• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_rawe01.jpg

गाॅव मे जागरुकता के साथ दिया उन्नत जीवन का मंत्र

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी, एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने रावे के तहत उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई गाॅवों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसी कडी में वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने ग्राम जाखी,शासकीय विद्यालय,भटवा टोला मे पौधरोपण किया जिसमे छात्र टारसन,संजय,राकेश,हनुमान आदि शामिल रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम स्कूल के प्राचार्य की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इसी कडी मे सभी कार्यक्रम रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।वि.वि. के छात्रों का कहना है कि उन्हें गाॅवों में जाकर कार्य करने से विविधता के दर्शन होते है और उन्हे कार्यअनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं।

Hits: 1402
0

b2ap3_thumbnail_rawe1_20170801-091227_1.jpg

गाॅव मे पशु टीकाकरण के साथ जागरुकता की पहल    

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी, एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने रावे के तहत उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई गाॅवों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसी कडी में वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने ग्राम जाखी,शासकीय विद्यालय,भटवा टोला मे पौधरोपण किया जिसमे छात्र टारसन,संजय,राकेश,हनुमान आदि शामिल रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम स्कूल के प्राचार्य की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इसी कडी मे छात्र अविनाश के साथ अन्य छात्रों ने ग्राम कुलगढी मे पशु टीकाकरण का आयेाजन किया। कार्यक्रम मे एकेएस वि.वि. के डाॅ तोमर ,के.पी.मिश्रा,सुनील केवट ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए। वि.वि. के छात्रों का कहना है कि उन्हें गाॅवों में जाकर कार्य करने से ग्रामीण संस्कृति के साथ सहजीवन के दर्शन होते है और उन्हे कार्यअनुभव भी प्राप्त हो रहे हैं।

Hits: 1577
0

b2ap3_thumbnail_IMG_2392.JPG

सतना, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना और हंसराज काॅलेज युनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली -दिल्ली के बीच 8 बिन्दुओ पर आपसी समझौते के तहत हस्ताक्षर किए गये। मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टैडिंग के तहत एकेएस वि.वि. एवं हंसराज काॅलेज फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेण्ट एक्सचेंज, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट के साथ फैकल्टी मेबर्स और स्टूडेन्ट्स के लिए लायब्रेरी और लेबोरेेटरी सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी के साथ दोनो संस्थान खेल, संगीत, नृत्य, नाटक, वाद-विवाद, परिचर्चा, सेमीनार, कान्फ्रेन्स, विज्ञान मेले, निबंध प्रतियोगिता, कविता आदि के कार्यक्रम आपसी सहमति के आधार पर आयोजित करेंगे। दोनो संस्थान आपस में शिक्षा एवं रिसर्च के क्षेत्र में अहम अनुभव और जरूरी जानकारियों को भी साझा करेंगे। इसी के साथ शिक्षा में इनोवेशन, स्टार्ट अप, प्लेसमेंट, डिजिटलाइजेशन, सौर उर्जा, जल संशोधन, जल संचयन, हर्बल गार्डनिंग, फैकल्टीज के ज्ञान वर्धन, प्रकाशन और पुस्तकालय सुविधा पर भी सहमत हुए। दोनो संस्थान शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जिसमें स्टुडेन्ट और फैकल्टी मेबर्स शामिल होंगे जिसके तहत ज्वाइन्ट रिसर्च प्रोजेक्ट, ज्वाइंट स्टार्ट अप, ज्वाइंट टूर्स एण्ड ट्रेवल्स, ज्वांइट पब्लिकेशन, ज्वांइट वार्षिकोत्सव भी आयोजित करेंगे। एकेएस विश्वविद्यालय की तरफ से विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी एवं हंसराज महाविद्यालय,युनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली-दिल्ली के डाॅ. रामा आॅफिशिएट प्रिसिंपल ने आपसी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

 

 

Hits: 1374
0

b2ap3_thumbnail_campus-1.jpgb2ap3_thumbnail_campus2.JPG

अर्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर ने किया ग्यारह छात्रों का चयन
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में नियमित कैम्पस हो रहे हैं इसी कडी मे अर्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर,नोयडा ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया और वि.वि. के 11 छात्रों का चयन विभिन्न चरणेां के टेस्ट के आधार पर किया गया। एकेएस वि.वि. के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफीसर एम.के.पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कंपनी ने छात्रों का रिटेन टेस्ट लिया तत्पश्चात साक्षात्कार के बाद छात्र-छात्राओं का चयन कंपनी द्वारा किया गया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में कैम्पस का शानदार रिकाॅर्ड है और अभी तक सभी संकाय के पासआउट छात्रों का चयन कैम्पस के माध्यम से हो चुका है कैम्पस में एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सिविल,बी.टेक.सिविल एवं मैनंजमेंट एमबीए के छात्र शामिल हुए बीटेक सिविल के छात्रों सुनील गौतम,रेाहित कुशवाहा,मोहक खरे,साकेत गुप्ता,गोविन्द कुशवाहा,आदर्श पाण्डेय का चयन 3 लाख पर एनम पर ,एमबीए की छात्राओं मिनी जैन,सीमा त्रिपाठी का चयन एच.आर. के रुप में हुआ इनकी सैलरी 2 लाख चालीस हजार तय की गई ,डिप्लोमा सिविल के चयनित छात्रों सुजीत कुमार पाण्डेय,ज्ञान चंद्र पटेल,आदित्य सिंह की सैलरी एक लाख अस्सी हजार तय हुई है। । छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने चयनित छात्रों को शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1450
0

b2ap3_thumbnail_final.jpg

एकेएस वि.वि. के छात्रों को मिलेंगें रोजगार के मौके
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग तथा म.प्र. की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरिटन सोसाइटी के मध्य एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये। इस समझौते के अंतर्गत एकेएस के समाज कार्य विभाग के छात्र समरिटन संस्था में जाकर प्रशिक्षण एवं व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे। साथ ही समरिटन संस्था उपयुक्त छात्रों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करायेगी। समरिटन के फादर रौनी वर्गीस एवं एकेएस के प्रति कुलपति डाॅ हर्षवर्धन द्वारा एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर श्री अमित सोनी, डीन डाॅ आर.एन. त्रिपाठी व समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1425
0