एकेएस विश्वविद्यालय के बी ब्लाक के परिसर में माइनिंग इंजीनियरिंग के हजारों विद्यार्थियों के समूह को सम्बोधित करते हुए एडवाइजर टू चांसलर प्रो. उदय कुमार (लूलिया यूनिवर्सिटी स्वीडन) ने एकेएस विश्वविद्यालय के ‘‘सोसायटी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग’’ का उद्घाटन रिबन काटकर किया। डाॅ. उदय कुमार ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के सभी कोर्सेस अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के उन प्रतिमानों को पूर्ण करते हैं जो भविष्य की इंडस्ट्रीज के लिये लाजिमी हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, माइनिंग इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन इं. आर.के. श्रीवास्तव ने किया। एकेएस यूनिवर्सिटी के सोसायटी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग के उद्घाटन अवसर पर प्रो. कुमार ने कहा कि इस तरह की सोसायटीज का सामाजिक जीवन में महत्व अतुलनीय है और इससे विद्यार्थियों का समग्र विकास संभव होता है। उन्होने कहा कि जब भी भारत प्रवास पर वे होगें एकेएस विश्वविद्यालय मे आकर अपने अनुभव शेयर करेगें । उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार एवं छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं। परिसर में उपस्थित हजारों विद्यार्थियों के समूह ने तालियों की करतल ध्वनि से प्रो. कुमार का अभिवादन किया। अपने आत्मीय स्वागत व वि.वि. के भ्रमण से वह अभिभूत रहें। उन्होने तहेदिल से सभी का आभार व्यक्त किया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना