• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_td4.JPGb2ap3_thumbnail_t-d-1.JPGb2ap3_thumbnail_td2.JPGb2ap3_thumbnail_td3.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में बायोटेक एवं शिक्षा विभाग द्वारा टीचर्स डे का कार्यक्रम गरिमा के साथ मनाया गया।गुर्रुब्रहमा,गुर्रुविष्णु,गुर्रुदेवो महेश्वरः.. श्लोक के नाद से शिक्षक दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।उल्लेखनीय है कि 5सितम्बर को शिक्षा दिवस के रुप में मनाने की परम्परा है। भारतवर्ष के द्वितीय राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ शिक्षकों के सम्मान को शिखर स्थान दिलाने के लिए उन्हें याद किया गया। बी.एड विभाग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. पारितोष के बानिक, कुलपति एकेएस वि.वि. एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंत कुमार सोनी चेयरमैन एकेएस युनिवर्सिटी ने की। कार्यक्रम में वि.वि. के बायोटेक विभाग एवं शिक्षा विभाग (बी.एड.,डी.एड.)के शिक्षकों का विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सम्मान किया गया। शिक्षकों का सम्मान करते हुए विद्यार्थियों ने गुरुजनों को श्रीफल भेंट किए, शिक्षकों की वंदना की एवं आशीर्वाद लिए। वृहद आयोजन में छात्रों ने शिक्षक की महानता पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं। बायोटेक विभाग के कार्यक्रम में विभाग के विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस.मिश्रा,शिक्षा विभाग और बीएससी,बायोटेक एवं एमएससी बायोटेक के छात्र छात्रायें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के सम्मान में छात्रों ने भाषण भी दिये। भाषण, गीत, नृत्य की प्रस्तुति शिक्षक के महत्व पर केन्द्रित रही। इस मौके पर बायोटेक विभाग एवं बी.एड.विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।गुरु कुम्हार शिष कुभ है गढि-गढि काढै खोट,बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय के दोहे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

Hits: 1387
0

b2ap3_thumbnail_11.JPGb2ap3_thumbnail_12_20170906-044045_1.JPGb2ap3_thumbnail_14.JPGb2ap3_thumbnail_15.JPGb2ap3_thumbnail_16.JPGb2ap3_thumbnail_17.JPGb2ap3_thumbnail_18.JPGb2ap3_thumbnail_19.JPG

