सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक माइनिंग फाइनल इयर और एम.टेक माइनिंग के विद्यार्थियों के लिये एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘रिसोर्स एण्ड रिजर्व एस्टिमेशन आॅप्टिमाइजेशन एण्ड शिड्यूलिंग यूजिंग जियोवाया’ रहा। वर्कशाप में अंकित शुक्ला, बिजनेस डेव्हलपमेंट मैनेजर, ईडीएस और मोहम्मद अजमत बाशा, टेक्निकल स्पेशलिस्ट ने उपस्थित विद्यार्थियों को टेक्निकल विषय से अवगत कराया। ईडीएस के विशेषज्ञों द्वारा खदान में उपयोगी और उत्पादकता बढ़ाने में विशेष लाभकारी खनन सुरक्षा, क्वालिटी इत्यादि पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान उपस्थित रहे। वर्कशाप में प्रिज्म, बिरला, मैहर सीमेन्ट, सतना सीमेन्ट, केजेएस, जेपी बाबूपुर इत्यादि कम्पनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और उन्होंने कम्प्यूटर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। वर्कशाप के अंत में सभी उपस्थितजनों को ईडीएस और एकेएस वि.वि. की तरफ से सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन का माइनिंग के क्षेत्र में उपयोग विषय पर यह वर्कशाप काफी जानकारीपूर्ण और रोचक रही।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। विश्वविद्यालय में छात्रों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर छात्रों के प्रोत्साहन हेतु चांसलर स्कालरशिप प्रदान की जाती है। स्काॅलरशिप पहले सेमेस्टर के बाद परीक्षा परिणाम और वर्तमान सेमेस्टर में 80 प्रतिशत या इससे अधिक उपस्थिति पर प्रदान की जाती है। चांसलरी स्कालरशिप प्राप्त विद्यार्थियों को चांसलर क्लब का सदस्य बनाया जाता है और विशिष्ट गतिविधियों में उन्हें वरीयता दी जाती है। इसी कड़ी में एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी. सोनी द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के 302 विद्यार्थियों को चांसलर स्कालरशिप के चेक वितरित किये गये। 302 विद्यार्थियों को तकरीबन 9 लाख 79 हजार के चेक विभिन्न राशियों के वितरित किये गये। लाइबा रहमान, बी.टेक फूड प्रथम सेमेस्टर के लिये सर्वाधिक 9 हजार 8.88 एसजीपीए के आधार पर चयनित की गईं जबकि बी.काॅम आॅनर्स से रश्मि तिवारी को 9.25 एसजीपीए के आधार पर राशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ वीणापाणि की आराधना से हुआ। चांसलर स्काॅलरशिप वितरण के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. जी.सी. मिश्रा, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, जी.पी. रिछारिया, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव की उपस्थिति में दिसम्बर 2017 की परीक्षा पर आधारित चांसलर स्कालरशिप के दौरान सभी विद्यार्थी और उनके परिजन भी उपस्थित रहे। एकाउंट विभाग से ंआर.के. गुप्ता, एस.एन. द्विवेदी, रजनीश सोनी, महेन्द्र, सोनम शर्मा और रचना सोनी ने चांसलर स्कालरशिप वितरण में बढ़चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना एकेडमिक विश्व में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है इसी कडी मे वि.वि. ने चाइना माइनिंग कांफ्रेंस एण्ड एग्जीवीशन 2018 मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वि.वि. में चल रहे कोर्सेस के साथ माइनिंग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो और समस्त रुप से उसके सकारात्मक और अन्य पक्षों को उजागर करके सभी को अपने विजन से अवगत कराया। इंडिया पैवेलियन में व्यवस्थित प्रजेन्टेशन देकर उपस्थित जनों को भविष्य के रचनात्मक कार्यो के उल्लेख से प्रभावित भी किया। एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिनिधिमण्डल में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और बी.टेक माइनिंग के 2 विद्यार्थी आशीष कुमार और विशाल दुबे शामिल हुए। चाइना माइनिंग कांफ्रेंस एण्ड एग्जीवीशन 2018, 20 से 22 अक्टूबर तक आयोजित हुई। इंटरनेशनल मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व के 150 देशों के 20 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। इंडिया पैवेलियन में यहां भारतवर्ष के प्रमुख खनन संस्थान हिन्दुस्तान काॅपर, कोल इंडिया, जीएसआई, म.प्र. शासन भी शामिल हुए। 