03/03/2014 एकेएस के इंजीनियरिंग फैकल्टी वरूण ने 26 से 28 तक जे.एन.टाटा आॅडिटोरियम,बेंगलूरु में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार में की शिरकत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1875
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सेमिनार के विषय ‘‘सेन्डल वुड करंट ट्रेन्डस एंड फ्यूचर प्रास्पेक्ट्स पर इंस्टीट्यूट आॅफ वुड सांइस एंड टेक्नालाॅजी’’ द्वारा बैंगलूर में गवर्नमेंट आॅफ कर्नाटका तथा नेशनल बाॅयोडायवर्सिटी अधागिरि तमिलनाडू के संयुक्त आयोजकत्व में कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान भारत शासन के मिनिस्टर आॅफ पेट्रोलियम गैस एंड एनवायनमेंट एंड फारेस्ट एम. वीरप्पा मोइली मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर घर के आँगन में एक पेड़ होना ही चाहिए। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के इंजीनियरिंग फैकल्टी वरूण शंकर गुप्ता ने पूरे मध्यप्रदेश से एक मात्र प्रतिनिधि के रूप में अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया, जिसे आस्ट्रेलिया, हवाई और श्रीलंका के साथ-साथ विश्व के 21 देशों के प्रतिनिधियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम जे.एन.टाटा आॅडिटोरियम बैंगलूर में रखा गया। इस दौरान सेन्डल वुड के कल्टीवेशन और हार्वेस्टिंग पर काफी गहन चर्चा हुई। सेमिनार के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वरिष्ठ पर्यावरण विद् और विद्वान उपस्थित रहे। कुल 22 रिसर्च पेपर्स में से वरूण का रिसर्च पेपर महत्वपूर्ण रहा जिसे व्यापक सराहना मिली।