Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-092709_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-092710_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-092711_1.jpg

Hits: 2159
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-092439_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-092441_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-092444_1.jpg

Hits: 2144
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-092153_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-092155_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-092156_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-092156_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-092157_1.jpgस्पंदन-2015 29 मार्च से 05 अप्रैल तक एकेएस के धरातल पर उतरने के लिए तैयार है। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मंच पर उपस्थित जन भी महसूस करेंगें स्पंदन की ऊर्जा । स्पंदन 2015ने एकेएस विश्वविद्यालय कैम्पस में एक ऐसा महौल निर्मित किया है जो अकल्पनीय था। संगीत की मद्विम धुनों के बीच गणमान्य अतिथि अपने कीमती वक्त से कुछ पल मंच से देंगें कलाकारों को ।विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का संगम होगा। माँ सरस्वती की अराधना के पश्चात् स्पंदन-2015 के पिटारे से निकलंगें यादगार और खास लम्हेंइनके साक्षी बनेंगें आप और हम सब हो जाऐंगें वो क्षण जीवंत । नव ऊर्जा, नव चेतना और नव ज्योति से।
स्पोर्टस एक्टीविटीज
एथलीट्स द्वारा खेल की विभिन्न विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को नेक टू नेक मुकाबले में चित करने का हुनर दिखेगा। खिलाड़ी तरासे हुए खेल से विपक्षी टीम को मात देगें और जो विजेता होगा। वो कहलाएगा चैम्पियन । स्पोर्टस एक्टीविटीज में इन्डोर और आउट डोर गैम्स के पिटारे में टेबल टेनिस, चेस, कैरम, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, लाॅग जम्प, हाई जम्प, बास्केट बाल, खो-खो, कबड्डी, क्रासकन्ट्री रेस 100,200,400,800 मीटर रेस, टेªक व फील्ड इत्यादि।
टेलेन्ट सर्च इवेन्ट
टेलेन्ट सर्च कि विधाओं में विद्यार्थी जीवन के उन विशेष पलों को प्रदर्शित करेगें जिनमें उनके शौक को वरीयता और मान्यता मिलेगीं। टेलेन्ट सर्च में जजेज की परखी निगाहे जज करेगीं शानदार प्रतिभाओं को जिससे प्रतिभाओं में होगा विश्वास का संचार इस इवेन्ट में टेक्निकल इवेन्ट, इंटेलीजेंट्सिया सर्च से छात्र रोबोटिक्स, वेब डिजाइनिंग, पोस्टर प्रेजेन्टेशन, क्विज, डिबेट एंड एक्सटेम्पोर,, सुडोकू,, एड मैड, एस्से राइटिंग, डेयर डेविल्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें।
कल्चरल एक्टीविटीज
अक्सर कहा जाता है कि ‘‘शौक बन जाता है जुनून’’ स्ट्डीज में डूबे विद्यार्थियों के लिए स्पंदन-2015 मस्ती की एक ऐसी फुहारे लेकर आया जिसमें होगी नामी गिरामी कलाकारों की मिमिक्री सोलो सिगिंग, टी-शर्ट और पेपर्स पर कूचीओं से रंग भरते हाथ पोस्टर प्रेजेन्टेशन में इमेजिनेशन के नायाब पर क्विज में अनुउत्तरित सवालों के जबाव, ड्रामें बाजी, ग्रुप डांस, ग्रुप सिगिंग ये सब दिखेगा विद्यार्थियों की मेहनत के बाद तरासे गये कार्यक्रमों में जिसे महीनों में परिष्कृत किया गया है। कल्चरल एक्टीविटीज में आकर्षण का केन्द्र होगें शाॅट प्ले, सोलो कम्पटीशन्स, ग्रुप इवेन्ट, मेहदीं रंगोली, इत्यादि।
फूड फेस्टिवल
फूड फेस्टिवल में विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में जायकों का ऐसा जखीरा होगा जो लजीज व्यंजनों से सजेगा महौल में खुशबू और स्वाद का संगम।
मास्टरशेफ
विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में मास्टरशेफ एकेएस में रेसपीज की ऐसी खुशबू का महौल बनेगा जो विद्यार्थियों द्वारा ही तैयार किया जायेगा जिसमें देशी, विदेशी कई तरह के लजीज व्यंजन सजाए जायेगें।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2052
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-091326_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-091327_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-091327_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-091330_1.jpg

Hits: 2197
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-091133_1.jpgविश्वविद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई एवं म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। जिसके फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2015 है एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल 2015 नियत की गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ंोनदपअमतेपजलण्ंबण्पद मे अथवा एम.पी आॅनलाइन की वेबसाइट से विश्वविद्यालय सेक्शन में एकेएस विश्वविद्यालय चुनकर सीधे प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म भर सकते है। पात्र अभ्यर्थी को सीटों का आवंटन एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा ही किया जाएगा। गौरतलब है कि वि.वि के बी.एड विभाग का यह दूसरा बैच होंगा 2015-2016 सत्र के लिए बी.एड का पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1988
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-090822_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-090822_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-090823_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-090823_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-090824_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-090825_1.jpg

