• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_ele2.JPGb2ap3_thumbnail_electrical.jpg

सतना। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में चयनित एकऐस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बी.टेक और डिप्लोमा विद्यार्थियों को योगेन्द्र सिंह राजपूत इण्डस्ट्रियल आटोमेशन की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। 12 अक्टूबर को कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों के समक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इण्डस्ट्रियल आटोमेशन से विद्यार्थियों को विषय की विधिवत जानकारी प्राप्त होगी। 13 अक्टूबर को समापन से पूर्व विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रियल आटोमेशन के सभी पहलुओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रियल आटोमेशन का सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

 

 

Hits: 1609
0

b2ap3_thumbnail_msw-1.jpg

सतना। बएकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग में अध्ययनरत नवप्रवेशी विद्यार्थियों को वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजकार्य वास्तव में मानवसेवा का कार्य है। इस संकाय में कार्य के अनेक अवसर हैं। सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में असीमित कार्य के मौके हैं। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि आप मन लगाकर पढ़ाई करें और विषय की गहरी समझ पैदा करें जिससे आप बेहतर कार्य कर सकें। बायोटेक डीन डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने कहा कि समाजकार्य विभाग भविष्य में होनहार विद्यार्थियों की फौज तैयार करेगा जो समाज को नई दिशा देंगे। विभागाध्यक्ष मंजू चटर्जी ने कार्यक्रम की जानकारी दी और अतिथियों का विद्यार्थियों से परिचय भी कराया। उन्होने एमएसडब्ल्यू के सिलेबस और कार्य अनुभव पर विस्तार से जानकारी दी।

 

Hits: 1725
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20181007-WA0053.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20181007-WA0056.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20181007-WA0090.jpg

सतना। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में चयनित एकऐस वि.वि. सतना ने भारत सरकार के राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद और साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी मिनिस्टर डाॅ. हर्षवर्धन द्वारा शुभारंभ किये गये कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। साइंस फार ट्रांसफार्मेशन विषय पर आयोजित इंटरनेशनल साइंस फेस्ट 2018 मेगा साइंस टेक्नोलाॅजी एण्ड साइंस एक्सपो लखनऊ में एकेएस वि.वि. द्वारा वि.वि. के एकेडेमिक एक्सिलेंस और वि.वि. में संचालित कोर्सेस के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वि.वि. द्वारा किये जा रहे कार्यों को भी रेखांकित किया गया। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।वि.वि. के मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा, मार्केटिंग मैनेजर अशोक मिश्रा और विश्वदीप पाण्डेय ने विश्वविद्यालय की जानकारियां आगंतुकों को दीं। भारत सरकार के इंटरनेशनल साइंस फेस्ट 2018 कार्यक्रम में निजी वि.वि. विनियामक आयोग के चेयरमैन अखिलेश पाण्डेय जी की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने वि.वि. के स्टाल की विजिट की और वि.वि. द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ की और वि.वि. को उत्तरोत्तर विकास के लिए शुभकामनाऐं भीं प्रदान कीं।

 

Hits: 2865
0

b2ap3_thumbnail_iit-invitation.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल में आईआईटी खड़गपुर के दो विद्यार्थियों ने आकर एकेएस वि.वि. को आईआईटी खड़गपुर के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। खचाखच भरे सभागार में बतौर प्रतिनिधि आए छात्रों ने समस्त कार्यक्रमों की जानकारी वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव और इंजीनियरिंग के सभी फैकल्टीज की उपस्थिति में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों द्वारा विगत वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियों की प्रशंसा की और उन्हें आईआईटी खड़गपुर में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया। यह कार्यक्रम 1 नवम्बर से 4 नवंबर तक तक होगा।जिसमें एकेएस वि.वि. के 30 विद्यार्थी पतिस्पर्धा करेंगें। इसी कार्यक्रम के बाद एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी इंटरनेशनल माइनिंग एक्जिबिशन-2018 कोलकता में फैकल्टीज के मार्गदर्शन में विजिट भी करेंगें।विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी अजीत मेहरा करेंगें।

 

Hits: 1728
0

b2ap3_thumbnail_hidp.jpg

सतना। शिक्षण हमेशा जड़ों से यानी हमारे परिवेश से जुड़ी हो और कब इसमें फल (परिणाम) की स्थिति आएगी यह एक सतत् होने वाली प्रक्रिया होनी चाहिये जीवन आध्यात्मिकता और वास्तविकताओं से जुडा होना चाहिए ये बातें अद्वैत लाइफ एजुकेशन फाउंडेशन के परियोजना प्रमुुख और प्रबन्धक अभिषेक अग्रवाल ने एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इसी कड़ी में एकेएस वि.वि. सतना के अध्यापकों के अध्यापन में उन्नयन के लिये अद्वैत लाइफ एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘रूट टू फ्रूट’ नामक शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के 65 शिक्षकों के प्रथम दल नें सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम मे अध्यापकों को रोल प्ले के माध्यम से अपना मूल्यांकन करने की सलाह दी गई। ‘रूट टू फ्रूट’ अद्वैत लाइफ एजुकेशन का कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य है कि अध्यापक पढ़ाते समय पूर्वाग्रह से दूर रहें और विद्यार्थी की प्रतिभा का सही आंकलन करें। 3 घंटे के इस कार्यक्रम में अध्यापकों को यह समझाया गया कि वह अपने सुविधा भरे वातावरण और सुर्रिक्षत महौल से बाहर निकलें और नए तरीके से अध्यापन करें। अघ्यापक की संवाद कला प्रभावी हो, उन्हें यह पता हो जाय कि कब विद्यार्थी को चुप रखने की व कब विद्यार्थी के साथ विषय में विस्तार से चर्चा करनी है। स्थितिप्रज्ञ होकर उसे अध्यापन करना है और क्रिया प्रतिक्रिया पर विशेष ध्यान देना है। अध्यापन हमेशा बोधपूर्ण होना चाहिये।‘रूट टू फ्रूट’ कार्यक्रम के दौरान अभिषेक अग्रवाल, परियोजना प्रमुुख और प्रबन्धक और समन्यवक हिबा खाॅ, और लोकेश सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अगली कड़ी में अन्य 60 टीचर्स को भी कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा। जो नियमित रूप से हर पखवाड़े सम्पन्न होगी।

Hits: 1697
0