Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_eab47858-f78d-451c-bc78-95d28026b4d4_20160519-080943_1.jpgb2ap3_thumbnail_7bdf2dcd-c572-4b8f-a29a-7fb4d303cce5_20160519-080943_1.jpgb2ap3_thumbnail_74eebf2e-a5a0-47d3-9249-6364ef114f75_20160519-080944_1.jpgb2ap3_thumbnail_345b0cac-93ff-42ee-b1f8-26b81c81d7f6_20160519-080945_1.jpgb2ap3_thumbnail_885f64b6-52be-49b2-9eb1-91b3e0c5c6ed_20160519-080945_1.jpg“Industry Institution Interaction” programme was organized at the auditorium of AKS University on Wednesday which was attended by many senior executives belonging to various corporate houses of the region. On this occasion D.N. Swain, Senior President, Prism Cement addressed the students and shared his vast industrial experience with students. In his address Dr. Swain suggested that universities should frame the syllabus in accordance with the needs of the industries. Offering valuable suggestions to students Dr. Swain said that the students should groom and prepare themselves as per the demand of the industries. Sharing the dais R.C. Yadav, HR Manager Prism Cement said that the self inspiration plays a vital role in completion of any task. During his address he urged the students to motivate themselves and added that it is the self motivation which is instrumental in realizing the vision. On this occasion A.K. Dubey, Principal, Prism School, Rashmi Pandey, PGT Chemistry, Prism School, Pro VC Dr. Harshvardhan, Pro VC Dr. R.S. Tripathi, Dr. G.K. Pradhan and a large number of students were present. At the end of the function Engineer Anant Soni, Chairman AKS University extended the “Vote of thanks”. The function was anchored and directed by Balendra Tripathi and M.K. Pandey, Director T&P, Adarsh Singh, Manoj Singh contributed actively to make the programme a successful one. 

Hits: 1612
0

b2ap3_thumbnail_0bef7f97-05a3-4f62-bb11-8792b89110af.jpgb2ap3_thumbnail_a0c449e9-4e7b-4888-a67f-d4dda070f480.jpg
सभागार में बायोटेक विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी अरेन्ज की। सभागृह में प्रवेश करते ही चंदन का टीका थाल में सजाए और हर सीनियर के आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से जूनियर्स ने सीनियर्स के लिए खास पलों का एहसास कराया। वि.वि. के वरिष्ठजनों ने स्टूडेन्टस को फेयरवेल पार्टी को ज़हीन अंदाज में मनाने की सीख दी। आयोजन के दौरान छात्रों ने रंग-बिरंगें परिधान पहने और अतिथियों का तहेदिल से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी की प्रतिमा के समक्ष माल्र्यापण कर किया गया । पार्टी का आगाज़ सोलो डांस रंगीलो मारो ढ़ोलना से हुआ। तू ही ये मुझको बता दे चाहू मैं या ना , मित्रता कविता ने दोस्ती के रंग दिखाए। सिमरन के फ्यूजन डांस लड़की ब्यूटीफुल एवं सुष्मिता के अम्बर सरिया ने स्टूडेन्टस को झूमने पर मजबूर किया। वीरेन ने कविता तुम एसी घर मे रहती हो मैं पेड़ के नीचे लेटा हूॅ पर लोगों ने खूब मनोरंजन किया। नैन्शी ने बेटी मां से बोली कविता को स्वर दिया। एंकर वीरेन ,ऋितु अनामिका एवं अक्षिता रहे। पार्टी मे बाॅयोटेक के चार खास चेहरे मिस्टर फेयरवेल अंकित, मिस फेयरवेल रिया, मिस्टर पार्टी शुभम एवं मिस पार्टी एकता चुने गए। मिस पाॅपुलर अंकिता,बेेस्ट स्टूडेंट आॅफ द शेसन विजय शेखर नियोगी एवं एक्स्ट्रा आर्डिनरी गल्र्स के खिताब से रिया खिलवानी को नवाजा गया।

 

 

 