सतना। मौका हो फ्रेसर्स पार्टी का, रंग हो,ढंग हो,सुर हो नाद हो,ताल हो निनाद हो,उमंग हो,उत्साह हो,अपनो का साथ हो,ढोल हो नगाडे हों ओर फिर भी खामोशी हो,ऐसा मुमकिन नहीं लगता ओर ऐसा हुआ भी नहीं । एकेएस वि.वि. के सभागार में मंच पर संगीत की मधुर ध्वनि की गूॅजी, गीतो की लहरियां सभागार के इस पार से उस पार जाती कुछ पलों मे सारे परिसर मे गूॅजने लगीं मौके पर उपस्थित हर विद्यार्थी के चेहरे पर फे्रसर्स पार्टी के गीत,संगीत का जादू सर चढकर बोल रहा था। सीनियर्स ओर जूनियर्स स्टूडेन्टस ने हल्की हरी-भरी रोशनी का कारवाॅ सभागार के जाजम से लेकर पूरे सभागार को ओढा कर रखा था। जूनियर्स के लिये अनमोल पल देते हुए सीनियर्स ने अपना वादा निभाया उनके लिये छोटे भाई बहनों का स्वागत करने का आत्मीय पल। दोनो एंकर्स ने कार्यक्रम की डोर संभाली और जब फ्रेशर्स पार्टी के बी.टेक और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के छात्र छात्राओं का नाम लेकर उन्हें मंच पर बुलाया तो ये एहसास एक पल में फर्श से अर्श पर जाने का और आम से खास बनने का लम्हा, उम्मीदों का पल साबित हुआ। वक्त की नब्ज पर फ्रेशर्स पार्टी का कारवां मुस्कुराने की वजह तुम हो गीत के साथ शुरूर पर आया। सीनियर्स और जूनियर्स के बीच परिचय की परम्परा चली फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रमों में आशीष त्रिपाठी ने पुरजोर कशिश से गीत गुनगुना कर सभी कोआल्हादित, प्रफुल्लित कर दिया गीत का खुमार उत्साह पर सवार होकर नन्दकिशोर के नृत्य की भावभंगिमापूर्ण प्रस्तुति के साथ बंदिशों से खुली हवा की रोशनाई में उतर गया। डेविड बिसेन ने प्रेरणास्पद स्पीच से इंस्पायर किया हौले हौले कार्यक्रम का मिजाज सप्तक के तारों की तरह झंकृत हुआ तो हर कदम स्वतः स्फूर्त हो गए। काजल बागरी ने दो पल का यादों का कारवाॅ और हम आ गए हैं कहाॅ के साथ अतीत और वर्तमान का मिलन कराया तो नृत्य का शानदार मुजाहिरा किया विक्रम गुप्ता, रोहित प्रताप, आशुतोष ने नृत्य के माध्यम से नगमों में रंग भरा पापा कहते है बडा नाम करेगा.. शिवम् के गीत ने फ्रेशर्स पार्टी को उत्साह से लबरेज कर दिया। सुजीत ने आप आए नगमें की पेशकश करते हुए सम्मान की बानगी पेश की और एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में पुष्प गुच्छ से अतिथियों का रोली टीका लगाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर ,मिस फ्रेशर, मिस्टर पार्टी,मिस पार्टी के खिताब के लिए चेहरे चुने गए और जो एवार्ड के हकदार बने वा पार्टी के सरताज बने। पुरस्कारों की घोषणा के समय सभी उपस्थित जनों ने कार्यक्रमों की तारीफ की और विजेताओं के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। फ्रेशर्स पार्टी के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.डी.सी.शर्मा,पंकज श्रीवास्तव,रमा शुक्ला ने पार्टी के दौरान अपने जीवन के उन पहलुओं पर चंद अल्फाज कहे जो छात्रों के लिए पे्ररणापुंज बने। वि.वि. के बी.टेक.इले.एवं डिप्लोमा इले. के छात्र-छात्राओं को हर लम्हा,हर पल सपनों सा लगा जहाॅ बडों के शुभाशीष मिले जो जीवन की कई सीखें भी मिलीं।



Hits: 1403
0

b2ap3_thumbnail_A-C.JPGb2ap3_thumbnail_AC-3.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. की एकेडमिक परिषद की महत्वपूर्ण बैठक एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 31 अगस्त को आयोजित विद्या परिषद की बैठक में कई अहम एकेडेमिक मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें सत्र 2017-18 में छात्र हित में फैशन डिजाइनिंग के एक वर्षीय पाठ्यक्रम जो पूर्णतः रोजगारपरक है को इसी सत्र से प्रारंभ करने की सर्वानुमति प्रदान की गई। फैशन डिजाइनिंग कोर्स में कला, वाणिज्य और विज्ञान के 12वीं एवं स्नातक दोनों ही प्रवेश के पात्र होंगे। इसी सत्र 2017-18 से इंजीनियरिंग विभाग में एम.टेक के (अंशकालीन) तीन वर्षीय पाठ्यक्रम कर्मचारियों,अधिकारियों के हितार्थ वि.वि. में प्रवेश प्रारम्भ किया गया है। एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि वि.वि. में यूजीसी, ईसीआई, आईसीएआर, एआईसीटीई के द्वारा निर्धारित मार्किंग सिस्टम को पूर्णतः क्रियान्वित किया जायेगा। इसी कड़ी मे वि.वि. में पिछले दो वर्षों से शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिये मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, इन्वायर्नमेंट आदि फैकल्टीज में शोध कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब इंटर डिस्प्लिनरी विषयों को भी मान्य करते हुए शोधार्थियों को शोध की अनुमति दी जायेगी। एक अन्य निर्णय में अवगत कराया गया कि मप्र शासन द्वारा निर्धारित प्रवेश आर्हता के नियमों का उनके अनुरूप पालन वि.वि. में भी विभिन्न संकायों में प्रवेश देते समय सुनिश्चित किया जाय। यह भी निर्णय लिया गया कि एकेडेमिक कैलेण्डर का वि.वि. में समस्त विभाग पूर्णतः पालन करें और यह सुनिश्चित करेंगे कि पाठ्यक्रम यथासमय पूर्ण किया जाय, सभी परीक्षाएं कैलेण्डर के अनुरूप ही संपन्न कराई जा सकें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. संभवतः प्रदेश में प्रथम युनिवर्सिटी है जिसमें यूजीसी के निर्देशानुसार सत्र 2016-17 से सीबीसीएस (च्वासइ बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) छात्रों की अभिरुचि के आधार पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, सुषमा मुनीन्द्र के साथ वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

