• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170602-104304_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170602-104305_1.jpg

एकेएस वि.वि. के सभागार में वल्र्ड टोबैको डे के मौके पर परिचर्चा का आयोजन किया गया परिचर्चा में विश्व टोबैको डे मनाने की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए तम्बाकू के दुष्प्रभावों पर रोचक जानकारियाॅ दी गई। विश्व टोबैको दिवस मनाने का उद्येश्य बताते हुए बताया गया कि हर वर्ष पूरे विश्व में 6 मिलियन लोग इसकी चपेट मे आकर काल कवलित होते हैं। यह दिवस 1987 से मनाया जा रहा है। परिचर्चा के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ जी.के. प्रधान के साथ वि.वि. के सभी विभागों के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1432
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170602-101506_1.jpg
भारतवर्ष के कुछ ही सेंटर्स मे है गैस टेस्टिंग लैब-एकेएस वि.वि. में है सुविधा
सतना-भारत सरकार के खान सुरक्षा महानिदेशालय, (डायरेक्टोरेट जनरल आॅफ माइन्स सेफ्टी ) जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधीन है। खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना मे माइनिंग विभाग के छात्रों के लिए गैस टेस्टिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। गैस टेस्टिंग एक्जाम 27 एवं 28 मई 2017 को आयोजित किया गया। इंजी. डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि वि.वि. में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की प्रैक्टिकल सुविधा वि.वि.कैम्पस में ही प्राप्त हो इसी तारतम्य मे वि.वि. का यह प्रयास सराहनीय रहा कि वि.वि. मे उन्नत गैस टेस्टिंग लैब उपलब्ध है जिससे छात्र गैस टेस्टिंग मे दक्ष हुए। उल्लेखनीय है कि गैस टेस्टिंग की परीक्षा मे एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के 107 छात्रों ने भाग लिया एवं 81 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास मे ही सफलता अर्जित कर ली ध्यातव्य हैकि गैस टेस्टिंग परीक्षा केन्द्र समूचे भारतवर्ष में आईएसएम,धनबाद,आईआईटी,खडगपुर,जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एकेएस वि.वि. सतना मे ही उपलब्ध है। जिससे एकेएस वि.वि. के छात्र पढाई के दौरान ही गैस टेस्टिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। गैस टेस्टिंग की परीक्षा पास करना किसी भी माइनिंग इंजी. के लिए सबसे बडा सपना होता है क्योंकि इसी के बाद उसकी विभिन्न खदानों मे नौकरी के अवसर उपलब्ध हो पाते है। गैस टेस्टिंग परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने इंजी. डीन डाॅ.जी.के. प्रधान,माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा,इंजी. अवधेश पाण्डेय,इंजी. जे.एन. सिंह, फैकल्टी मनीष अग्रवाल ,इंजी. दीपक गुप्ता,,आलोक विश्वकर्मा एवं सम्पूर्ण विभाग के प्रयासों की सराहना की है।

Hits: 1647
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170530-102119_1.jpg
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई और म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय बी.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस वि.वि.,सतना द्वारा किया जा रहा है 2017-2019 सत्र मे प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि अपिरिहार्य कारणों से अब एक जून नियत की गई है जबकि एन्ट्रेन्स परीक्षा की तिथि पूर्ववत चार जून रखी गई है, परीक्षा का समय रविवार प्रातः नौ बजे से सवा ग्यारह बजे है । प्रवेश परीक्षा एकेएस वि.वि. मे ली जाएगी। विद्यार्थी एकेएस वि.वि. की वेबसाइट एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडॅाटइन पर जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं, आवेदन फार्म एकेएस वि.वि. से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. के बी.एड. विभाग का तीसरा बैच होगा। उल्लेखनीय है कि 2017-2019 सत्र के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है। पात्रता से संबंधित समस्त जानकारियाॅ एज लिमिट, मिनिमम क्वालिफिकेशन, एन्ट्रेन्स एग्जाम फीस, वैरीफिकेशनग(सत्यापन) एवं रैक्टीफिकेशन(संशोधन) की प्रक्रिया के साथ समस्त जानकारियाॅ बी.एड.सीईटी-2017 परीक्षा रुल बुक से प्राप्त की जा सकती हैं। डी.एल.ईडी.सत्र 2017-2019 मे प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2017 रखी गई है जिसमें प्रवेश हायर सेकेन्डरी परीक्षा के प्राप्तांको की मैरिट के आधार पर किया जाएगा किंतु न्यूनतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। हरिजन एवं आदिवासी छात्रों के लिए न्यूनतम प्राप्तांकों मे 5 प्रतिशत की छूट रहेगी जो कि मा.शि.म.मध्यप्रदेश भोपाल के नियमानुसार ही मान्य होगी।