Hits: 1422
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_57a6afeb-0530-4b24-81d9-1ef5a3273995.jpgb2ap3_thumbnail_f180dd50-3d71-40db-a890-c93e7aefec1e.jpgb2ap3_thumbnail_3a930491-f4a6-47af-b958-36e13dae27d2.jpgb2ap3_thumbnail_3486831c-0b40-46d8-af32-9a9368958fe5.jpgb2ap3_thumbnail_83435430-bb79-4c50-807e-9c77746696ee.jpgb2ap3_thumbnail_a8259e9f-6ec8-464d-b0a9-bb300260c5e3.jpgb2ap3_thumbnail_dd054a68-0c4b-44dd-a2c2-a0a5f02d530a.jpg

Hits: 1486
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_3eae7194-5ddc-4e7c-8768-216b59ea31af.jpgb2ap3_thumbnail_663a766b-6aa7-4c1d-b41b-8f257a8d545e.jpgb2ap3_thumbnail_b7ce833d-8c8a-4edc-a9f6-7175f5628a84.jpgb2ap3_thumbnail_c03e4efe-f814-4592-bd18-d0585640db2b.jpgb2ap3_thumbnail_c7548644-f26e-4627-a4d8-b9480759bb19.jpgb2ap3_thumbnail_ee4fd4f4-4257-4863-a2a3-fd04b38b27e6.jpg

Hits: 1452
0

b2ap3_thumbnail_1d8daa1e-d849-446a-ac8a-75aaede8fb6b.jpgb2ap3_thumbnail_d1c50aed-c73a-448d-b2ea-b92cf78e76ca.jpgb2ap3_thumbnail_51142df1-c280-498b-b527-3a2678497e50.jpgसोमवार को एकेएस वि.वि. के सभागार मे फेयरवेल कार्यक्रम की एंकरिंग मनजोत एवं अर्चना ने की और आवाज दी वि.वि. के कुलपति पारितोष के.बानिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन को जिनका तालियों से बुलंद इस्तकबाल किया स्टूडेन्टस ने। कुलपति पारितोष के.बानिक, प्रतिकुलपति ने भारतीयता के जामें में लिपटी बी. काॅम .(सीएसपी,सीएपी) फेयरवेल पार्टी के सही मायने बताए और सीनियर्स को जूनियर्स के प्रति दायित्वों की भी समझाइस दी। पार्टी स्टूडेन्टस के लिए यादों के खूबसूरत लम्हों की यादगार मिसाल बन गई। दो लफ़्जों की है ये जिंदगानी के हसीन तरीन नग्में की लहरियों के बीच सुरों की तान चली और मुक्ताकाश में बिजली की तरह कड़कती संगीत की पुरकशिश निनाद तालियों के विप्लव स्वरों में मोतियों सी बिखरती रही। माही वे के मुखडों पर मुरकियों की चाल नें कलागृह के हर चेहरे को खुशियों के सदाबहार पल मुहैया कराए।धूप की कडी़ रंगीनियत के बीच संगीत के सुर्ख सुरों ने स्टूडेन्टस को तपन की लपटों का एहसास न होने दिया। नाजुक ठंडी अल्ला वारियाॅ गीत पर पुरकशिश सुकून भरे सुर बरसे।मनकों की माला की मानिंद सरकती वक्त की गुरियों नें कई हसीन पल अदा किए। कलागृह के आंगन को अंतहीन आॅचल फैलाए कलाकारों, फनकारों, नगमा निगारों नें मौसम के सब अलहदा रंगों के तारों से खूब रंग जमाया। पार्टी मे बी. काॅम.आनर्स (सीएसपी, सीएपी) के चार खास चेहरे चुनें मिस्टर फेयरवेल अभिषेक, मिस फेयरवेल श्रध्धा, मिस्टर पार्टी सुबोध एवं मिस पार्टी अनमोल चुने गए।साक्षी,अभिनव,श्रृष्टी अमन,पूजा,टिवंकल,मोहित ने कला का जुदा अंदाज पेश किया। फेयरवेल पार्टी में फिल्मों की क्लिप पर पहचान कौन गेम्स प्ले किए गए।जिसमें विपुल सर,रितिका मेम एवं एस.एन.सर ने फनी क्लिप्स गेस कीं कभी सही तो कभी ग़लत से सभागार में हल्के-फुल्के पल मुहैया हुए। फेयरवेल पार्टी के अंत मे तू खींच मेरी फोटो की स्वर-लहरियों और हल्के लम्हों में स्टूडेन्टस ने स्नैप एवं कूल वीडियोज मे खूब मस्ती की। पार्टी के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी इंजी. आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.आर.एस.निगम,डाॅ असलम सईद की मौजूदगी ने छात्रों में उर्जा का संचार किया।अंत में राजस्थानी तडका ‘‘पिया रे पिया रे ‘‘लागे नही थारे बिना मोरो जिया रे ने खूब धूम-धडाका किया। 