 

Hits: 1448
0

b2ap3_thumbnail_0.JPGb2ap3_thumbnail_1_20170901-062356_1.JPGb2ap3_thumbnail_3_20170901-062401_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20170901-062406_1.JPG                            सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में जापान की मल्टीनेशनल कंपनी टकाटा इंडिया लिमिटेड ने ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें एकेएस वि.वि. सतना के साथ सिगरौली,सीधी,बैढन,शहडोल,रीवा,सीधी एवं विन्ध्य के तकरीबन सभी काॅलेज के 300 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में नियमित रुप से ओपन ओर क्लोज्ड कैम्पस हो रहे हैं जिससे छात्र चयन का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे कंपनी के एच.आर ने बताया कि एकेएस वि.वि. मे उनका अनुभव शानदार रहा और छात्र प्रतिभावान एवं योग्य है उसी के साथ वि.वि. के एकेडमिक एक्सीलेंस ने भी उन्हें प्रभावित किया। भारतवर्ष मे टकाटा इंडिया लिमिटेड के दो प्लान्ट चेन्नई और नीमराना मे हैं वि.वि. द्वारा आयोजित  कैम्पस में छात्रों का चयन आॅपरेटिंग इंजीनियर्स ट्रेनी के रुप मे किया गया है। चयनित कैन्डीडेट्स में शिववीर सिंह,अनूप कुमार,सुजीत तिवारी,दीपान्सू पाण्डेय,अतुल सिंह,अरुणेन्द्र सिंह,जोगेन्द्र कुशवाहा,दीपभास्कर सिंह,प्रीती सिंह,अनुराधा ताम्रकार,पूजा शर्मा,जारावती शाह,डाॅली सामन्त,रोशनी कोरी,श्र्रद्वा गौतम,राशि कोरी,संध्या सिंह,वंदना बहेलिया का चयन किया गया कंपनी के एच आर द्वारा विद्यार्थियों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट,ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के बाद किया गया इनका सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम रखा गया है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल के छात्रों ने कैम्पस मे सहभागिता दर्ज कराई।कंपनी के एच.आर. ने बताया कि सभी छात्र-छात्राऐं चेन्नई के लिए चयनित किए गए हैं इनके भविष्य में कॅरियर विकास की व्यापक संभावनाऐं है।छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी चयनित छात्रों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दीं है।

Hits: 1463
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20170828-WA0014.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20170828-WA0015.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20170828-WA0016.jpgb2ap3_thumbnail_pranav.jpg

सतना। भारतवर्ष की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 8 जुलाई से 10 जुलाई 2017 तक आयोजित ‘‘नेशनल कन्वेन्शन आॅन डिजिटल इनीशिएटिव्स फाॅर हायर एज्यूकेशन मे एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भाग लिया।गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्चतर शिक्षा के लिए डिजिटल पहल पर राष्ट्रीय सम्मेलन-‘‘सर्वोत्तम कार्यकलापों को साझा करना‘‘विषय पर एक बृहद एवं गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया था । एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने बताया कि एकेएस वि.वि. का चयन प्राइवेट यूनि. केटेगरी मे पूरे भारतवर्ष की सभी प्रायवेट यूनिवर्सिटीज के बीच से प्रतिष्ठित आठ यूनिवर्सिटीज में किया गया। कार्यक्रम में समूचे भारतवर्ष की आठ-आठ सेन्ट्रल यूनि.,स्टेट यूनिवर्सिटीज,प्रायवेट एवं डीम्ड वि.वि. के प्रतिनिधि शामिल हुए । कन्वेन्शन मे भारतवर्ष के तत्कालीन राष्ट्रपति, महामहिम प्रणव मुखर्जी, बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रकाश जावडेकर,मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहे। कन्वेन्शन मे स्वयं प्रभा 32 फ्री डीटीएच चैनल्स जो उच्चतम शैक्षणिक कार्यक्रम 24घंटे एवं सातों दिन प्रस्तुत करेगा की लाॅचिंग भी की गई।इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतर प्रतिमान स्थापित करने पर विमर्श भी किया गया।

 

Hits: 1395
0