• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_rawe-3.jpgb2ap3_thumbnail_rawe1.jpgb2ap3_thumbnail_rawe2.jpg

कई गाॅवों मे जागरुकता के साथ दिया उन्नत जीवन का मंत्र                                                                                                                     सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी, एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने रावे के तहत उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई गाॅवों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसी कडी में वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने ग्राम बचवई मे ग्रामीण महिलाओं को संतुलित आहार के बारे मे जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम मे पूजा,अंजली,श्रिष्टी,कनिका,जागृति,पूनम ने भागीदारी की। स्वच्छ जल अभियान के तहत कुलगढी,उचेहरा में ब्लीचिंग पाउडर कुओं मे डालकर ग्रामीणों को स्वच्छ जल की उपयोगिता से परिचित कराया गया।छात्र अविनाश,लोकेश,आलोक,विकास,राकेश,संदीप,विजय,शुभम एवं रामकिशोर उपस्थित रहे। ग्राम अटरा मे छात्रों ने किसानों को जैविक खेती के विभिन्न आयामों जैसे जैविक खाद, जैविक खरपतवारनाशी, जैविक कीटनाशी के सकारात्मक प्रभावों पर जानकारी दी। छात्र कपिल,विवेक,दीपक,शुभम,विपिन,दिलीप,हरि इत्यादि उपस्थित रहे। इटमा नागौद के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में एकेएस वि.वि. के छात्रों अतुल,योगेन्द्र,निहाल,हिमांशु,रजनीश,सुनील,सर्वेश,प्रसांत,पुरुषेात्तम एवं अमित ने छात्रों को स्वच्छता के पाठ पढाए इसी के साथ भोजन वितरण भी किया गया। इटमा ,नागौद मे ही छात्रों अतुल,योगेन्द्र,निहाल,हिमांशु,रजनीश,सुनील,सर्वेश,प्रसांत,पुरुषेात्तम एवं अमित द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया और कई पौधे रोपे गए। सभी कार्यक्रम रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।वि.वि. के छात्रों का कहना है कि उन्हें गाॅवों में जाकर कार्य करने से विविधता के दर्शन होते है और उन्हे कार्यअनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं।

 

Hits: 1447
0

b2ap3_thumbnail_bt8_20170726-095316_1.JPGb2ap3_thumbnail_biotech-1.JPGb2ap3_thumbnail_bt3.JPGb2ap3_thumbnail_bt5.JPGb2ap3_thumbnail_bt6.JPGb2ap3_thumbnail_bt7.JPG

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच दी गई सीनियर्स को विदाई
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय तरीके से वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वरिष्टजनों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। फेयरवेल पार्टी के दौरान एमएससी,बी.टेक.एवं बीएससी.फायनल वर्ष के छात्र-छात्राओं को जूनियर्स द्वारा शानदार विदाई पार्टी दी गई। फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने शानदार एवं यादगार लम्हे जूनियर्स एवं सीनियर्स के बीच साझा हुए। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सीनियर्स के अधिकारो एवं जूनियर्स के कर्तव्यों के बारे में सलाह देते हुए कहा कि छात्र जीवन में एक दूसरे के लिए हमेशा सही मार्ग दिखाना और प्रगति के साथ सभी को उसमें शामिल करना चाहिए। कार्यक्रमों की लंबी फेहरिश्त के साथ नग्मेां और सुरलहरियों का तालमेल बना रहा । जब घडी की सुइयों ने कार्यक्रम को सेलेक्सन राउन्ड मे पहुॅचाया तब सीनियर्स एवं जूनियर्स ने अपने अनुभवों के आधार पर अंकिता गर्ग को मिस फेयरवेल, बीरेन्द्र पाण्डेय को मिस्टर फेयरवेल, शिमरन पाण्डेय को मिस पाप्युलर, विवेक पाण्डेय को मिस्टर पाप्युलर, शुभंागी को मिस पार्टी, सागर को मिस्टर पार्टी, श्वेता गर्ग को मिस डिसेन्ट, सौरव सिंह को मिस्टर डिसेन्ट के ताज से नवाजा ।रंगारंग कार्यक्रमों में शुष्मिता, कंचन और उपासना की प्रस्तुतियों ने मन मोहा एवं सभागार को उर्जावान बनाए रखा। कार्यक्रम में बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे के साथ सभी फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 1365
0

b2ap3_thumbnail_rawe-amdari.jpgb2ap3_thumbnail_sahijana-ubari-4.jpgb2ap3_thumbnail_sahijana-ubari.jpgb2ap3_thumbnail_sahijana.jpgb2ap3_thumbnail_sohoula.jpg

