Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

 b2ap3_thumbnail_14C03.jpg

सेमिनार के विषय ‘‘सेन्डल वुड करंट ट्रेन्डस एंड फ्यूचर प्रास्पेक्ट्स पर इंस्टीट्यूट आॅफ वुड सांइस एंड टेक्नालाॅजी’’ द्वारा बैंगलूर में गवर्नमेंट आॅफ कर्नाटका तथा नेशनल बाॅयोडायवर्सिटी अधागिरि तमिलनाडू के संयुक्त आयोजकत्व में कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान भारत शासन के मिनिस्टर आॅफ पेट्रोलियम गैस एंड एनवायनमेंट एंड फारेस्ट एम. वीरप्पा मोइली मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर घर के आँगन में एक पेड़ होना ही चाहिए। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के इंजीनियरिंग फैकल्टी वरूण शंकर गुप्ता ने पूरे मध्यप्रदेश से एक मात्र प्रतिनिधि के रूप में अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया, जिसे आस्ट्रेलिया, हवाई और श्रीलंका के साथ-साथ विश्व के 21 देशों के प्रतिनिधियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम जे.एन.टाटा आॅडिटोरियम बैंगलूर में रखा गया। इस दौरान सेन्डल वुड के कल्टीवेशन और हार्वेस्टिंग पर काफी गहन चर्चा हुई। सेमिनार के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वरिष्ठ पर्यावरण विद् और विद्वान उपस्थित रहे। कुल 22 रिसर्च पेपर्स में से वरूण का रिसर्च पेपर महत्वपूर्ण रहा जिसे व्यापक सराहना मिली।

 

 

 

Hits: 1920
0

Posted by on in AKS in News Papers

Hits: 2089
0

सतना। एसोशिएसन आॅफ फार्मास्यूटिकल्स टीचर्स आॅफ इंडिया एम. पी स्टेट ब्रांच द्वारा एकेएसयू के फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यप्रकाश गुप्ता को रिजनल क्वार्डिनेटर के पद् पर नामित् किया है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1864
0

b2ap3_thumbnail_durganand-1.jpgb2ap3_thumbnail_atul_20230821-095803_1.jpg

एकेएस वि.वि.के बी.टेक.एग्रीकल्चर के दो छात्रों का कैम्पस चयन
बतौर जूनियर इंजी. कोठारी एग्रीटेक में सॅभालेंगें जिम्मेदारी-अगले वर्षो में होगें प्रोन्नत
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी. टेक. एग्रीकल्चर 2022 बैच के दो छात्रों का चयन कोठारी एग्रीटेक प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ है। त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में हिस्सा लेने और अच्छा परफार्म करने पर छात्रों को चयनित किया गया है। कैम्पस के माध्यम से छात्रों को चयन का अवसर मिलने पर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि कोठारी कंपनी को बडी एग्रीकल्चर कंपनी के रुप में जाना जाता है। छात्रों को चयन का अवसर वि.वि. की सभी संकायों में शतप्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण करने के तहत ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की पहल पर मिला है अतुल कुमार दमाहे को सिवनी एवं दुर्गानंद प्रसाद को कोटा क्षेत्र मे कार्यभूमिका कंपनी द्वारा प्रदान की गई है। प्रदान किए गए एसाइनमेंट को समय पर दोनो चयनित छात्रों को पूर्ण करना होगा। दोनो छात्रों को काफी कार्य सीनियर्स के मार्गदर्शन में करने होंगें। इनका चयन जूनियर इंजी.के पद पर अच्छे पैकेज पर एनम के साथ अन्य रिम्यूनरेशन को शामिल करते हुए किया गया है। अतुल और दुर्गानंद ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. की शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ अपने माता पिता के आशीर्वचनों को दिया है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्रों को आशीष देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 170
0