24-04-2014 एकेएसयू में ‘‘काॅपी राइट एंड इट्स बेनेफिट’’ पर प्रशिक्षण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1991
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
पेटेन्ट सर्चिंग एंड फिलिंग पर चर्चा
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम के चैथे दिन के प्रथम सत्र में डाॅ. यशवंत सिंह पवार, सीनियर साइंटिस्ट गवर्नमेन्ट आॅफ इंडिया ने ‘‘काॅपी राइट एंड इट्स बेनेफिट’’ पर उपस्थित प्रतिभागियों को रोचक जानकारियों से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि काॅपी राइट के सकारात्मक पहलू है जिनके द्वारा ज्ञान समृद्ध समाज की संरचना की जा सकती है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डाॅ. सचिव कुमार असिस्टेन्ट प्रोफेसर, नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, पटियाला, पंजाब ने ‘‘टेक्निकल स्पेसीफिकेशन इन पेटेन्ट फिलिंग’’ पर विशिष्ट व्याख्यान से सभी सेंटर्स के प्रतिभागियों को विषय सम्मत जानकारी दी। ‘‘पेटेन्ट सर्चिंग एंड फिलिंग’’ विषय पर डाॅ. राहुल तनेजा ने अपने अनुभव शेयर किये। ज्ञान आधारित विविधता के साथ चैथे दिन विशेष विशेषज्ञों ने विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों एवं एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को विषय पर सारगर्भित जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में प्रतिभागियों ने ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ के विद्वानों ने विषय पर चर्चा के दौरान आॅन-लाइन प्रतिभागियों के प्रश्नों के सारगर्भित और तर्कपूर्ण जवाब दिये।
पांचवे दिन होगे ये कार्यक्रम
इंटरप्रेन्योरशिप डेव्हलपमंेट एंड इंडस्ट्रियल कोआॅर्डिनेशन डिपार्टमेंट, नाइटर, चंडीगढ़ द्वारा आई.सी.टी. आधारित ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट एंड पेटेन्टिंग’’ पर पांचवे दिन ‘‘प्लांट बेरायटी प्रोटेक्शन एंड इट्स राइट‘‘ एस.एस. सिंह,असिस्टेन्ट कन्ट्रोलर आॅफ पेटेन्ट एंड डिजाइन मिनिस्ट्री आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया के साथ दूसरे सेशन में डाॅ. नरेश कुमार, प्रो. डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल मैनेजमेन्ट, मोहाली प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करेगें। कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में डाॅ. एम.पी. पूनिया, डाॅ. एस.के. धमेजा, इंजी. अमरदेव सिंह, डाॅ. राहुल तनेजा एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के चेयरमैन एवं अधिकारियों से फीडबैक एवं वैलेडिकेशन के दौरान रूबरू होगें और पांच दिवसीय कार्यक्रम पर रिट्रोस्पेक्शन करेंगे।