एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में ‘‘वल्र्ड हेल्थ डे’’ पर फार्मेसी विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी े डीन डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ को प्राथमिकता देते हुए अपने खान-पान का ख्याल रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान ने छात्र-छात्रओं को स्वास्थ सम्बन्धी ज्ञानवर्धक जानकारियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओ.एस.डी. आर.एन. त्रिपाठी ने की, विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं एवं उनके निदान संबधी विभिन्न विस्तृत एवं गहन जानकारियां दी, कि विद्यार्थी जीवन में आप कुछ संकल्प लेकर कैसे जीवनभर स्वास्थ रह सकते हैं। कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने रुचि पूर्वक सुना। इस अवसर पर एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।
माइनिंग डीन डाॅ जी के प्रधान ने की कार्यक्रम मे शिरकत्
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के माइनिंग डीन डाॅ जी के प्रधान ने ओड़ीसा स्कूल आफ माइन्स माइनिंग इंजीनियरिंग (आंे.एस.एम.ई) 58वें वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया । गौरतलब है कि उड़ीसा के क्योंझार स्थित प्राचीनतम माइनिंग इस्ट्टियूट की विजिट के दौरान एकेएस यूनिवर्सिटी सतना वा उड़ीसा स्कूल आफ माइन्स माइनिंग इंजीनियरिंग के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि माइनिंग के क्षेत्र में ”शेयरिंग आफ नालेज“ की दिशा मे एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विद्यार्थी प्रायोगिक कार्य के लिये उड़ीसा क्योंझार जिले कि इस माइन्स का भ्रमण कर सकेगें विद्यार्थियों में प्रायोगिक ज्ञान उन्नत करने के लिये यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायो के विद्यार्थी नियमतः संबधित क्षेत्रो की विजिट करते है। और ”आन हैण्ड्स प्रैक्टिकल्स“ के माध्यम से विषय मे सरलीकरण एवं स्किल्स मे दक्षता प्राप्त करते हैं।
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एमएसडब्ल्यू विभाग के विद्यार्थियों ने ग्राम सगमनिया एवं उसके आसपास के ग्रामों में बृजेन्द्र सिंह द्वारा संचालित तथा बिड़ला विकास द्वारा प्रदान सी.एस.आर. के तहत स्वसहायता समूहों का विस्तृत रूप से अवलोकन किया। अध्ययन के प्रथम दौर में छात्रों के समूह ने शिक्षा ग्रामीण विकास संस्थान के कार्यालय में संस्था के संचालक बृजेन्द्र सिंह तथा बिड़ला विकास में सीएसआर विभाग का भ्रमण किया। बृजेन्द्र सिंह राठौर तथा आशीष तिवारी ने छात्रों को सम्पूर्ण आधारभूत जानकारियां प्रदान कर उनकी उत्सुकता दूर की। अगले चरण में छात्रों ने पास के ग्रामों में स्वसहायता समूहों का अवलोकन किया जिससे उनके द्वारा अगरबत्ती बनाने की गतिविधियों का अवलोकन किया गया । छात्राओं के साथ प्राध्यापक भावना मिश्रा ने अगरबत्ती निर्मित कर व्यवहारिक स्वरूप को जाना। छात्रों ने स्वसहायता समूह के निर्माण व संचालन की भी जानकारी ली। उपरोक्त कार्यक्रम का निर्देशन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया। छात्र समूह में रुचि जैन, रितिका बागची, राजकुमार चैधरी इत्यादि शामिल रहे।
”रोबोकप-2014“ में करेगें इजी.स्किल्स का डेमोन्स्ट्रेशन्स
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में 5 अप्रैल 2014 को माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ”अंतर्राष्ट्रीय खनन जागरुकता दिवस“ के अवसर पर सम्भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रस्तुत आयोजन में उपस्थित सभी प्राध्यापकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों ने सम्भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें विद्यार्थियों ने माइन्स सेफ्टी, अंडरग्राउण्ड माइन्स, ओपेन कास्ट माइन्स, माइन्स एक्ट के विषय में अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के डीन डाॅ जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.के. शर्मा, इं. आर.के. श्रीवास्तव, जी.सी. मिश्रा, डी.एस. माथुर, मनीष अग्रवाल, कल्पना मिश्रा इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ राज शर्मा ने किया ।
स्टूडेन्ट्स ने कहा - करेंगे शत-प्रतिशत मतदान
एकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘‘आओ करें मतदान की चोट और मिटाएं लोकतंत्र की खोट’’ विषय को लेकर सभागार में मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शानुसार इस कार्यक्रम में उपस्थित एकेएस यूनिवर्सिटी की फैकल्टीज और विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव पर अभिरूचिपूर्ण जानकारियों से युक्त व्याख्यान उपस्थित अतिथियों ने दिये।
इन्होंने किया सम्बोधित
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत के बाद महिला बाल विकास अधिकारी सतना सौरभ सिंह ने स्वीप प्लान 2014 के बारे में विस्तार से समझाया। इन्टरेक्शन के दौरान विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक वक्ताओं को सुना, अपर कलेक्टर एवं सीईओ अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि मतदान का क्या महत्व है और ‘‘नोटा’’ के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि ‘‘फियर, फेवर, मनी और मसल्स ’’ को दरकिनार कर निष्पक्ष मतदान करें। अभियान की अगली कड़ी में कुलपति डाॅ. अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिये जागरुक किया। इस दौरान एकेएस के जागरुक विद्यार्थियों ने अभिजीत अग्रवाल से मतदान से संबंधित सवाल जवाब भी किये। कार्यक्रम में सहायक संचालक शिक्षा सतना अंजनी त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वोट आॅफ थैंक्स चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने दिया। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने किया इस दौरान एकेएस के सभागार में सभी संकायों के विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित रहे।