3 दिवसीय एक्सपो के दौरान खनन तकनीकी से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारियों का आदान प्रदान हुआ। कार्यक्रम में प्रदूषण से राहत और खनन में उन्नति के लिये क्या कदम उठाये जाना जरूरी है इस पर भी चर्चा हुई। आटोमेशन, ह्यूमनलेस संयत्र, सुरक्षा के विभिन्न मानक, उत्पादन और क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया। यहां पर माइनिंग की उन्नत मशीनरी का डिस्पप्ले भी किया गया। चाइना माइनिंग कांफ्रेंस एण्ड एग्जीवीशन 2018 में एकेएस वि.वि. की तरफ से आईटी, पर्यावरण सुरक्षा और उत्कृष्ट खनन विषय पर विशिष्ट जानकारियां स्टाॅल पर प्रदान की गईं और विभिन्न संस्थानों से वि.वि. के प्रतिनिधिमण्डल की चर्चा भी हुई। कार्यक्रम में इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल ने भी अपना स्टाल लगाया। विद्यार्थियों ने इस विजिट को अपने लिए सीखने का शानदार मौका बताया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कृषि संकाय रावे सातवें सेमेस्टर के छात्र शिवम चैधरी, बलराम पाटीदार, विशाल मसखरे, आशीस अगासे, आदित्य सदारंग, कुलदीप सिंह, भावेश चैहान, खेमचन्द्र, अखिजीत, रमण रेड्डी, ललित, अनिल सिंह, राहुल, विपिन, सुभांशु द्वारा ग्राम गोबरांव खुर्द में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में किसानों द्वारा खेती में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय की फैकल्टी द्वारा किसानों की समस्याओं का निदान बताया गया। खेती के तरीकों में परिवर्तन पर खेती को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाय, मौजूदा कृषि प्रणाली के आधुनिकीकरण पर सरकार क्या कर रही हैं। सेंसर आधारित प्रौद्योगिकियों तथा मशीनों से कृषि का प्रसार किया जा रहा है। कृषि मशीनीकरण पर कौशल विकास कार्यक्रम, ग्रीन हाउस प्रचालन, कृषि प्रसंस्करण तथा मूल्यवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में डाॅ. भूमानंद सरस्वती ने कहा कि लघु तथा सीमांत किसानों एवं निम्न कृषि शक्ति की उपलब्धता वाले क्षेत्रों पर कृषि मशीनीकरण की पहुंच को बढ़ाना, उच्च तकनीकी एवं अघिक मूल्य वाले कृषि उपकरणों के लिये हब का सृजन करना प्रमुख है। अगर हमें कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना है, तो हमें उन्नत प्रौद्योगिकी का प्रयोग करना है। उन्होंने कार्बनिक खेती व आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. डूमर सिंह, डाॅ. आर.सी. पाण्डेय, उप सरपंच श्रीमती मुन्नी देवी, सचिव माधव सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर डाॅ. डूमर सिंह ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 60 कृषकों व विश्वविद्यालय के रावे के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समन्वयक सात्विक सहाय बिसारिया रहे, जिनके मार्गदर्शन में किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इससे पूर्व एकऐस वि.वि. रावे सातवें सेमेस्टर के सैकड़ों कार्यक्रमों के दौरान सतना के आस-पास के कई गावों में वृहद स्तर पर खेती किसानी से सम्बन्धित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई है। भविष्य में इसी तरह के और कार्यक्रम करने की योजना वि.वि. द्वारा तय की गई है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की स्पोर्ट्स टीम अपने मुकाबलों के लिये रवाना हो गई है। फुटबाल के यह मुकाबले युनिवर्सिटी एसोसियेशन में शामिल टीमों के साथ खेले जाने हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. के क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय और बाबूलाल सिंह ने बताया कि 16 सदस्यीय टीम विजेता बनने की उम्मीद लिये गुआहाटी पहुंची है। फुटबाल टीम का नेतृत्व कर रहे कप्तान के अनुसार टीम में जोश, जज्बा और जीतने का जबर्दस्त दमखम है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी टीम ने मुकाबले प्रारम्भ होने से पूर्व टीम ने जबर्दस्त तैयारियां की हैं और वि.वि. में खेले गये सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यही उत्साह अब सम्भलपुर गुवाहाटी में खेले जाने वाले मुकाबलों में दिखेगा। टीम के रवाना होने पर वि.वि. के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन से खेलने की नसीहत दी है और उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं।