विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से हुए प्रभावित
सतना- गुरूवार को सोवियत रूस के दो विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयो मास्को स्टेट युनिवर्सिटी एवं पीपुल फ्रेडंली युनिवर्सिटी,रसिया के अध्ययन दल की चार छात्राओं ने एकेएस विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। गौरतलब है कि भ्रमण का उद्येश्य देश के विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ट वि.वि. के एज्यूकेशन सिस्टम व टेक्निक का अध्ययन करना है देश भ्रमण के बाद यह टीम रुस सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। भ्रमण दल ने एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ वि.वि. के पदाधिकारियों एवं सीनियर फैकल्टीज से विचार-विमर्श एवं संवाद भी किया। कार्यक्रम मे दल के सदस्य डाॅ. ओल्गा के साथ रशिया युनिवर्सिटी की छात्राऐं मिसेस डियाना, डिलाफ्राॅज, सबरीना एवं एलेना आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही इस मौके पर बिहार के प्रसिद्व एज्यूकेशन सेंटर सुपर 30 के सदस्य डाॅ. प्रणव कुमार एवं दल के संयोजक विष्णुकांत कुशवाहा,जो रूसी दूतावास में कार्यरत हैं एवं सिरमौर रीवा के मूल निवासी है ये भी भ्रमण दल मे शामिल रहे। गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के सभागार मे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बनिक ने रूस के अपने 10 वर्षीय प्रवास को याद किया जहां से उन्होंने माइनिंग की सर्वोच्च डिग्री हाॅसिल की। डाॅ. बनिक ने रूसी भाषा में अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया और उन्हांेने छात्रों के ‘एक्सचेंज प्रोग्राम‘ से छात्रों के चहॅुमुखी विकास की अपेक्षा व्यक्त की।एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अब एकेएस वि.वि. के छात्र रशिया एवं अन्य देशांे में जाकर अध्ययन एवं शैक्षणिक भ्रमण कर सकेंगें एवं वहाॅ के छात्र एकेएस वि.वि. में अध्ययनएवं शैक्षणिक भ्रमण हेतु परस्पर आ सकते हैं। डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति ने अतिथियों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी दी। मंच का सफल संचालन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन बेसिक साइंस ने करते हुए अतिथि परिचय दिया।इसके पूर्व भ्रमण दल ने वि.वि. के विभिन्न संकाय के लैब्स एवं साॅफटवेयर डेव्हलपमेंट सेल का भी भ्रमण किया एवं वि.वि. की समस्त एक्सीलेंस की जानकारियाॅ प्राप्त कीं। कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी, प्रशासनिक अधिकारी बृजेन्द्र सोनी,आई.टी. हेड सोनू कुमार सेानी, फैकल्टी डाॅ. के.पी. मिश्रा, डाॅ. एस.एस. तोमर, डाॅ.टेकचंदानी, डाॅ. नंद राम, प्रो. ए.के. मित्तल, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, गौरी रिछारिया, मनीष अग्रवाल के साथ समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टर्स के साथ बड़ी संख्या में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
19 विद्यार्थियों को मिला चयन का अवसर
वर्ष 2017 के मई माह तक एक वषर््ा मे एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के 1108 विद्यार्थियों ने कैम्पस के माध्यम से देश विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों मे चयन का अवसर प्राप्त किया। इसी कडी में एकेएस वि.वि. में भारतवर्ष की प्रसिद्व पावर लीडर कंपनी कमिंस लिमिटेड ने बृहद मेगा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया कंपनी बृहद स्तर पर डिजाइन,मैन्युफैक्चरिंग,हैण्डलिंग,फिल्ट्रेशन एवं एमीशन सल्यूशन का काय्र करती है। आयोजित कैम्पस मे सतना के अलावा सीधी,सिंगरौली,छतरपुर,शहडोल,उमरिया,कटनी रीवा इत्यादि जिले के विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। इस कैम्पस ड्राइव में मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल,आटोमोबाइल,डिप्लोमा 2017 के पासआउट 70 विद्यार्थियों ने बढचढकर भाग लिया। पूना से आए कंपनी के डीजीएम(एचआर)बिठ्ठल चैधरी ने कैम्पस के बाद कहा कि वि.वि. में सुसंगत एकेडमिक कैम्पस है जहाॅ अध्ययन का बेहतर माहौल है।पर्सनल और टेक्निकल इंटरव्यू के बाद कंपनी ने 19 विद्यार्थियों का चयन किया जिसमें 12 छात्र एकेएस वि.वि. से एवं 7 छात्र विभिन्न अंचलों से चुने गए। इनका चयन डिप्लोमा टेªनी इंजी. के पद के लिए किया गया चयन के बाद इनका सालाना पैकेज एक लाख साठ हजार तय किया गया इसके साथ आवास एवं ट्रान्सपोर्ट फैसिलिटी भी कंपनी द्वारा ही प्रदान की जाएगी।वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने सभी चयनित प्रतिभागियों को भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।
