• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_man1.JPG

तीन दिन के आयोजन में हुए विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में बुधवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों में एन्टप्रेन्योरशिप की सही धारणा और इसके विकल्पो पर सही जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों की उद्यमिता मे अभिरुचि जगाना एवं उन्हे एंटपे्रन्योरशिप के लिए पे्ररित करना था। तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर कम्युनिकेशन स्किल एण्ड साॅफ्ट स्किल फाॅर बिजनेस पर मि. युधिष्ठिर हालदार ने प्रभावी प्रस्तुती दी। तत्पश्चात् हीतेश बाधवानी ने क्रियटिविटी एण्ड बिजनेस दि मैन बिहाइन्ड द वेन्चर, द बिहेविरल साइंटिफिक एप्रोच पर जानकादी दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संजय राईपनिंग स्टोरेज, रीवा रोड सतना की विजिट छात्रों के लिए कराई गई। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विभाग को बधाई दी है।

Hits: 1383
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114147.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114150.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114154.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114338.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20170718_114344.jpg                                                                              एकेएस युनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी एवं सीमेंट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने गत दिवस दिल्ली में सीमेंट मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन आॅफ इण्डिया की 55वीं वार्षिक सामान्य सभा में भाग लिया। यह आयोजन नई दिल्ली के होटल लीला में दिनांक 8 जुलाई को संपन्न हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग के सचिव श्री ए.एन.झा, आई.एस. द्वारा किया गया। जिसमें संपूर्ण भारत के सीमेंट प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एक्जीक्युटिव ने भाग लिया।इस दौरान चेयरमैन श्री अनंत सोनी एवं प्रो. मिश्रा द्वारा श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर एच.एम. बांगुर, इण्डिया सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एन. श्रीवासन, लक्ष्मी सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती विनीता सिंघानिया एवं अन्य वरिष्ठ एक्जीक्युटिव ने एकेएस विश्वविद्यालय में संचालित बी.टेक एवं एम.टेक सीमेंट टेक्नोलाॅजी से संबंधित पाठ्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न महत्वपूर्ण हस्तियों ने एकेएस युनिवर्सिटी के प्रयासो की युक्त कंठ से प्रशंसा की।श्रीमती अर्पणा दत्ता शर्मा, आई.ए.एस., सेकेट्री जनरल सीएमए एवं डाॅ. ए.के. हान्डू एक्जीक्युटिव एडवाइजर ने भी विश्वविद्यालय को सहयोग देने का अश्वासन दिया। उन्होने सीमेंट टेक्नोलाॅजी पर आधारित पाठ्यक्रम की आवश्यकता एवं विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में सतना जिले में स्थित सीमेंट व अन्य प्रतिष्ठानों के वर्कर्स को प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा लाभान्वित भी कराया जा रहा है।  

Hits: 1406
0

b2ap3_thumbnail_IMG20170718111933.jpg

हमारे संस्कारों से जुडे हैं बृक्ष-इन्हें बचाऐं-छात्र, एकेएस वि.वि.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेेमेस्टर के छात्रों ने रावे के तहत जिले के विभिन्न अंचलो में जाकर किसानो से पर्यावरण संबंधी जानकारियां साझा की और विगत वर्षो की भॅाति सन 2017 में भी रावे कार्य को प्राकृतिक संतुलन एवं विकास के साथ जोडकर कार्य करने की योजना पर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में एकेएस विश्वविद्यालय के रावे छात्रों ने कुलगढी उ.मा.विद्यालय में पौधे रोपे। पौध रोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप सरपंच रावेन्द्र सिंह,राजेश गौतम, प्रधानाध्यापक राम निवास सोनी के साथ विद्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित रहा। पौधारेपण के मौके पर छात्र अविनाश मिश्रा,किास पटेल,राकेश पाटीदार,सचिन चतुर्वेदी,संदीप कुमार,विजय,शुभम,लोकेश पाटीदार,सुमित पटेल,अंकुर,रामकिशोर,की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति पूरी तरह तत्पर है और इस वर्ष लाखो पौधे रोपे जाने का संकल्प विश्वविद्यालय ने लिया हैं जिसे विभिन्न गाॅवों मे जाकर पूर्ण करने का लक्ष्य है।

 

Hits: 1426
0

b2ap3_thumbnail_111-1.JPG

विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में मंगलवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) पर कार्यक्रम के दूसरे दिन चार सत्रों में रोचक जानकारियाॅ प्रदान की गईं। फैकेल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के इस कार्यक्रम में मि. युधिष्ठिर हालदार इंडस्ट्रियल एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कंपनी,सतना ने आईडेन्टीफिकेशन आॅफ बिजनेस आॅर्पाच्युनिटीज एण्ड मैकेनिज्म आॅफ प्रोडक्ट सेलेक्सन,हाउ टू स्टार्ट ए एसएसआई,टेक्निकल एण्ड कमर्शियल,आस्पेक्टस आॅफ एसएसआई,यूनिट पर सारगर्भित एवं रुचिपूर्ण जानकारी छात्रों से शेयर किए और छात्रों के प्रश्नों के जबाब भी दिए। इस मौके पर मैकैनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव ने टेक्नाॅलाॅजी असिस्टेन्स फ्राम आर. एण्ड डी.लैब्स पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग,एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बी.टेक मैकेनिकल के सैकडों छात्र उपस्थित रहे।

Hits: 1374
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20170716-WA0024.jpg

हमारे पूर्वजों की धरोहर,इन्हें बचाऐं-सात्विक बिसारिया-रावे समन्यवयक एकेएसयू
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेेमेस्टर की छात्राओं के रावे के तहत जिले के विभिन्न अंचलो में जाकर किसानो से पर्यावरण संबंधी जानकारियां साझा की और विगत वर्षो की भॅाति सन 2017 में भी रावे कार्य को प्राकृतिक संतुलन एवं विकास के साथ जोडकर कार्य करने की योजना पर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में एकेएस विश्वविद्यालय की रावे छात्राओं ने बचवई और देवरा आदि गांवों में सैकड़ो पौधे रोपे। पौध रोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रावे के समन्वयक सात्विक बिसारिया और ग्रामो के संरपंच उपस्थित रहे। इस दौरान छात्रों ने उपस्थित ग्रामीणो को पौधो का मानवीय मूल्येंा के र्साथ रिश्ते के साथ प्राकृतिक संतुलन में महत्व पर प्रकाश डाला और रोपे गये विविध पौधो को संरक्षित रखने के लिए संकल्प भी करवाया। कार्यक्रम मे प्रो. बिसारिया ने कहा कि इस वर्ष प्रकृति का असंतुलन हमने नजदीक से देखा जिसकी वजह से हम परेशान हो रहे हैं प्रकृति से हम उतना ही लें जिसकी भरपाई वह कर सके जो विश्व एक संुदर उपवन होगा और हमारी निकटता भी प्रकृति से बढेगी। प्रकृति के संतुलन के लिए हमें समीचीन व्यवहार करना होगा। उन्होंने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति पूरी तरह तत्पर है और इस वर्ष लाखो पौधे रोपे जाने का संकल्प विश्वविद्यालय ने लिया हैं जिसे विभिन्न गाॅवों मे जाकर पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस मौके पर सात्विक बिसारिया के साथ फैकल्टी संतोष कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 1395
0