• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_20170821_1153470.jpgb2ap3_thumbnail_20170821_115354.jpg                                                                सतना,एकेएस वि.वि. कृषि संकाय,सातवें सेमेस्टर के रावे विद्यार्थियों धर्मेन्द्र ठाकुर,राहुल सिंह परमार,लोकेश पटेल,नवनीत मिश्रा,पारसमणि उराडे,पवन प्रकाश,दीपक तिवारी,अग्रम प्रवीण, तेल्लम सुरेन्द्र ने ग्राम सहिजना,उबारी में किसानों को गाजर घास उन्मूलन के बारे मे समस्त जानकारियाॅ प्रदान कीं। कार्यक्रम इक्कीस अगस्त को रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। छात्रों द्वारा पहले किसानों से गाजर घास से होने वाले नुकसान की समस्त जानकारियाॅ प्राप्त करके उन्हें समस्या निदान से अवगत कराया गया।  ग्रामीणों एवं किसान भाईयों को खरपतवार के बारे मे जागरुक किया गया। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने सहिजना ,उबारी स्कूल के सभी प्राध्यापकों के साथ गाॅव के किसानों के कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लेने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया।

Hits: 1452
0

b2ap3_thumbnail_r.JPGb2ap3_thumbnail_u.JPGb2ap3_thumbnail_v.JPGb2ap3_thumbnail_m_20170830-043431_1.JPG

सतना, एकेएस विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह-2017 के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के 400 छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल दिवस भारत के मशहूर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। एकेएस वि.वि. मे इनडोर गेम्स के तहत कैरम, शतरंज और पंजा लडाना, म्यूजिकल चेयर और रस्सी कूद की प्रतिस्पर्धाऐं संपन्न हुयी। आउटडोर गेम्स के अंतर्गत गोला फेंक, बैडमिंटन, चम्मच दौड़, रस्सा-कसी में प्रतिस्पर्धियों ने अपने खेल कौशल का इस्तेमाल करते हुए अपने विरोधियों को परास्त किया। खेल स्पर्धाओं में एकेएस विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय, शिक्षा विभाग की खेल प्रभारी पूर्णिमा सिंह के साथ विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, सरिता सिंह, डाॅ. बी.डी. पटेल, अनिरुद्व गुप्ता, शिखा त्रिपाठी, डाॅ. कल्पना सिंह, विजय पाण्डेय, रानू सोनी का विशेष सहयोग रहा। स्पर्धाओं के समापन पर विभागाध्यक्ष ने सभी क्रीड़ा प्रतिभागियों को खेल भावना, अनुशासन, नियमबद्धता से खेलने के लिए धन्यवाद दिया। सभी स्पर्धाओं के प्रथम तीन विजेताओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र के साथ-साथ विजेता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जायेंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा विशिष्ट मौके की घोषणा की जायेगी।खेल स्पर्धाओं के सफल आयोजन के लिए वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंज कुमार सोनी ने विभाग एवं प्रतिस्पर्धियों को बधाई दी है।

 

Hits: 1295
0

b2ap3_thumbnail_AJAY-KUSHWAHA.jpgb2ap3_thumbnail_RAM-KUMAR-TIWARI_20170826-042542_1.jpg

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के दो छात्रों का चयन मल्टीस्टेट कंपनी सिनचेन फार्मा में बतौर मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव किया गया है। 2017 मे बेस्ट इनोवटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड से नवाजी गई एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के पासआउट छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन के बाद किया गया है। सिनचेन फार्मा मे चयनित छात्र राम कुमार तिवारी एवं अजय कुमार कुशवाहा फार्मेसी संकाय के छात्र हैइनका सेलरी पैकेज दो लाख पचास हजार वार्षिक है । गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र छात्रों के चयन देश विदेश में हो रहा है और सभी कंपनियाॅ वि.वि. के छात्रों की प्रतिभा की चारीफ भी कर रही हैं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है।

 

Hits: 1454
0

b2ap3_thumbnail_1_20170825-044702_1.JPGb2ap3_thumbnail_2_20170825-044704_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20170825-044705_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में सभी संकाय के ग्रेजुएट्स के लिए रिलायंसनिपाॅन लाइफ इंश्योरेंश्य का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया जिसमेंकाफी संख्या में छात्रछात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई।कंपनी द्वारा विभिन्न मापदंडों पर छात्रों का चयन किया जाएगा। इस बात की जानकारी टेªनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारीएम.के.पाण्डेय ने देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. निरंतर कैम्पस के माध्यम से छात्रों का कॅरियर उज्जवल कर रहा है और सभी संकाय के छात्र नियमित रुप से वि.वि. की ख्याति के अनुरुप चयनित भी हो रहे हैं।छात्रों को चयन के बाद 1.80 हजार से तीन लाख साठ हजार का पैकेज प्रदान किया जाएगा।

 

Hits: 1409
0

b2ap3_thumbnail_aks-photo-for-news.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सांइस के विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें हैदराबाद के स्ट्डी माॅनीटर टेक संस्थान से आयी एक्सपर्ट सैफाली चैहान ने एन्ड्रायड डेव्हलपमेंट एग्युलर जे.एस. तथा आयोनिक पर व्याख्यान देकर छात्रों को कम्प्यूटर एप डेव्हलपमेंट के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के साथ विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाउ और फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में बी.एस.सी. आई.टी., बी.सी.ए. तथा बी.टेक के बच्चो ने भाग लिया। कार्यशाला का विषय एन्ड्रायड एग्युलर 15, आयोनिक 1 रहा। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा सैफाली चैहान को प्रतीक चिन्ह दिया गया। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश भक्ति से सरावोर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही। विभाग द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंच संचालन अंजली सोनी और बाबू शर्मा ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन प्रतीक अग्रवाल द्वारा किया गया। अनन्या और शिवम् के साथ राहुल गुप्ता का गायन विशेष सराहनीय रहा।

Hits: 1463
0