एकेएसवि.वि. बन रहा है शिक्षा क्षेत्र का सिरमौर, स्मार्ट सिटी पर वर्कशॅाप नितांत सराहनीय एकेएस वि.वि. की स्मार्ट सिटी पर राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन पर सांसद सतना ने की शिरकत -मौके को बनाया यादगार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1281
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
स्मार्ट सिटी पर आयोजित कार्यक्रम मे गणेश सिंह सांसद,सतना ने कहा कि एकेएस वि.वि. के स्मार्ट सिटी एवं अन्य समसामयिक विषयों पर अन्वेशी कार्यो एवं सोच की बदौलत देश विदेश में अग्रणी वि.वि के रुप में पहचान बनी है। स्मार्ट सिटी पर आयोजित कार्यशाला ने इसे एक नई परिभाषा दी है देश विदेश के वैज्ञानिकों को बुलाकर स्मार्ट सिटी पर छात्रों से जो संवाद हुआ वह निश्चय ही अभूतपूर्व है। यह पहल नितांत सराहनीय है और इसकी फाइंडिंग्स भी प्रभावी हैं जैसे प्रापर वाटर सप्लाय,एज्यूकेशन, डेªनेज सिस्टम, सडको एवं रोजगार के साधनों की उपलब्धता के साथ विकास ही स्मार्ट सिटी का उद्येश्य है और हम सबको भी स्मार्ट सिटी का स्मार्ट नागरिक बनना चाहिए। एकेएस वि.वि. ने समाजोपयोगी कार्यों को महत्व देकर जिस प्रकार से सेमिनार आयोजित कराए वह प्रशंसा के काबिल है।इससे पूर्व वाटरमैन आॅफ इंडिया के नाम से विख्यात डाॅ राजेन्द्र सिंह के कार्यक्रम,एग्रीकल्चर विभाग के एग्रीटेक एवं एकेएस वि.वि. द्वारा आयोजित सेमिनार्स एवं वर्कशाॅप्स की समसामयिकता की एवं प्लेसमेंट एवं एकेडमिक्स के कार्यों की भी सांसद सतना ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।उन्होने भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया का जिक्र किया एवं कहा कि एकेएस वि.वि. भी स्किल इंडिया की ही तर्ज पर स्किल्ड विद्यार्थियों का विकास कर रहा है। उन्होंने एकेएस वि.वि. की सामाजिक प्रतिबद्वताओं की मंच से तारीफ की और कहा कि वि.वि.का विजन हमेशा विकासोन्मुखी एवं समाजपरक रहा है यही इसकी सफलता का कारण है।उन्होंने वि.वि. की उर्वर शैक्षणिक भूमि जहाॅ देश के भावी नागरिक पैदा हो रहे है का जिक्र करते हुए वि.वि.के चेयरमैन को शिक्षा क्षेत्र के ऐसे समर्पित पुरुष का दर्जा दिया जिसका हर पल शिक्षा एवं भारत के विकास को समर्पित है। एकेएस वि.वि. के प्रोफेसर्स को शुभकामनाऐ एवं छात्रों को मन लगाकर अध्ययन एवं मनन के लिए सांसद सतना ने प्रेरित किया।जिसका तालियो की करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
समापन अवसर के वक्ता और विषय
कार्यशाला के समापन के मौके पर डाॅ. ए. के. केसरी (प्रो. आई.आई.टी. दिल्ली) वेस्ट मैनेंजमेंट इन स्मार्ट सिटी ,पर शानदार व्याख्यान क माध्यम से उपस्थित जनों को स्मार्ट सिटी की उपयोगिता से परिचित कराया दूसरे वक्ता इंजीनियर एन.के. भण्डारी ने (बडोदरा म्यूनिसपल कार्पोरेशन) रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट इन स्मार्ट सिटी ,बडोदरा द्वारा स्मार्ट सिटी की समीक्षा व ओचित्य प्रस्तुत किया गया। वि.वि. के डाॅ.पी.के. मजूमदार ने सारगर्भित लेक्चर में काॅन्सेप्ट डेव्हलपमेंट एण्ड प्रीफस टू स्मार्ट सिटी,सतना के बारे मे विचार व्यक्त किए।
वेलिडक्टरी कार्यक्र्रम के दौरान ये रहे उपस्थित
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी,इंजी आर. के. श्रीवास्तव,प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,डाॅ. जी. सी. मिश्रा के साथ फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के बाद सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाऐंगे।वेलिडक्टरी सेशन का कुशल संचालन शिवानी गर्ग ने एवं समापन सत्र का संचालन सराेिजनी सिंह ने किया।कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर मिस्टर मजूमदार रहे।
राष्ट्रीय सेमिनाॅर की सफलता मे रहा इनका प्रमुख योगदान
”स्मार्ट सिटी कान्सेप्ट प्राॅब्लमस एण्ड रेमेडीज”पर आयोजित अति सफल राष्ट्रीय सेमिनार की सफलता में वि.वि. के इंजी. संकाय के फैकल्टी बी.दास,विशुतोष वाजपेयी, हर्ष सिंह, सतीष तिवारी, राधेश्याम सोनी, सरोजनी सिंह, शिवानी गर्ग, मुकेश सतपाल का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम के अंत में सांसद सतना को मोमेन्टो देकर मौके को यादगार बनाया गया।