंग और बी. डिजायन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 10 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में Model presentation के विजेता जयदीप एण्ड गु्रप प्रथम, आयुश का समूह द्वितीय और सूरज सोनी का समूह तृतीय स्थान पर रहा। Poster Presentation मेे सुष्मिता गुप्ता, अंजली कुशवाहा और आकाश त्रिपाठी ने क्रमशः स्थान बनाया। "National Science Day" के मौके पर ट्रेजर हंट में अंबुज सिंह, सौम्या और तृतीय स्थान पर आकाश त्रिपाठी को चयनित किया गया। Best Entertainment के खिताब से रोहित मिश्रा और "Performance of the Day" के लिए "Rocking Dance" की प्रस्तुति के लिए राजकुमार चुने गए। ट्रिपल डी में सोभित सोनी, जयदीप बोहरा, प्रदीप सिंह ने अपना मुकाम बनाया। डांस्या प्रतियोगिता में श्रृष्टि सोनी प्रथम,राजकुमार एण्ड सुदीप द्वितीय और आरव गुप्ता ,मुस्कान तोमर विजेता रहे। थ्योरी इन अ मिनट को मुस्कान ने अपने नाम किया। वि.वि. के कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.व्योहार,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डीन प्रो. जी. पी. रिछारिया, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,लवली सिंह, साकेत कुमार ने साल-2021 की Theme Future of एसटीआई, Empact Education, Skills And work है पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। तीन मार्च को कई विज्ञान की प्रतियोगिताऐं भी रखी गई जिनके विजेताओं को कार्यक्रम के बाद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थी उत्साह से शामिल हुए।

 

 

Hits: 1061
0

b2ap3_thumbnail_basic-2.jpgb2ap3_thumbnail_n-s-d-1.JPG

AKS University सतना ने अपने उदबोधन में Physics विभाग के Students को संबोधित करते हुए कहा कि "National Science Day" के अवसर पर आपसे बातचीत के दौरान मुझे हर विद्यार्थी में एक वैज्ञानिक दिख रहा है चूॅकि विज्ञान प्रयोग का क्षेत्र है इसलिए आप सब को प्रयोगों और उनके परिणामों के आधार पर ज्ञान प्राप्त करना है। "National Science Day" के मौके पर वि.वि. के कार्यक्रम में डीन प्रो. जी. पी. रिछारिया ने अपने विराट अनुभव से विद्यार्थियों को "National Science Day" की उपयोगिता से परिचित कराया। डाॅ. नीलेश राॅय ने कार्यक्रम में छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि डाॅ.सी.बी.रमन भारतवर्ष के महान सपूत थे उन्हीं की याद मे यह दिवस मनाया जाता है। यह रमन प्रभाव की खोज ही थी जिसकी बदौलत विज्ञान में एक बडा कार्य हुआ।उन्हें इसी खोज के कारण 1930 में नोबेल पुरस्कार भी मिला था। साल-2021 की Theme Future of एसटीआई, Empact on Education , Skill and word है। कार्यक्रम में डाॅ. दिनेश मिश्रा के साथ Basic Science के Faculty की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में स्टूडेन्टस से परिचय भी प्राप्त हुआ और उन्हें Physics विभाग की समस्त उपलब्धियों और Faculty से भी परिचित कराया गया। दो दिनों के कार्यक्रम दो मार्च का उद्घाटन सत्र वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी की स्पीच के साथ प्रारंभ हुआ इसी के साथ तीन मार्च को कई विज्ञान की प्रतियोगिताऐं भी रखी गई हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Hits: 1102
0

b2ap3_thumbnail_campus_20210303-082938_1.JPG

सतना के "Department of management" के पाॅच छात्रों रचना पाण्डेय, अनुराधा चैरसिया, हर्षित पुरवार, प्रभात गौतम और पवन कुशवाहा का चयन Assistant Manager के पद पर कार्य हेतु किया गया है। एमबीए संकाय के छात्र पैन इंडिया के लिए चयनित हुए हैं। छात्रों का चयन शानदार Package पर किया गया है और भविष्य में उन्हें प्रमोशन के उच्च अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी, Training And Placement विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी हैं।

Hits: 1001
0