एकेएस वि.वि.के बी.टेक.एग्रीकल्चर के दो छात्रों का कैम्पस चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 131
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.के बी.टेक.एग्रीकल्चर के दो छात्रों का कैम्पस चयन
बतौर जूनियर इंजी. कोठारी एग्रीटेक में सॅभालेंगें जिम्मेदारी-अगले वर्षो में होगें प्रोन्नत
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी. टेक. एग्रीकल्चर 2022 बैच के दो छात्रों का चयन कोठारी एग्रीटेक प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ है। त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में हिस्सा लेने और अच्छा परफार्म करने पर छात्रों को चयनित किया गया है। कैम्पस के माध्यम से छात्रों को चयन का अवसर मिलने पर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि कोठारी कंपनी को बडी एग्रीकल्चर कंपनी के रुप में जाना जाता है। छात्रों को चयन का अवसर वि.वि. की सभी संकायों में शतप्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण करने के तहत ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की पहल पर मिला है अतुल कुमार दमाहे को सिवनी एवं दुर्गानंद प्रसाद को कोटा क्षेत्र मे कार्यभूमिका कंपनी द्वारा प्रदान की गई है। प्रदान किए गए एसाइनमेंट को समय पर दोनो चयनित छात्रों को पूर्ण करना होगा। दोनो छात्रों को काफी कार्य सीनियर्स के मार्गदर्शन में करने होंगें। इनका चयन जूनियर इंजी.के पद पर अच्छे पैकेज पर एनम के साथ अन्य रिम्यूनरेशन को शामिल करते हुए किया गया है। अतुल और दुर्गानंद ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. की शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ अपने माता पिता के आशीर्वचनों को दिया है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने छात्रों को आशीष देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।