Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

 

 b2ap3_thumbnail_5b212660-5b9b-414f-8290-3a2efc51ea5d_20160426-043343_1.jpg

Sanjay Shukla, pharmacy student of Rajiv Gandhi Institute affiliated to RGPV, Bhopal has been selected for the Chancellor Scholarship Award- 2014. Interestingly, Sanjay has been selected for the same award in year 2013 also. As it is well known that this award has its own significance because the students from all the colleges of M.P. are brought under scanner on the basis of their performance and then the merit list is prepared for this prestigious award. On this achievement of student, the RGI management has congratulated him and extended best wishes for his bright future. 

Hits: 2173

b2ap3_thumbnail_4eccae0d-eb87-4804-8d93-bba0921ce4a1.jpgb2ap3_thumbnail_171bb756-998a-4aff-b613-6964a7746218.jpgमंगलवार को एकेएस वि.वि. एवं भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त तत्वावधान में सभागार में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैपकास्ट भोपाल के वैज्ञानिक डाॅ. राजेश सक्सेना नें मैपकास्ट के उद्येश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मैपकास्ट ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘आदर्श गाॅव का विकास वरिष्ठ नागरिकों के साथ‘‘प्रारंभ किया है। विषय पर उन्होने एक शार्ट फिल्म भी उपस्थित जनों को दिखाई। उन्हांेने बताया कि भारत गाॅवों का देश है और ग्रामीण विकास में ही भारत का विकास निहित है।उन्होंने शासन की विकाश की मंशा से भी सभी का परिचित कराया।
डाॅ. हर्षवर्धन का किया गया अभिनंदन
इसी कडीं में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन जिन्हे विन्ध्य के शिक्षा जगत को उॅचाइयाॅ देने का गौरव हासिल है ।गौरतलब है कि डाॅ हर्षवर्धन को प्रतिष्ठित स्व. लक्ष्मण सिंह गौड पुरस्कार प्राप्त हुआ है उन्होंने एकेएस वि.वि. एवं विन्ध्य क्षेत्र का नाम गौरव से उॅचा किया है।एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी द्वारा श्रीफल एवं शाॅल प्रदान कर सम्मानित कर अभिनंदन किया गया।उनके वतौर शिक्षाविद पूर्व में किए गए अभूतपूर्व कार्योें की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंशा की।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन एकेएस वि.वि. के इंजी. आर.के श्रीवास्तव ने किया।डाॅ. आत्माराम तिवारी,, पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य, भारत पेंशनर समाज के अध्यक्ष हरिप्रकाश गोस्वामी, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.बी.बी. श्रीवास्तव,हेमन्त डेनियल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभागार में भारत पेशनर समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ एकेएस वि.वि. के फैकल्टी मेंम्बर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1433

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_3ae9d441-6418-4062-8697-41c60f16dc5b.jpgb2ap3_thumbnail_38ccf39f-de99-40a6-be78-93cda40e3ce9.jpgb2ap3_thumbnail_c7a7d263-7f92-49eb-8d67-e02e0c8d97dd.jpgb2ap3_thumbnail_cbc28043-e64d-455d-b957-064421635194.jpg

Hits: 1541

b2ap3_thumbnail_25ae7d81-3b78-4f1b-a9d0-1068865143d9.jpgb2ap3_thumbnail_e12da01e-4d3c-4d35-8a59-f99cc4678d88.jpgएक एप्ताह का स्टैड प्रो एवं आॅटोकेड पर वर्कशाॅप
शनिवार - एकेएस विश्वविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सात दिवसीय स्टैड प्रो टेªनिंग प्रोग्राम का आयोजन 6 से 12 अप्रैल तक किया गया है। टेªनिंग प्रोग्राम में टेक्नोशेप जबलपुर से आए टेªनर प्रदीप चैकसे, विवेक विश्वकर्मा एवं दीपेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्टैड प्रो, बिल्डिंग डिजाईनिंग, बीम, काॅलम, ट्रश एवं आॅटोकेड की प्रैक्टिकल टेªनिंग दे रहे है। इस दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी विशुतोष बाजपेयी कर रह है।

