सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के पुस्तकालय विभाग द्वारा 12 अक्टूबर को एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘कोहा ओपन सोर्स साफ्टवेयर,‘‘ नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी आॅफ इंडिया, मिनिस्ट्री आॅफ कल्चर गवर्नमेंट आॅफ इंडिया के द्वारा आईआईटी बाम्बे द्वारा आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष श्री अखिलेश ए. वाऊ (रिमोट सेंटर कोआर्डिनेटर,आईआईटी बाम्बे) ने अपना उद्बोधन दिया इसके बाद विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने पुस्तकालय में उपयोग होने वाले कोहा ओपन सोर्स साफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रज्ञा श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर विजय विश्वकर्मा, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर हेमन्त रजक, अरुणेन्द्र सोनी, वर्षा तिवारी, पुस्तकालय विभ्ज्ञाग से श्रीमति अनुराधा त्रिपाठी, आशीष सोनी, शशीकान्त यादव, श्रीमति सोमू सेन, विद्याप्रकाश पाण्डेय, वीरेन्द्र नामदेव, अभय श्रीवास्तव, श्रीमति रामेश्वरी मिश्रा, अतेन्द्र गर्ग, मनीष कुमार गौतम, अजय कुमार डोहर आदि उपस्थित रहे। एकेएस विश्वविद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुम्बई का रिमोट सेंटर होने से इस अवसर पर प्रो. उमा कांजीवाल, इग्नू, नई दिल्ली, कुलपति इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी, नई दिल्ली, डाॅ. अरुण कुमार चक्रवर्ती, निर्देशक आर.आर.आर.एल.एफ, प्रो. कानन मोधवलिया, पी.एल., एनवीएलआई (नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी आॅफ इंडिया सचिव एवं सहसचिव, मिनिस्ट्री आॅफ कल्चर, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया इत्यादि ने भी अपना उद्बोधन दिया।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय एग्रीकल्चर संकाय रावे के सातवें सेमेस्टर के छात्रों द्वारा धनखेर में किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक सात्विक बिसरिया रहे इनके मार्गदर्शन में ग्राम धनखेर में किसान संगोष्टी का आयोजन हुआा। संगोष्टी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के फैकल्टीेज द्वारा किसानों की समस्याओ का निदान बताया गया। एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के मनीष सिंह ने कहा कृषि का अब भविष्य उज्जवल है और वर्तमान की कृषि भारतीय अर्थ व्यवस्था की नीव है। इसी क्रम में डॉ भूमानन्द सरस्वती ने कहा कि अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है तो हमे उन्नत प्रोद्यागिकी का प्रयोग करना होगा। सात्विक ने कार्बनिक खेती व आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, उप संचालक कृषि डॉ शर्मा, रीवा कृषि महाविद्यालय के डॉ आर.पी. जोशी, क्षेत्रीय बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री विश्वनाथ त्रिपाठी, फार्म इंचार्ज रेवरा, एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय डीन डॉ तोमर, डॉ हर्षवर्धन प्रति कुलपति विकास उपस्थित रहे क्रायक्रम में वृक्षरोपण भी किया गया। विश्विद्यालय व कार्यक्रम समन्वयक सात्विक को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में इस तरह की संगोष्ठियां करने का भी आग्रह कियागया। कार्यक्रम के समापन पर सात्विक ने सभी उपस्थितजनो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 100 कृषकों व विश्वविद्यालय के रावे के छात्रो ने भी हिस्सा लिया ।
सतना। विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में एम.एससी. केमेस्ट्री विभाग का फ्रेशर्स पार्टी कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर सीनियर्स और जूनियर्स ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, बी.ए. विभागाध्यक्ष मि. मिर्जा और नाहिद उस्मानी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में मि. फ्रेशर, मिस फ्रेशर, मि. पार्टी, मिस पार्टी का खिताब अतिथियों द्वार प्रदान किया गया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना, एनएसएस विंग एवं स्वीप के संयुक्त तत्वावधान में वि.वि. के खेल प्रांगण में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मानव श्रंखला एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदान आपका हक भी है और जिम्मेदारी भी स्लोगन के साथ वि.वि. के विशाल प्रांगण में नोडल अधिकारी स्वीप और महिला बाल विकास अधिकारी मनीष सेठ के मार्गदर्शन में वि.वि. के हजारों विद्यार्थियों ने विशाल मानव श्रंखला बनाई जो विहंगम दृश्य निर्मित कर रही थी। हजारों मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.पी. रिछारिया के साथ श्याम किशोर द्विवेदी, सहायक नोडल स्वीप, क्रांति राजौरिया, सहायक प्राध्यापक पीजी काॅलेज, अरुणेश तिवारी, अभय द्विवेदी, परियोजना अधिकारी, नीता श्रीवास्तव, सुमन निगम, प्रियंका सिंह, अमिता सिंह, बरखा मौर्य उपस्थित रहे। आर.के. गौतम, ए.आर. खान, मास्टर ट्रेनर ने वि.वि. के सभागार में विद्यार्थियों को वी.वी. पैट मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, एव्हीएम और अन्य जानकारियां भी दी गईं। उन्होंने बताया कि जैसे ही आप अपना वोट देते हैं वैसे ही प्रिंटर पर 7 सेकेण्ड के लिये आपका दिया गया वोट दिख जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को वोट भी डलवाये। इस कार्यक्रम के बाद हस्ताक्षर अभियान के तहत वि.वि. के विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के एनएसएस प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी और डाॅ. दीपक मिश्रा को कैम्पस एम्बेस्डर का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी और छात्र छात्रायें हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
सतना। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में चयनित एकऐस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्र इण्डस्ट्रियल विजिट के साथ वर्कशाप के माध्यम से विषय को समझते हैं। इसी कड़ी में मैनेजमेंट विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक एंजल ब्रोकिंग इन्दौर में फाइनेंसियल लिट्रेसी सेशन के तहत ट्रेनिंग करवाई गई जिसमें एमबीए और बीबीए के छात्र शामिल रहे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन समन्वयक श्वेता सिंह और प्रकाश सेन ने किया। उल्लेखनीय है कि एंजल ब्रोकिंग स्टाॅक ब्रोकिंग की प्रतिष्ठित कम्पनी है। यहां आॅनलाइन प्लेटफार्म के तहत ट्रेडिंग स्टाॅक्स, इक्विटीज, डेरीवेटिव्स और अन्य विषयों पर विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया। ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्टाॅक मार्केट की विधिवत जानकारी देना है। भविष्य में विद्यार्थी शेयर मार्केट में बतौर मैनेजर और स्टाॅक ब्रोकर बेहतर कार्य कर सकेंगे। इससे विद्यार्थियों का स्टाॅक मार्केट के बारे में ज्ञान भी बढ़ा। विद्यार्थियों ने इस बारे में कहा कि ट्रेनिंग से उन्हें शेयर मार्केट की बेहतर जानकारियां हुईं।