सतना। एकेएस वि.वि.सतना में सोमवार को प्रबंधन मंडल की विशेष बैठक का आयोजन किया गया गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. की बीसवीं प्रबंधन मंडल की बैठक है इस बैठक मे आगामी सत्र मे संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों उनकी व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा सभी संदर्भों में अनुकूल निर्णयों पर मुहर लगाई गई। प्रबंधन मंडल की बीसवीं बैठक में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, रजिस्ट्रार प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो. जी.सी.मिश्रा,,परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार विवेक श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीश सोनी डाॅ. गौरीशंकर पाण्डेय,फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता,बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अपने एकेडमिक कोर्स से संबंधित वोकेशनल टेªनिग राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय संस्थानों में प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के बी.टेक.,सीएस,सेवेन्थ सेमेस्टर के 14 छात्र पाॅच जून से माॅयल लिमि., नागपुर मे टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। माॅयल मे छात्रों को कम्प्यूटर का माइनिंग के क्षेत्र मे क्या उपयोग है इस पर जानकारी मिल रही है। माॅयल, नागपुर मे विद्यार्थी स्टेªटोग्राफी,एसे डाटाबेस,सरफेस जनरेशन, क्रास सैक्सनिंग,इकोनाॅमिकल वैल्युएशन,प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट,एण्ड प्लानिंग, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, सैप, नेटवर्क मैनेजमेंट आदि की टेªनिंग विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे प्राप्त कर रहे हैं। एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ एवं समस्त शिक्षकों का टेªनिंग मे छात्रों के चयन के लिए सराहनीय योगदान रहा। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्रों की टेªनिंग 28 जून तक चलेगी। छात्रों को वोकेशनल टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा जो उन्हे रोजगार के मौके प्रदान करने मे अहम रोल अदा करेगा।
सतना।एकेएस वि.वि.,सतना के सभागार में शुक्रवार को ‘‘समाज के निर्माण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका ‘‘पर परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूव्र एकेएस वि.वि. में ‘‘एकात्म मानववाद कक्ष का लोकार्पण भी किया गया जिसमे राष्ट्रवादी साहित्य की सर्वसाधन उपलब्धता रहेगी लोकार्पण के बाद हुए परिसंवाद कार्यक्रम के दौरान डाॅ.सदानंद सप्रे जी ने सर्वप्रथम संघ की कार्यप्रणाली, प्रचार की व्यापकता, समूह के कार्यो के निष्पादन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो भारत मे पैदा हुआ, भारत मे रह रहा है, भारत को समृद्व बनाने की बात करता है वह ही हिन्दू है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मे उन सभी का स्वागत है जो संघ की रीतियों और नीतियों को मानता है चाहे वह भारतवर्ष का नागरिक हो या विश्व के किसी भी भाग से ताल्लुक रखता हो। स्वदेशेा भुवनजयम यह संघ के विश्व विभाग का सूत्र वाक्य है इसके बारे में उन्होंने बताया कि संघ मलेशिया,इंडोनेशिया,यूएई,ओमान,बहरीन एवं कतर में भी कार्यरत है क्योंकि हिन्दू का स्वभाव ही समरस है उन्होने कहा कि संघ अच्छे इंसान बनाता है उन्हांेने अपने कई व्यक्तिगत अनुभव भी सुनाए। सभागार में पूछे गए प्रश्नों के विनोद जी ने सारगर्भित उत्तर देते हुए कहा कि संघ शब्दों के बारे में बहुत सोच विचार कर बात करता है और हमेशा अच्छे वचनों का परिपालन भी करता है। परिसंवाद के मौके पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, सिंघई संजय जैन, डायरेक्टर अवनीश सोनी, सहविभाग कार्यवाह मनीष जी,जिला कार्यवाह संजय गुप्ता, विनोद जी,विभाग प्रचारक के साथ वि.वि. के सभी विभागों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टीज की उपस्थिति में डाॅ.सदानंद जी ने समाज के निर्माण मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका के बारे मे विस्तार से बातचीत की। कार्यक्रम मे अतिथि परिचय सिघई संजय जैन ने दिया।
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्रों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों में अनवरत हो रहे प्लेसमेंट से कार्य करने का अवसर मिल रहा है छात्र छात्राओं को कैम्पस के माध्यम से लगातार चुना जा रहा है । वि.वि.ने कैम्पस में शानदार रिकाॅर्ड कायम करते हुए शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट का ध्येय रखा है। एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियों मे कैम्पस द्वारा छात्रों का चयन हो रहा है। इसी कडी में सिजेन्टा लिमि.,पूना ने एग्रीकन्चर संकाय के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को वि.वि. मे कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। कैंपस ड्राइव में एकेएस वि.वि. के बी.टेक,एग्रीकल्चर एवं एमएससी,एग्रोनाॅमी के 12 छात्र चयनित हुए। छात्रों नेे अपने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के प्रति आभार माना है। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है।
छः महीने की प्रोजेक्ट ट्रेनिंग जुलाई से प्रारंभ होकर दिसम्बर तक चलेगी
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग की दो छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल सेन्टर फाॅर सेल साइंस के लिए किया गया है । बी.टेक. बायोटेक की छात्रा प्रीति पटेल, वैज्ञानिक ए.मजूमदार के मार्गदर्शन में और रागिनी त्रिपाठी डाॅ शैलजा सिंह के मार्गदर्शन मे प्रोजेक्ट ट्रेनिग करेंगी। गौरतलब है कि यह टेªनिंग छः माह तक चलनी है। वि.वि. की होनहार छात्राओं को वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे एवं विभाग के फैकल्टीज ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।