Hits: 1413

b2ap3_thumbnail_fbf82e73-139a-444d-89bb-0d78443a1109.jpgb2ap3_thumbnail_e8ab1b95-2751-43ed-b856-34a958f1a128---Copy.jpgb2ap3_thumbnail_e37a51ef-4998-4127-8aae-625f80233415.jpgb2ap3_thumbnail_f000de68-5773-43ca-98fb-89129c4f12f3.jpgb2ap3_thumbnail_f014e89c-7191-451b-b55e-99edc680ebf5.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. विभाग में ‘‘प्रिंट विज्ञापन की मायावी दुनिया‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चीनी कहावत के अनुसार एक चित्र एक हजार लफ्जों की बानगी बयाॅ करता है कार्यक्रम के अंतर्गत 110 प्रतिभागियों ने अपने उर्वर मष्तिष्क का मुजाहिरा पेश किया। फाइनल में 25 प्रतिभागियों के द्वारा ड्राइंग सीट का उपयोग प्रिंट एड को प्रेजेंट करने के लिये किया गया। प्रिंट एड के विषय का चयन, प्रिंट एड में प्रयोग किये गये कम्पनी का नाम, प्रोडक्ट का नाम, स्लोगन, कम्पनी ट्रेड मार्क, प्रोडक्ट के फीचर्स, डिजाइन तथा रंगों एवं पैटर्न का बेहतरीन पे्रजेंटेशन किया। छात्रों के पानी बचाओ, माडर्न किचन, बुक स्टोर के विज्ञापन ने काफी आकर्षित किया। मोबाइल, मोटर साइकल, फोल व्हीलर, टूथ पेस्ट तथा विभिन्न प्रकार की सर्विसेस का रूपांतरण भी ड्राइंग सीट पर किया। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. कौशिक मुखर्जी तथा सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विषय की सार्थकता के आधार पर अव्वल तरुण सोनी (एमबीए-प्प्) का चयन किया। प्रियंवदा सिंह (एमबीए-प्ट) ने उपविजेता ,एवं आकांक्षा शर्मा (एमबीए-प्प्) ने तृतीय स्थान पर चयनित होने में सफलता पाई

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1438

b2ap3_thumbnail_1bb60650-47db-4d44-b099-3449d6433b64.jpgसतना - एकेएस वि.वि. के समाज कार्य के छात्रों ने फील्ड वर्क किया। कोलगवां में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के अवलोकन कार्य के दौरान छात्रों ने विद्यालय के अघ्यापक गणेश द्विवेदी से छात्रों ने पुस्तकालय, शैक्षणिक सामग्री, खेल सुविधा, पेयजल सुविधा, सफाई व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृति, गणवेश, अभिभावक बैठक, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी के साथ सम्पूर्ण विद्यालय क्षेत्र का अवलोकन किया। उक्त अवलोकन कार्य का निर्देशन एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभागध्यक्ष श्री राजीव सोनी तथा भावना मिश्रा ने किया।

Hits: 1459

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_fa1775a1-b5fa-4697-a5be-1bfa20012935.jpgb2ap3_thumbnail_2eab3cf8-3cc6-458b-925d-9d861c864b27.jpgb2ap3_thumbnail_5cc45ab9-cbf4-4e75-8740-3c6dd2cb5e50.jpgb2ap3_thumbnail_256ed21b-c077-4e77-a709-5def2855f02a.jpgb2ap3_thumbnail_788f365f-e535-4b60-8202-5e257d342677.jpgb2ap3_thumbnail_8712ede4-2dda-4ebc-896a-1a69635cf24e.jpgb2ap3_thumbnail_9472b796-2f41-4886-b363-7006c521467b.jpgb2ap3_thumbnail_a19aeb81-4132-4c3f-8a0b-5af89bf29bcd.jpgb2ap3_thumbnail_aaa7168f-966d-4b92-b095-efddfad0be9a.jpgb2ap3_thumbnail_bf5edff7-f417-4094-a800-63103b19396b.jpg

