• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_bhupendra-mishra.jpgb2ap3_thumbnail_01.jpgb2ap3_thumbnail_02_20180421-044839_1.jpgb2ap3_thumbnail_03_20180421-044842_1.jpgb2ap3_thumbnail_04_20180421-044844_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि थाइलैण्ड सरकार की एक मात्र प्रमुख बिजली उत्पादन केन्द्र, ईगाट द्वारा एकेएस वि.वि. के चार छात्रों का चयन लिग्नाइट खदान में ट्रेनिंग के लिए किया गया है। वि.वि. के फैकल्टी डाॅ. बी.के. मिश्रा के साथ चारों छात्र शुभम सारस्वत, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार पाण्डेय और सरदार सिंह बागरी 2 जून से 13 जून तक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। थाईलैण्ड में 10 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान ये छात्र मायमो खदान में खनन, उत्पादन, डिजाइन रिक्लेमेशन, अत्याधुनिक म्यूजियम, पर्यावरण सुरक्षा की विभिन्न विधाओं में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. माइनिंग संकाय के विद्यार्थी भारतवर्ष में संभवतः पहली बार वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये थाइलैण्ड जा रहे हैं, यह ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे छात्रों के लिये कॅरियर के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

Hits: 1492
0

b2ap3_thumbnail_dean.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. के दो छात्र मंसूर आलम, डिप्लोमा 6 सेमेस्टर और अदिश जैन, बी.टेक 8 सेमेस्टर ने उनके साथ 11 एवं 12 अप्रैल 2018 को द वेस्टिन होटल जकार्ता,इण्डोनेशिया में आयोजित तकनीकी कांफ्रेंस मे ंसहभागिता दर्ज कराई। इस दौरान सम्मेलन में विश्व के माइनिंग के क्षेत्र की जानी मानी कम्पनियों जिट्रोन, एडेन, डिंगो, एपिरेल, आॅस्टिन आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। आयोजित तकनीकी कांफ्रेंस में डाॅ. जी.के. प्रधान ने सर्फेस माइनर पर लेख प्रस्तुत किया जिसे व्यापक सराहना मिली और एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होने वि.वि. का मंच से परिचय देते हुए वि.वि. की विशिष्टता से उपस्थित जनों को परिचित कराया जिसे काफी सराहा गया। इस मौके पर विश्व के 200 प्रतिनिधि शामिल हुए। तकनीकी कांफ्रेंस का उद्देश्य खनन की नई तकनीकों और पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष चर्चा करना रहा। सम्मेलन के बाद इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने इंजी. डीन ओर छात्रों को बधाई दी हैं।

 

Hits: 1416
0

b2ap3_thumbnail_11_20180421-044334_1.JPGb2ap3_thumbnail_12_20180421-044337_1.JPGb2ap3_thumbnail_33.JPGb2ap3_thumbnail_66_20180421-044344_1.JPGb2ap3_thumbnail_77.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल हरित खेल प्रांगण में वाॅलीबाल और बैडमिंटन की फाइनल प्रतिस्पर्धाएं पूरे दमखम के साथ खेली गईं। पहला मुकाबला बैडमिंटन पुरुष वर्ग में हुआ जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। डिप्लोमा मैकेनिकल के छात्र विशाल सिंह ने खिताबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को क्रमशः 11-7, 11-6 और 11-4 से परास्त करके फाइनल में अपना नाम विजेता के रूप में दर्ज कराया, द्वितीय पोजीशन के लिये अतुल द्विवेदी को आशीष प्रताप सिंह ने अपने तेज खेल से धराशायी किया और द्वितीय स्थान अर्जित किया। गल्र्स बैडमिंटन में फाइनल में दीक्षा भारावी ने 3 सेट की प्रतियोगिता 11-5, 11-7 और 11-9 से अपने नाम करके खिताब पर अपनी मुहर लगाई। पुरुष वर्ग की वाॅलीबाल प्रतियोगिता में फाइनल भिड़ंत बी.एससी. एग्रीकल्चर और माइनिंग की मजबूत टीमों के बीच हुई, जिसमें माइनिंग विभाग ने 25-17, 25-21 से खिताब पर अपनी मुहर लगाई। विजेताओं को वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने बधाइयाँ दी हैं। सभी विजेताओं को स्पंदन-2018 के विशाल आयोजन के मंच संे हजारों दर्शकों के बीच पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त होगा।

 

Hits: 1588
0

b2ap3_thumbnail_spandan.jpgb2ap3_thumbnail_chaure-ji-02.jpgb2ap3_thumbnail_GC-Mishra-ji.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2018 अवार्ड के लिए जानकारी देते हुए प्रो. जी.सी. मिश्रा डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने बताया कि स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2018 के प्रतिभागियों के लिए 16 अप्रैल को रिटेन टेस्ट हुआ इसके बाद एक्सटेम्पोर काॅम्पटीशन आयोजित किया गया। अब अगली की मे एक्सटर्नल ज्यूरी के समक्ष पर्सलन इंटरव्यू 17 अप्रैल को लिया जायेगा।स्टूडेनट आॅफ द ईयर के लिए 30 एवार्ड प्रदान किए जाऐंगें।चयनित प्रतिभागियों को स्पंदन-2018 के भव्य मंच से सम्मानित किया जाएगा ओर पुरस्कार स्वरुप तकरीबन 1 लाख से अधिक की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में एकेएस वि.वि. के फाइनल ईयर के छात्र जिनका परीक्षा का प्रतिशत 6 सीजीपीए और उपस्थिति 75 प्रतिशत से ज्यादा होगी। इस बारे में जानकारी डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जी.सी. मिश्रा के साथ बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने दी है।

 

Hits: 1450
0

b2ap3_thumbnail_DSC_8996.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9038.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9052.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9120.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9185.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9280.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9299.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_9309.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल खेल प्रांगण में 17 अप्रैल को फुटबाल गल्र्स, ब्वायज, कबड्डी गल्र्स, ब्वायज, खो-खो गल्र्स, ब्वायज की प्रतियोगिताएं कश्मकश के बीच सम्पन्न हुईं। एग्रीकल्चर की टीम ने सभी वर्गों में दमखम दिखाते हुए विजेता का तमगा अपने नाम किया। कबड़डी में उपविजेता बी.एससी. मैथ्स, फुटबाल में कम्प्यूटर साइंस और खो-खो में भी कम्प्यूटर साइंस उपविजेता रही। 18 अप्रैल को वालीबाल, बास्केट बाल और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जायेंगी। इसके पूर्व क्रिकेट विभागीय प्रतियोगिता में माइनिंग और एग्रीकल्चर ने जोर आजमाइश की जिसका विजेता माइनिंग विभाग रहा। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी विजेताओं को स्पंदन 2018 के विशाल मंच से अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कराया जायेगा।

Hits: 1543
0