एकेएस वि.वि. के Cement Technology में अतिथि व्याख्यान Equipment of Row Meals And Process पर दी संपूर्ण जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 770
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के "Department of cement Technology" में व्याख्यान का आयोजन किया गया । उल्लेखनीय है कि Popular Guest lecture Series के तहत र्वििभन्न संकायों में नियमित रुप से विषय की जरुरत के लिहाज से Guest lecture का आयोजन किया जाता है इसी कडी में Department of cement Technology में Roe Meal operation, उसके मैकेनिकल और Process Optimization पर सौराष्ट्रा cement limited के section Engineering इंजी.शनि रैकवार (राॅ मिल) ने क्रमबद्व और सुसंगत जानकारी स्टूडेन्टस के साथ शेयर करते हुए बताया कि करेक्ट फार्मुयुलेशन के तहत cement plant के लिए ग्रिडिंग दो प्रकार से की जाती है जिसमें ड्राय ग्रिडिंग और वेट ग्रिडिंग प्रमुख हैं इसके लिए मिल्स में बाल मिल्स, रोलर मिल्स और हैमर मिल्स समय के साथ अपडेट होकर नई जेनरेशन तक आ गई हैं। संपूर्ण प्रोसेस में oxide, Gray limestone, white Limestone ,क्ले, सैड, केओलिन, बाक्साइड के साथ फ्लाईऐश का इस्तेमाल होता है। राॅमिक्स को सीमेन्ट किल्न में डालकर प्रोसेस किया जाता है कैल्सियम सिलिकेट और फ्लैक्सेस की मात्रा तय होती है।संपूर्ण प्रक्रिया को उन्होने विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम के दोरान Department of cement Technology के सभी वरिष्ठजनो के साथ Diploma और B tech Student शामिल हुए और विषय पर सुसंगत जानकारी प्राप्त की।