 

Hits: 1393
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170530-103530_1.jpg
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई और म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय बी.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस वि.वि.,सतना द्वारा किया जा रहा है 2017-2019 सत्र मे प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि अपिरिहार्य कारणों से अब एक जून नियत की गई है जबकि एन्ट्रेन्स परीक्षा की तिथि पूर्ववत चार जून रखी गई है, परीक्षा का समय रविवार प्रातः नौ बजे से सवा ग्यारह बजे है । प्रवेश परीक्षा एकेएस वि.वि. मे ली जाएगी। विद्यार्थी एकेएस वि.वि. की वेबसाइट एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडॅाटइन पर जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं, आवेदन फार्म एकेएस वि.वि. से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. के बी.एड. विभाग का तीसरा बैच होगा। उल्लेखनीय है कि 2017-2019 सत्र के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है। पात्रता से संबंधित समस्त जानकारियाॅ एज लिमिट, मिनिमम क्वालिफिकेशन, एन्ट्रेन्स एग्जाम फीस, वैरीफिकेशनग(सत्यापन) एवं रैक्टीफिकेशन(संशोधन) की प्रक्रिया के साथ समस्त जानकारियाॅ बी.एड.सीईटी-2017 परीक्षा रुल बुक से प्राप्त की जा सकती हैं। डी.एल.ईडी.सत्र 2017-2019 मे प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2017 रखी गई है जिसमें प्रवेश हायर सेकेन्डरी परीक्षा के प्राप्तांको की मैरिट के आधार पर किया जाएगा किंतु न्यूनतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। हरिजन एवं आदिवासी छात्रों के लिए न्यूनतम प्राप्तांकों मे 5 प्रतिशत की छूट रहेगी जो कि मा.शि.म.मध्यप्रदेश भोपाल के नियमानुसार ही मान्य होगी।

 

Hits: 1444
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170530-101558_1.jpg
एकेएस वि.वि. के कैम्पस चयन के शानदार रिकार्ड के बीच 30 मैकेनिकल इंजी. के छात्रों का चयन
सतना। आजकल जहाॅ बेरोजगारी की समस्या आम है वहीं एकेएस वि.वि. के छात्रों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों में अनवरत हो रहे प्लेसमेंट से मनचाही कंपनियों मे कार्य करने का अवसर मिल रहा है छात्र छात्राओं को कैम्पस के माध्यम से लगातार चुना जा रहा है वि.वि.ने कैम्पस में शानदार रिकाॅर्ड कायम करते हुए शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट का ध्येय रखा है।एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ कैम्पस का आयोजन करके छात्रों को चयन का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कडी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों के लिए एडिको इंडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा बुधवार को वि.वि. मे कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस में चयनित 30 विद्यार्थी एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल संकाय के छात्र हैं छात्रों नेे अपने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के प्रति आभार माना है।चयनित प्रतिभागियों की सेलरी 2 लाख 70 हजार पर एनम तय की गयी है। इन्हे बतौर ट्रेनी चयनित किया गया है। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे नियमित कैंपस से विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत चयन का अवसर दिलाने मे एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफिसर, बालेन्द्र विश्वकर्मा, टीपीओ एण्ड डिपार्टमेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर ,मनोज सिंह, असिस्टेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर की सराहनीय भूमिका रही। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डाॅ. पंकज श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है। ध्यातव्य है कि वि.वि. की ख्याति के अनुरुप मल्टीनेशनल एवं नेशनल कंपनियाॅ लगातार वि.वि. की प्रतिभाओं का चयन करके उन्हे कार्य करने का अवसर प्रदान कर रही हैं और सभी कंपनियों के एच आर द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा की तारीफ भी की जा रही है और एक बार कैम्पस के लिए आई कंपनियाॅ फिर से एकेएस वि.वि. में आकर छात्र छात्राओं का चयन कर रही है वि.वि. प्रबंधन ने लगातार हो रहे कैम्पस प्लेसमेंट पर खुशी व्यक्त की है।

Hits: 1553
0