Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150317-084153_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150317-084154_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150317-084155_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150317-084155_1.jpgकेएस वि.वि. के समाजकार्य की नियमित विजिट के दौरान के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने चन्द्राशय वृद्वाश्रम वृद्वाश्रम पर शेाध कार्य किया इस दौरान विद्वार्थियों का मार्गदर्शन राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया। चन्द्राशय वृद्वाश्रम के संचालन एवं यहाॅ रह रहे वरिष्ट जनों के जीवन एवं दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त की । डाॅ लालता प्रसाद खरे के 94वें जन्मदिन का केक भी काटा गया एवं सभी ने उनकी दीर्घायु का ईश्वर से कामना की।


एकेएस एग्रीकल्चर विभागाध्यक्ष की नेशनल वर्कशाॅप में शिरकत


14.15 मार्च को महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय वि.वि. मे आयोजित दो दिवसीय नेशनल वर्कशाॅप में एकेएस वि.वि. के फैकल्टी डाॅ.नीरज वर्मा ने सहभागिता दी। वर्कशाॅप का विषय ‘‘डिसेमिनेशन एण्ड इम्पू्रवमेंट आॅफ एक्जिस्टिंग साइंटिफिक स्किल्स इन रुरल एरियाज‘‘ था। डाॅ वर्मा ने बताया कि उन्होने प्लान्ट वायरस डिटेक्सन पर इनवायटेड लेक्चर भी डिलीवर किया ।उन्होने एलाइजा,इलेक्टान माइक्रोस्कोप, तथा अन्य माफली क्यूलर तकनीकों के बारे में भी उपस्थित जनो को बताया ।

 

 

Hits: 2254
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150318-035826_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150318-035827_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150318-035828_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150318-035829_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150318-035830_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150318-035831_1.jpg

Hits: 2260
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150317-044046_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150317-044047_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150317-044048_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150317-044050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150317-044051_1.jpgविश्वविद्यालय की विजिट के दौरान सतना कलेक्टर संतोष मिश्रा ने देखी ‘‘सेंटर की एक्सीलेंस‘‘

सतना जिले के उर्जावान, प्रगतिशील एवं सतना के विकास के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध जिलाघीश ने अपने व्यस्ततम समय से वक्त निकाल कर एकेएस विश्वविद्यालय की विजिट की। इस दौरान वि.वि. के विभिन्न विभागों और उनमें चल रही गतिविधियों का उन्होने गम्भीरता से निरीक्षण किया।
इन विभागों में ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने फूड प्रोसेसिंग की प्रक्रिया जिसमें कच्चे खाद्य पदार्थ के पोषक एवं प्रयोग के लिये उपयुक्त बनाए जाने की प्रक्रिया ब्वायलिंग, ब्रिलिंग, फ्राइंग, ग्रिलिंग एवं पैकिंग की जानकारियां लीं। कलेक्टर सतना ने एकेएस के एग्रीकल्चर संकाय के मधुमक्खी पालन प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया। शैक्षणिक गतिविधियों से रूबरू होते हुए कलेक्टर सतना ने वि.वि. को अल्प समय में उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण एवं विद्यार्थियों के लिये बनाये गये प्रोजेक्ट्स की तारीफ की इसी के साथ कृषि परिक्षेत्र में प्रारम्भ प्रोजेक्ट मशरूम की जानकारी भी ली। जिलाधीश के साथ विजिट के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. ़ित्रपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एस.पाठक डाॅ. सी.के. टेकचंदानी ने कलेक्टर को बताया कि कृषि परिक्षेत्र में ही प्रोजेक्ट ग्रीन हाउस, वर्मी कम्पोस्ट, एजोला जैसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिये जायेंगे।
तकनीकें होंगी सतना क्षेत्र के रोजगार एवं कृषि के लिये लाभदायक
वि.वि. द्वारा प्रारंभ किये गये प्रोजेक्ट्स मधुमक्खी पालन , मशरूम कल्टीवेशन, फूड प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी के बाद सतना कलेक्टर ने छात्रों को शुभकामना दी उन्होने कहा कि एकेएस के पाठ्यक्रम की विविधता से भविष्य में एकेएस के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सतना जिले के विभिन्न सरकारी केन्द्रों में भी वि.वि. के प्रोजेक्ट्स की जानकारी एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षणों में वि.वि. के डीन, फैकल्टीज के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करवाया जायेगा उन्होंने कहा कि शासकीय परियोजनाओं में वि.वि. एवं उसकी प्रतिभाओं की सतत् मदद ली जायेगी जो विकास के लिये जरुरी होगा।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2159
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150317-043527_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150317-043529_1.jpg