ग्राम जिगनहट मे वृक्षारोपण और पशु जागरुकता शिविर का सफल आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. के बीएससी,एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ग्राम जिगनहट मे रावे के तहत वृक्षारोपण एवं पशु रोग जागरुकता शिविर का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों ने बढचढ कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतना कलेक्टर नरेश पाॅल ने कहा कि एकेएस वि.वि. के रावे के कार्यक्रम समाजोपयोगी एवं कृषकों को समस्याओं से निदान दिलाने वाले होते हैं पूर्व के वर्षो की भॅाति इस वर्ष भी रावे सफलता के नए मुकाम कायम करेंगा ऐसी उम्मीद है। जिगनहट मे पौधरोपण के मौके पर डाॅ. के.पी.मिश्रा एकेएसयू. ने पशुओं मे आमतौर पर होने वाले संक्रामक रोगों एवं उनके निदान के व्यावहारिक सुझाव दिए। एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि रावे का उद्येश्य बहुआयामी है इसके तहत गाॅवों की समस्याओं को छात्र दूर कराने का प्रयत्न भी करते हैं और संबंधित विषय से सरकार के विभागों को पत्र लिखकर अवगत कराया जाता है इसी कडी मे अपनी लंदल की विजिट का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि विदेशों में घने जंगल हैं जो प्रकृति को संतुलित करते हैं डायरेक्टर रिसर्च डाॅ एम.एस.तोमर, ने संतुलित कृषि की अवधारणा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर दैनिक भास्कर के संचालक अजय अग्रवाल, हरिओम गुप्ता एकेएस वि.वि. के फैकल्टीज, रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के साथ एकेएस वि.वि. के छात्र-छात्राऐं बडी संख्या में मौजूद रहे।
एकेएस वि.वि. के सतना। एकेएस वि.वि. के बी.टेक माइनिंग संकाय फायनल वर्ष के छात्र मो. राहिब ने आठ अंचलों में आयोजित होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग-2017 (गेट परीक्षा) अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर ली है। मो. राहिब एकेएस वि.वि. से बी.टेक. माइनिंग उत्तीर्ण करने के बाद एम टेक. इंडियन स्कूल आॅफ माइंस, धनबाद (आईएसएम) या आईआईटी.बीएचयू से करेगें। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,इंजी.डीन डा.जी.के. प्रधान ने भविष्य की शुभकामनाऐं दी है। मो. राहिब ने इस उपलब्धि का श्रेय एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के फैकल्टीज के योग्य मार्गदर्शन एवं श्रेष्ट इंडस्ट्री ओरिएन्टेड सिलेबस को दिया है।माइनिंग फाइनल ईयर के छात्र ने पास की गेट परीक्षा
म.प्र. शासन के निर्देशानुसार एकेएस वि.वि. के सभागार में अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थो के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्व अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज,हरिद्वार की सदस्य एवं समाजसेविका रेखा लढढा ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है जो मनुष्य के लिए एक नर्क के समान है इससे सामाजिक विद्रूपता के साथ ही पूरे समाज पर प्रभाव पडता है उन्होंने उपस्थित छात्रों को संकल्प भी दिलवाया कि सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहेंगें और अपनी जीवन उर्जा को सही दिशा मे लगाऐंगें आत्मकल्याण एवं सर्वकल्याण की भावना से कार्य करते हुए समाज और राष्ट्रनिर्माण मे योगदान देंगें। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हर स्तर पर घातक है यह घर, समाज से होता हुआ देश तक को बुरी तरह प्रभावित करता है इसलिए नशे से बचना एवं लोगों को जागरुक करना आपका कर्तव्य है। यह आपका अधिकार है कि आप नशे से दूर रहे और समाज को भी इस दिशा में जागरुक करें और नशे के दुष्प्रभावों पर सभी का जानकारी दें। एकेएस वि.वि. के बीएससी,एग्रीकल्चर के रावे छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि रावे के अध्ययन के दौरान गाॅवों में नशामुक्ति पर काय्रक्रम रखें एवं ग्रामीणों को भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराऐं। वि.वि. के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम का आयोजन किया एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके पूर्व पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को नशे की विराट दुनिया इसकी भयावहता, नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में नशे से हुई बीमारियों से बचाव के लिए जनजागृति कार्यक्रमों की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया। इस मौके पर वि.वि. के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।