ग्राम पंचायत सहिजन,सिधौली,अमदरी में आयोजित हुआ पौध रोपण कार्यक्रम
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने पौध रोपण कार्यक्रम रावे के समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया। पौध रोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सहिजना उबारी एवं समस्त ग्राम में आयोजित किया गया। इस दौरान एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी के साथ पंचायत के सचिव एवं स्कूल के प्राध्यापको की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। दूसरा पौध रोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सिधौली के प्राथमिक शाला सेमरा, माध्यमिक शाला सेमरा, आंगनबाड़ी केन्द्र और ग्राम पंचायत सिधौली में पौध रोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान सिधौली सरपंच अंजू साकेत, सचिव अशोक सिंह, उप सरपंच रामकृपाल केवट, सरपंच सहायक अनिकल साकेत एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी के साथ उपरोक्त सभी स्कूलो के प्राध्यापकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सत्रह जुलाई को ग्राम अमदरी में ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे के छात्रो ने वृक्षारोपण कार्यकम किया । इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती निशा बागरी ग्राम सचिव महेश प्रसाद शासकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से रावे प्रभारी श्री सात्विक सहाय बिसरिया व छात्र दीपक पाटीदार एरवि धाकड़ए रोहित ठाकुएप्रवेशएराहुलएभूपेश एकौशिक एहुकुमएप्रवीण उपस्थित रहे।

 

Hits: 1512
0

b2ap3_thumbnail_phar2.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy.JPG

नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को दी गई आधारभूज जानकारियाॅ
सतना, एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में वैचलर आॅफ फार्मेसी और डिप्लोमा फार्मेसी के नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इन्डक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के फार्मेसी कोर्स के विभिन्न पहलुओ से अवगत कराना रहा। इस दौरान छात्रों को एकेडमिक्स, प्रैक्टिकल्स, परीक्षा प्रणाली इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण करके किया गया। इस मौके पर फार्मेसी विभाग की समस्त आधारभूत जानकारियों शेयर की गयी। सभी मंचासीन अथितियों ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पठन-पाठन पर ध्यान केन्द्रित करें और अध्ययन के लिए नियमित समय निकालें। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आन.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी एवं फार्मेसी के प्राचार्य सूर्य प्रकाश गुप्ता के साथ फार्मेसी विभाग के सीनियर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1392
0

b2ap3_thumbnail_one---Copy_20170724-053653_1.jpgb2ap3_thumbnail_two---Copy-1_20170724-053654_1.jpg

आई.ई.ई.ई.मद्रास में सफलतापूर्वक किया पेपर प्रजेन्टेशन
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के दो छात्रो जयप्रकाश कुमार और चंदन कुमार ने 23 और 24 जून 2017 को तरपागम इनोवेशन सेंटर में आयोजित हुए कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। चंदन कुमार ने यूज आॅफ टाइम सीरीज वेज्ड फोर काॅस्टिंग टेक्निक टू बैंलेस द लोड एण्ड रिड्यूस एनर्जी कन्जमप्सन इन अ क्लाउड डेटा सेंटर पर पेपर प्रेजेन्ट किया वहीं जयप्रकाश कुमार ने मेन्टेनिंग एनर्जी परफाॅर्मेन्स ट्रेड आॅफ थ्रू रिस्टेक्टेड वर्चुअल मशीन इन्सालिडेशन इन क्लाउड डेटा सेन्टर पर अपनी प्रस्तुती दी। सफल पेपर प्रेजेन्टेशन के बाद दोनो छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. जी.के. प्रधान, प्रो. अखिलेश ए बाउ एवं फैकल्टी सुभद्रा शाॅ को दिया।

Hits: 1642
0