Hits: 2256
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150318-040129_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150318-040133_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150318-040133_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150318-040134_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150318-040136_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150318-040136_1.jpg

Hits: 2335
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150314-100317_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150314-100319_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150314-100321_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20150314-100323_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150314-100324_1.jpg

Hits: 2266
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150316-042553_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150316-042555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150316-042556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150316-042556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150316-042557_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में विभिन्न संकाय के वूमेन फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति मंे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘‘महिला सशक्तिकरण में राजनीति की भूमिका’’ विषय पर प्रबुद्धजनों ने प्रकाश डाला। सभागार में मदर टेरेसा के जीवन वृत्त पर डाक्यूमेंट्री विद्यार्थियों ने देखी। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से किया गया। वि.वि. के विशिष्टजनों द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान किये गये।
महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम के उद्गार
संगोष्ठी में चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि सतना कलेक्टर संतोष मिश्र ने कहा कि मां सर्वत्र पूज्य है, बच्चे का जन्म मां का नया जन्म माना जाता है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने वि.वि. के कृषि परिक्षेत्र का भ्रमण भी किया।और वि.वि. में चल रहे मधुमख्खी पालन,मशरुम उत्पादन,कृषि संकाय के बारे में भी जाना। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सतीष शर्मा ने कहा कि महिलाओं का उत्थान होने से ही समाज का उत्थान होगा। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं अतिथियों का परिचय दिया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
संगोष्ठी में मंचासीन अतिथियों में वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, सतना कलेक्टर संतोष मिश्र, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, एकेएस के डायरेक्टर अवनीश सोनी, एबीवीपी नगर अध्यक्ष राकेश सोनी शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन एबीवीपी की वसुंधरा शुक्ला ने किया।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2117
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150313-085837_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150313-085841_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150313-085842_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150313-085844_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150313-085846_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150313-085848_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150313-085850_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150313-085851_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150313-085835_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150313-085835_1.jpg

Hits: 2244
0

मैनेजमेंट संकाय के छात्र 16 से 20 मार्च तक बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज एवं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की एज्यूकेशनल विजिट के दौरान बीएसई के फाइनेंसियल मार्केट , शेयर मार्केट, मे आॅनलाइन ट्रेडिंग सिस्टम, प्राइज के घटने-बढ़ने ,आर्डर प्लेस करने की प्रक्रिया के बारे मे अघ्ययन करेगें तत्पश्चात नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज विजिट पर छात्र डेरिवेटिव मार्केटिंग के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगें। विजिट मे फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, प्रमोद द्विवेदी, श्वेता सिंह, साधना शुक्ला रहेगें।

 


“टीचिंग एसोसिएट् ने किया गेट क्वालीफाय“

वि.वि के सिविल इंजीनियरिंग ब्रान्च के फैकल्टी संतोष मंघनानी ने गेट - 2015 क्वालीफाय कर 6195 वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी उपलब्धि पर वि.वि प्रबंधन ने बधाई दी है।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2104
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150313-045608_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150313-045608_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150313-045609_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली शुभकामना यात्रा हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वि.वि. के समस्त संकाय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक संजय गुप्ता ने बताया कि हिन्दू नववर्ष की अवधारणा क्या है। इस मौके पर वि.वि. के ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी एवं रावेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि समाज में हिन्दू संस्कृति की रक्षा एवं देशभक्ति के भाव जगाने हेतु यह आयोजन पतिवर्ष धूमधाम से आयोजित किया जाता है।
एकेएसयू के‘‘बी.काॅम सीएसपी के छात्रों की आॅडिट टेªनिंग’’

एकेएसयू के बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी एवं सीएसपी के छात्र-छात्राऐें महाराष्ट्र में संदीप जोटवानी एंड सारडा एशोसिऐशन के मार्गदर्शन में ‘‘यवतमाल अर्बन कोआॅपरेटिव बैंक की रिजनल ब्रान्च’’ में काॅन्क्यूरेन्ट आॅडिट टेªनिंग प्राप्त की। टेªनिंग के दौरान विद्यार्थीयों ने डेटा इन्ट्री, रेवेन्यू मैचिंग, माइग्रेशन आडिट काॅन्क्यूरेन्ट आॅडिट टेªनिंग का गहन अध्ययन किया एवं इसमें राजदीप, विकास,अमन खान ,अर्पित, सुमन्त, आशीष, शुभांकर, शुभम, ऋषभ है। कोर्स के संयोजक विपुल शर्मा ने बताया कि अगले चरण मे विद्यार्थी पटना ,रायपुर एवं रीवा में भी टेªनिंग प्रप्त करेगें ।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2093
0