Hits: 1377
0

b2ap3_thumbnail_8ebae664-6787-4989-9fd4-cfffe67367d8.jpgb2ap3_thumbnail_c1db86c4-cf01-4992-8899-4fa4237a7624.jpgb2ap3_thumbnail_cee3fda4-6ee9-4ea9-8247-16865fbb307e.jpgb2ap3_thumbnail_de81587c-6daa-45bb-8722-da6fed67c41d.jpgb2ap3_thumbnail_de81587c-6daa-45bb-8722-da6fed67c41d.jpgसतना। एकेएस वि वि. के बीटेक इलेक्ट्रिकल एवं कम्प्यूटर सांइंस विभाग के सेकेण्ड सेमेस्टर के 50 छात्रों ने पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में उत्तर रेलवे के अपशिष्ट जल शेाधन संयंत्र, सतना में हो रहे प्रदूषित जल की ट्रीटमेंट कीे विभिन्न चरणेां एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी एवं कार्यप्रणाली का अध्ययन किया एवं वर्तमान में जल की हो रही अनुपलब्धता एवं जल संकट को अपशिष्ट जल शेाधन संयंत्र द्वारा शोधित कर पुनः उपयोग में लाकर उसको मैनेज (प्रबंधित) किया जा सकता है और पानी को व्यर्थ होने से बचा कर संरक्षित कर सकतें है। विजिट का मार्गदर्शन डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने किया।

Hits: 1307
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_92473021-598c-49a7-b66b-d6149f0cedd2.jpgb2ap3_thumbnail_1b797e55-dbbf-4fbc-9ca7-ce257f665a92.jpgb2ap3_thumbnail_5bf2498c-9e15-43d3-8730-fcaba8b3f924.jpgb2ap3_thumbnail_7c74a3ca-7782-44b6-81e0-aa834817d9eb.jpgb2ap3_thumbnail_8f15707a-b0af-459a-8a09-ddf5b7932d0e.jpgb2ap3_thumbnail_51fbe9e9-dc6d-4272-ac51-2cb8f9908f64.jpgb2ap3_thumbnail_076da821-492b-45fc-9d7a-52238b453453.jpg

Hits: 1541
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_fc514226-f2bf-4d16-ac93-8865e8383404.jpgb2ap3_thumbnail_5a7e4bf1-0ad2-40d6-a19a-e744d56e7021.jpgb2ap3_thumbnail_13d55dbb-d7af-45e1-8650-9f630deb02fd.jpgb2ap3_thumbnail_71ceb0e2-7ebe-47ca-95bc-8543c5c00822.jpgb2ap3_thumbnail_15242eaf-846c-41bf-9adf-984502c16c4c.jpgb2ap3_thumbnail_30441744-b726-488b-83c5-4b2f583b989a.jpgb2ap3_thumbnail_c106ef1a-c1ec-4cde-affe-77d82646d067.jpg

Hits: 1371
0

 

 b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160504-073740_1.jpg

Within a shorter span of time of its establishment, AKSU has got the privilege to become the member of “Association of Indian Universities”. As it is well known that the “Association of Indian universities” was set up in year 1925 with an objective to encourage the mutual co-operation among the universities regarding education, culture, games and various other activities. The Association of Indian universities include all the central universities, private universities and deemed universities.