Hits: 1677

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_6b10af3a-28c3-4876-9a07-b13254f3c01c.jpgb2ap3_thumbnail_6d21dccf-a577-4a7a-9ae6-cd45a5c2cd6c.jpgb2ap3_thumbnail_9a4eafd8-d05e-42d2-8713-1411a9f7940e.jpgb2ap3_thumbnail_24f260b6-22fa-4870-ad71-176a98626a49.jpgb2ap3_thumbnail_74fcc6c2-6954-44e9-b124-3ac4c9411225.jpgb2ap3_thumbnail_7193c0dd-0ff1-4a35-924f-3b21e5922185.jpgb2ap3_thumbnail_2804189d-b8d2-4c5d-9b0c-563548fa5df7.jpgb2ap3_thumbnail_ec0acf8b-bdf5-443f-9985-f9b07ebb6815.jpgb2ap3_thumbnail_eedb1134-4dbb-42f3-abc6-5e14ea2621ec.jpgb2ap3_thumbnail_ff73dabb-2160-461f-8e07-09be5e5ba3cb.jpg

Hits: 1618

b2ap3_thumbnail_7cc7b06e-f6e1-4161-8bb9-b72cb79a87cc.jpgb2ap3_thumbnail_695cf3e5-e8fb-45e8-8eb9-0099af9abf34.jpgसिविल चैम्पियनशिप में प्रथम विजेता बनकर किया सतना का नाम रोशन

सतना। जी,हाॅ, कहते हैं कि प्रतिभा सिर चढकर बोलती है और सिरमौर भी बनाती है। कुछ ऐसा ही कारनामा किया एकेएस वि.वि. के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग सिक्स्थ सेमेस्टर के चार विद्यार्थियों नें । जिन्होने सतना का नाम मुम्बई में रोशन किया।
एकेएस वि.वि. की प्रो. शिवानी नें दिया मार्गदर्शन
प्रो. शिवानी गर्ग के मार्गदर्शन में मोहक खरे, दिव्यम जोशी, अस्तेन्द्र कुमार साहू एवं शुभम् सोनी ने ये ख्याति एकेएस वि.वि. एवं सिविल विभाग के छात्रों ने दर्ज की। कार्यक्रम एआरके टेक्नो सल्यूशन्स मुम्बई प्रा.लि. एण्ड रोबोकार्ट डाट काम द्वारा 1 से 3 अप्रैल 2016 तक आईआईटी मुम्बई में आयोजित हुआ।
350 टीमों से की कडी़ प्रतिस्पर्धा-बनें विजेता
गौरतलब है कि विद्यार्थियों ने पूरे भारतवर्ष की टाॅप यूनिवर्सिटीज, एनआईटीज, आईआईटीज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा 350 टीमों से प्रतिस्पर्धा की और सफलता दर्ज की। विजेता प्रतिभागियों को एआरके टेक्नो सल्यूशन के इवेन्ट मैनेजर गौरव मित्तल, रिसर्च एवं डेवलपमेंट इंजीनियर गौरव भोले एवं एमडी चैताली शाह द्वारा 11 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि के साथ सर्टिफिकेट, गोल्ड मैडल से पुरस्कृत किया गया।
विजेताओं को मिलीं शुभकामनाऐं-चैम्पियन्स को दी गई बधाई
वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. प्रदीप मजूमदार एवं अन्य फैकल्टीज ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं विजेता का ताज पहननें पर शुभकामनाऐं दीं है।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1487

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_21075c95-6f4e-42ce-9ee6-e61bad85047f.jpgb2ap3_thumbnail_4dfe793d-1646-4d60-b0b9-7a935fe014e6.jpgb2ap3_thumbnail_61e1df46-2d65-45bd-a782-c375589f379f.jpgb2ap3_thumbnail_596f4bff-e7e1-4895-af93-0cb605236c1f.jpgb2ap3_thumbnail_775360fb-e4d1-4268-8f89-61c11c61ac5d.jpgb2ap3_thumbnail_ba2d3c87-77e9-4d64-b365-a553c7142e21.jpgb2ap3_thumbnail_bf93975c-4a75-4844-91b8-4c39ebfad798.jpg

Hits: 1660