समाजकार्य के विद्यार्थियों की चन्द्राशय विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2254
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
केएस वि.वि. के समाजकार्य की नियमित विजिट के दौरान के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने चन्द्राशय वृद्वाश्रम वृद्वाश्रम पर शेाध कार्य किया इस दौरान विद्वार्थियों का मार्गदर्शन राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया। चन्द्राशय वृद्वाश्रम के संचालन एवं यहाॅ रह रहे वरिष्ट जनों के जीवन एवं दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त की । डाॅ लालता प्रसाद खरे के 94वें जन्मदिन का केक भी काटा गया एवं सभी ने उनकी दीर्घायु का ईश्वर से कामना की।
एकेएस एग्रीकल्चर विभागाध्यक्ष की नेशनल वर्कशाॅप में शिरकत
14.15 मार्च को महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय वि.वि. मे आयोजित दो दिवसीय नेशनल वर्कशाॅप में एकेएस वि.वि. के फैकल्टी डाॅ.नीरज वर्मा ने सहभागिता दी। वर्कशाॅप का विषय ‘‘डिसेमिनेशन एण्ड इम्पू्रवमेंट आॅफ एक्जिस्टिंग साइंटिफिक स्किल्स इन रुरल एरियाज‘‘ था। डाॅ वर्मा ने बताया कि उन्होने प्लान्ट वायरस डिटेक्सन पर इनवायटेड लेक्चर भी डिलीवर किया ।उन्होने एलाइजा,इलेक्टान माइक्रोस्कोप, तथा अन्य माफली क्यूलर तकनीकों के बारे में भी उपस्थित जनो को बताया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना