एकेएस विश्वविद्यालय में इन्वायर्नमेंट सांइस विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वल्र्ड अर्थ डे के अवसर पर सेव अर्थ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.महेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारी बुरी आदतों की वजह से पृथ्वी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। समय रहते हम सब को पृथ्वी के प्रति संवेदनशील और सचेत रहना पड़ेगा। पानी के मिस यूज से बचे अपने आस पास ग्रीन प्लांट्स लगाए। प्लास्टिक का इस्तेमाल बन्द कर दें। ताकि पृथ्वी को समय रहते बचाया जा सकें। ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कि धरती माँ के प्रति अपना फर्ज निभाये और उसे हर तरह से बचाने की कोशिश करें। इस अवसर पर फैकल्टी सुमन पटेल, निलाद्री शेखर राय, भूपेन्द्र सिंह, डाॅ0 डूमर सिंह एंव छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव 4 मई से 6 मई, 2015 तक ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका के केन्चुकी प्रान्त’’ के लेक्जिंटन शहर में ‘‘ओमिक्स ग्रुप’’ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेन्स ‘‘आॅन बिग डाटा एनालिसिस एंड डाटा माइनिंग’’ के तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। डाॅ0 पंकज के नवीनतम् अनुसंधान पत्र ‘‘माॅडलिंग एंड सिंगल अब्जेक्टिव आॅप्टिमाईजेशन आॅफ डब्ल्यू.ई.डी.एम. प्रोसेस यूजिंग ए.आई. टूल्स’’ का चयन इस सम्मेलन मंे प्रस्तुतीकरण एवं वाचन हेतु किया गया है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में माॅ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद त्रिभुवन सचदेव ने ट्रुथ,नाॅन वायलेन्स,राइट कन्डक्ट,लव,पीस की महत्ता को विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों से श्ेयर किया।उन्होने कहा कि ‘‘मूल्य परक शिक्षा जरूरी है’’ सत्य साई ने हमें देवत्व की राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा हमारी शिक्षा प्रणाली का एक ऐसा स्वरूप है जो विद्यार्थी को जीवन के सकारात्मक पक्षों से रूबरू कराता है धर्म जोड़ने का काम करता न कि तोड़ने का उन्होंने किस्से,कहानियों के माध्यम से शिक्षा एवं जीवन को पारिभाषित किया। सत्य साई के जीवन में घटित वाकयों पर उपस्थित जनों को देश हित, स्वाहित आदि पर स्प्रिच्युलिज्म से ओतप्रोत व्याख्यान दिया उन्होने सुन्दर उदाहरण देते हुए कहा कि ‘‘पहले खुद को बदलिए, उसके बाद चीजे आपकी उम्मीद के मुताबिक तत्परता से बदलती जाएगी।’’ इस मौके पर स्वागत प्रो. आर.एन. त्रिपाठी , संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ,आभार प्रदर्शन प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव एवं अतिथि परिचय सिंघई संजय जैन ने दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
जानी कृषि मशीनरी की बारीकियाॅ
बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रुरल एरिया -2015 के एवार्ड से हाल ही मे सम्मानित एकेएस यूनिवर्सिटी हमेशा थिंक लोकल, एक्ट ग्लोबल के तहत विद्यार्थियों के उन्नयन की दिशा में अग्रसर रहती है। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को नियमित विजिट करवाई जाती है। जिससे विद्यार्थी दक्ष प्रोफेशनल बन सकें। इसी कडी में कृषि अभियांत्रिकीय कार्यशाला सतना में कार्यरत वरिष्ठ कृषि अभियंता इं. राजेश तिवारी एवं कृषि अभियंता पीसी निगम ने फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कृषि मशीनों एवं उपकरणों का डेमोस्ट्रेशन किया और उपकरणों की कार्यप्रणाली भी समझाई। इस दौरान रिवर्सिबल प्लाउ, लेबलर के साथ कई तकनीकी यंत्रों का ज्ञान व्यावहारिक ज्ञान विद्यार्थियों को दिया गया। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय के 35 विद्यार्थियों के समूह का मार्गदर्शन डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक एवं इं. अजीत सराठे ने किया। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने स्टूडेन्टस को विजिट्स एवं सेमिनार्स में तत्परता से भाग लेने की सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के ज्ञान का वास्तविक मूल्य है और विद्यार्थी लर्न व्हायल डू की कडी बनकर प्रखर बनते हैं । एकेएस वि.वि. के हर संकाय में संबंधित क्षेत्र की विजिट कोर्स की अहम कडी है और विद्यार्थी इसी की बदौलत पै्रक्टिकल ज्ञान से देश विदेश की कई कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे हैं।
एकेएस वि.वि. में हेागा त्रिभुवन सचदेव का उदबोधन-
इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी ने बताया कि त्रिभुवन सचदेव श्री सत्य साई विद्यावाहिनी परियोजना के अखिल भारतीय सचिव हैं उनका उद्बोधन शाम तीन-तीस से निश्चित है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया 22 अप्रैल को आयोजित एफसीएस सॅाफ्टवेयर नोयडा के कैम्पस ड्राइव में एकेएसयू ,आर.जी.आई के बीसीए, बी.एस.सी. आई.टी. एम.सी.ए के 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा 13 छात्रों का चयन किया गया। प्रतिकुलपति डाॅ0 हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कैम्पस ड्राइव में सफलता पर बधाई दी है। भविष्य मंे भी उत्कृष्ट कम्पनियों के कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किये जायेंगे। अप्रैल में दो कम्पनियों के कैम्पस आयोजित होने तय हैं।25 अप्रैल को टीसीएस कम्पनी मुम्बई के कैम्पस में बीसीए, बी.एससी. आईटी एवं एमसीए के छात्र षामिल होंगे और 29 अप्रैल को श्रीराम वैल्यू चेन्नई का ओपेन कैम्पस ड्राइव नियत है जिसमें बीई तथा एमबीए कैंडीडेट्स षामिल होंगे।
मीडिया विभाग
एकेएस विसविद्यालय, सतना