एकेएसयू में ”स्मार्ट सिटी‘‘ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधीस,सतना एवं आयुक्त,नगर निगम ने वि.वि. की स्मार्ट सिटी परिकल्पना की की तारीफ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1498
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के सभागार में शनिवार को जब स्मार्ट सिटी पर कार्यशाला प्रारंभ हुई तो हर चेहरा खुशी से चमक रहा था एवं शानदार शहर की कल्पना आॅखों में शामिल थी। एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी.डिपार्टमेंट की इस भविष्यमुखी पहल की कार्यशाला में चर्चा हुई गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को ‘‘स्मार्ट सिटी’’ की अवधारणा समस्या एवं समाधान विषय पर रेस 2016’’(रीसेंट एडवांस इन सिविल इंजीनियरिंग ) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर सतना नरेश पाॅल एवं कमिश्नर नगर निगम निगम घीरेन्द्र सिंह परिहार की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
इन्होंने किया संबोधित
सतना,कलेक्टर नरेश पाॅल नें कार्यशाला शुभारंभ मौके को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए वाटर सप्लाई, सफाई व्यवस्था, रोजगार और शिक्षा अहम है। बाणसागर का पानी सतना आने से पानी की समस्या का समाधान तकरीबन हो गया है। स्मार्ट सिटी के लिए सबसे ज्यादा आवश्यकता नागरिकों में सिविक सेंस डेवलप करना होगा। नगर निगम के कमिश्नर ने अपने उद्बोघन में कहा कि स्मार्ट सिटी का उद्देश्य है कि शहर के नागरिकों को अधिक विकासवादी सुविधाएं मिल सकें और सभी नागरिक खुशहाल जीवन जी सकें। उन्होंने मंच से एकेएस वि.वि. के स्मार्ट सिटी के लिए 5500 सुझावों की की तारीफ की उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी केन्द्रीय सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है, इसमें अरबन ट्रांसपोर्ट, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम महत्वपूर्ण है। इस मौके पर स्मार्ट सिटी के ब्राण्ड अम्बेस्डर वरुण शर्मा ने भी एकेएस वि.वि. के सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति पूर्ण जबाबदेही से कार्य करने की तारीफ की।एकेएसवि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नागरिक स्मार्ट होने चाहिए। कार्यक्रम आयोजन की प्रासंगिकता प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं विषय प्रवर्तन के साथ अतिथियों का स्वागत डाॅ. पी.के. मजूमदार ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी गर्ग ने किया।
इन्होने दिए व्याख्यान-नागपुर एवं अहमदाबाद की तर्ज पर हो स्मार्ट सिटी
राष्ट्रीय कार्यशाला को डाॅ. के.व्ही. जार्ज (नीरी, नागपुर), डाॅ रमैया कुमार भटट् (जी.एम अहमदाबाद स्मार्ट सिटी म्यूनिसिपल कार्पोरेशन), डाॅ भावेश पटेल (डायरेक्टर जनरल अदानी इंस्टीटट्यूट आॅफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च अहमदाबाद) ने स्मार्ट सिटी के अधोसंरचना एवं प्रबंधन पर वीडियो कान्फ्रेसिंग प्रस्तुतीकरण के द्वारा विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों को संबोधित् किया।
विषयों पर हुई चर्चा-बृहद मैनेजमेंट पर डाला गया प्रकाश
राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रथम दिन कान्सेप्ट डेव्हलपमेंट एंड टू स्मार्ट सिटी, सतना, एयर पाल्यूशन कन्ट्रोल इन स्मार्ट सिटी, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रपोजल आॅफ अहमदाबाद, स्मार्ट सिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट विषयों पर विस्तार से चर्चा की गईं ।
इन्हांेने अपनी उपस्थिति से दी कार्यक्रम को गरिमा
कर्यशाला में सतना स्मार्ट सिटी की अवधारणा से जुड़े इंजीनियर्स, नगर निगम, आर्किटेक्ट, प्लानर ,बिल्डर्स तथा इस विषय पर रुचि रखने वाले गणमान्य नागरिकों के साथ कार्यक्रम के उद्धाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी. सी. मिश्रा, डाॅ भूमानंद सरस्वती के साथ फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कल के वक्ता और विषय
कार्यशाला के दूसरे दिन डाॅ. ए. के. केसरी (प्रो. आई.आई.टी. दिल्ली) वेस्ट मैनेंजमेंट इन स्मार्ट सिटी , इंजीनियर एन.के. भण्डारी (बडोदरा म्यूनिसपल कार्पोरेशन) रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट इन स्मार्ट सिटी बडोदरा विषय पर सारगर्भित उद्बोधन देंगें।