The “Association of Indian universities” publishes various journals and annual magazines which are the sources of sharing activities among the universities pertaining to education, culture and research works. The inclusion of AKSU will give a new dimension to its efforts of being a university which is constantly involved to uplift the level of higher education in the country, moreover AKSU will yield the benefit of exchanging knowledge, thoughts, skills and new researches among various top universities of the country. Besides this, the AKSU students will be able to access the new platforms to compete and showcase their knowledge and skills in national and international arena. Anant kumar soni, Chairman AKSU has given the credit of this achievement to Chancellor B.P. Soni, Vice chancellor Paritosh Banik, Pro VC Harshvardhan, OSD Prof. R.N. Tripathi, Dr. Shekhar Mishra Examination Controller, S.K. Soni, IT head and all Deans, HODs, academic and non academic staff members of AKS University.   

Hits: 1665
0

b2ap3_thumbnail_839f91cb-5826-4e19-8234-19d74be7f693_20160502-061517_1.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय को अपनी स्थापना की अल्प-अवधि में ही ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ की स्थापना 1925 में हुई। शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम् प्रतिष्ठान यूनिवर्सिटीज के बीच शिक्षा, संस्कृति, खेल और अनेक मुद्दों पर सूचना एवं सहयोग को परस्पर बढ़ावा देने के उद्देश्य में इसकी स्थापना की गई थी। भारतीय विश्वविद्यालय संघ में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं डीम्ड यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूटस आॅफ नेशनल इम्र्पोटेन्स शामिल है। गौरतलब है कि ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ के जर्नल एवं वार्षिक पत्रिका के द्वारा समस्त संघ सदस्य विशेष सांस्कृतिक आयोजनों, रिसर्च वर्क को पारस्परिक रूप से भारत के अतिरिक्त पड़ोसी देशों की यूनिवर्सिटीज से भी साझा करते है। एकेएस विश्वविद्यालय के भारतीय विश्वविद्यालय संघ में शामिल होने से जहाँ विश्वविद्यालय के वैश्विक स्वरूप को मान्यता मिली है वहीं उच्च शिक्षा उन्नयन की दिशा में एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे इनोवेशन्स के फलस्वरूप विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय स्तर पर मान्यता मिली है। विश्वविद्यालय की स्थापना के विचारों को वैश्विक स्तर पर कन्ट्रीब्यूशन के आधार पर जहाँ एकेएस विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने एवं अन्य विश्वविद्यालयों के साथ विचार प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा स्मरणीय है कि वैश्विक शिक्षा की दिशा में हो रहे नवीन अनुसन्धानों, नूतन विचारों व अध्ययन अध्यापन की नई तकनीक पर आधारित विमर्श हेतु छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने के सुअवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि का श्रेय कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. परितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. आर.एन. त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा, आई.टी. हेड सोनू कुमार सोनी के साथ यूनिवर्सिटी के उत्तरोत्तर शैक्षणिक विकास के पथ पर समर्पित विद्वानों एवं समस्त डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज को दिया है।
विष्वविद्यालय की विषिष्टता को लगातार मिल रही मान्यता
विंध्य क्षेत्र में नव स्थापित विश्वविद्यालयों में एकेएस विश्वविद्यालय, सतना को 2011 से अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। हाल ही में एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी को ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016, ‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2015’’, ‘‘नेषनल टेक्निकल एक्सीलेंस एज्यूकेषन समिट एंड एवार्ड-2014, ‘‘एक्सीलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेष एवार्ड-2014’’, ‘‘एषिया इंटरनेषनल अचीवर्स एवार्ड इन एज्यूकेषलन एक्सीलेंस’’ पुरस्कार 2014, इंडो नेपाल सद्भावना एवार्ड-2014 बेस्ट यूनिवर्सिटी इन आई.टी. इन्फ्रास्ट्रक्चर-2014’’ के एवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में ‘‘भारतीय विश्वविद्यालय संघ’’ में शामिल होने पर एकेएस विश्वविद्यालय को शिक्षा जगत के मनीषियों, शैक्षणिक संस्थानों एवं विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षा जगत में श्रेष्ठता स्थापित करने हेतु शुभकामनाऐं मिल रही है।

Hits: 1422
0