Hits: 2140
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150407-090605_1.jpgस्पंदन यानी मधुर एवं मंद लय व ताल के बीच दिल की धड़कनें ऐसा ही नजारा होगा सात दिनों तक एकेएस में जहाॅ विभिन्न विधाओं मे एथलीट्स, शेफ, कलाकार और इनोवेटिव ब्रेन्स, अपनी प्रतिभा का बेमिसाल मुजाहिरा करेंगे वि.वि. के भव्य कैम्पस में सजना शुरू हो गये हैं प्लेटफार्म। प्रतिभागियों में जोश है, उमंग है, उत्साह है तो कला के हुनरमंदों को ताल, लय और साज की दरकार पूरी होगी। सपनों को पंख लगाती स्पंदन 2015 की हर रोज हर पल होगी हंगामाखेज। ऐसे में प्रतिपल स्पंदित होंगे प्रतिभागियों के जहन में ख्याल और उनके सपने होंगे बुनावट के बाद सफलता के नाद पर।
स्पोर्टस एक्टिये विधाऐं होंगी ‘‘टेक्नाफेस्ट स्पंदन 2015‘‘ मेंविटीज 

स्पोट्स एक्टिविटीज में इनडोर और आउटडोर गेम्स के पिटारे में टेबल टेनिस, चेस, कैरम, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, लांग जम्प, हाई जम्प, बास्केटबाल, खो-खो, कबड्डी, क्रांसकंट्री रेस, 100, 200, 400, 800 मीटर रेस , टैªक व फील्ड इत्यादि।
टैलेंट सर्च इवेंट में टेक्निकल इवेंट, इंटेलीजेंट्सिया सर्च से छात्र रोबोट्क्सि, वेब डिजाइनिंग, पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज, डिबेट एण्ड एक्सटेम्पोर, सुडोकू, एड मैड, ऐसे राइटिंग, डेयर डेविल्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कल्चरल एक्टिविटीज के अंतर्गत सभी के आकर्षण का केन्द्र शाॅट प्ले और सोलो काॅम्पिटिशन, ग्रुप इवेन्ट्स, एकल नृत्य, मिमिक्री, एकल गायन, पेंटिंग, मेंहदी, रंगोली, नाड़ा बनाना, नाटक, एकांकी, समूह नृत्य, समूह गायन होंगे जबकि फूड फेस्टिवल जायकों का ऐसा जखीरा होगा जो लजीज व्यंजनों से माहौल में खुशबू और स्वाद का काम्बो रहेगा।
इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने दी है।
.

Hits: 2009
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-090227_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-090228_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-090229_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-090230_1.jpg

Hits: 2192
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-085626_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-085627_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-085628_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-085629_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-085630_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-085630_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-085632_1.jpg

Hits: 2148
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150324-095810_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150324-095812_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150324-095813_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150324-095816_1.jpg
विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए प्रतिबद्व एकेएस विश्वविद्यालय ने देश विदेश की विभिन्न कंपनियों के साथ मेमोरेन्डम आॅफ अन्डरस्टैन्डिंग साइन किए हैं। इसी कडी मे नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के साथ 11 जनवरी 2015 को हुए एमओयू के बाद एकेएस के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है इसी कडी मे मैनेजमेंट संकाय के एमबीए एवं बीकाम आनर्स के 45 छात्रों ने 16 से 20 मार्च तक बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज एवं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज की एज्यूकेशनल विजिट की यह थिंक लोकल एक्ट ग्लोबल की अहम कडी साबित हो रही है।। यहाॅ विद्यार्थियों ने दक्ष प्रफेसनल्स के मार्गदर्शन में बीएसई के फाइनेंसियल मार्केट ,शेयर मार्केट मे आॅनलाइन ट्रेडिंग सिस्टम, प्राइज के घटने-बढ़ने ,आर्डर प्लेस करने की प्रक्रिया के बारे मे अध्ययन किया तत्पश्चात एनएसई (नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज) विजिट पर छात्रों ने डेरिवेटिव मार्केटिंग के बारे मे विस्तार से जानकारी लीे। एनएसई से एलन डिसूजा एसिं. मैनेजर एनसीएफएम,अभिजीत सोनटके मैनेजर कैपिटल मार्केट और डेरिवेटिव्स के बारे में विक्रम आदित्य डालमियाॅ मैनेजर ने डेरिवेटिब्स के बारे में टेªनिंग दी और बीएसई में सूहास बर्लीकर टेªनर, अराहना राॅय डिप्टी मैनेजर ने विद्यार्थियों का मार्गदशर््ान किया । वि.वि. से फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, प्रमोद द्विवेदी, श्वेता सिंह, साधना शुक्ला विद्यार्थियों के लिए विजिट के मार्गदर्शक रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि विजिट वास्तव में काफी इनोवेटिव रही। इसी कडी में विद्यार्थियों ने मुम्बई के विभिन्न दार्शनिक स्थलों की यात्रा भी की।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2122
0