भारत वर्ष का प्रथम बी.टेक सीमेंट टेक्नोलाॅजी कोर्स -एकेएस वि.वि. में बी.टेक सीमेंट टेक्नोलाॅजी कोर्स के बाद-छात्रों का हुआ संघी सीमेंन्ट में चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1267
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय बी.टेक सीमेंट टेक्नोलाॅजी के तीन छात्रों का प्रतिष्ठित संघी सीमेंट,गुजरात में बतौर टेªनी प्रोडक्सन इंजी. पद पर चयन हुआ है। गौरतलब है कि बी.टेक सीमेंट टेक्नोलाॅजी कराने वाला एकेएस वि.वि. एक मात्र विश्वविद्यालय है जहाॅ छात्रों को सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी के विषय मे आधारभूत एकेडमिक एवं प्रैक्टिकल अध्ययन कराया जाता है। छात्रों की वर्किग संघी सीमेंट ,अहमदाबाद में ट्रेनी प्रोडक्सन इंजीनियर के पद पर रहेगी।
इस बैच के है विद्यार्थी
वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर जी.सी.मिश्रा ने बताया कि 2012 प्रथम बैच के छात्रों ने चयन की यह उपलब्धि हासिल की है। एकेएस विश्वविद्यालय भारत वर्ष का ऐसा पहला विश्वविद्यालय है जहां बी.टेक इन सीमेंट टेक्नोलाॅजी कोर्स उपलब्ध है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को इण्डस्ट्री के एकाॅर्डिंग तैयार किया जाता है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चयन के इतने बडे मौके कैंपस के माध्यम से प्राप्त कर लेते है।
प्रवीण,सचिन एवं धर्मेन्द्र ने पाई चयन में सफलता-यह है इनका सैलरी पैकेज
एकेएस विश्वविद्यालय से संघी सीमेंन्ट मे चयनित छात्रों में प्रवीण मिश्रा, सचिन सोनी एवं धर्मेन्द्र वर्मा है। संघी सीमेंट देश का एक प्रतिष्ठित नाम है और इन्हें तीन लाख रुपये पर एनम के शानदार सेलरी पैकेज के साथ एकोमेडेशन भी दिया जायेगा।
देश का प्रतिष्ठित सीमेंन्ट प्रोडक्सन यूनिट है रवि संघी ग्रुप
संघी सीमेंट , गुजरात में स्थित एक एैसा प्लांट है जो पूरी तरह स्वचलित है इसी तरह संघी सीमेंट कई अन्य मामलो में भी सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज में नए इनोवेशन कर चुका है। फाइव स्टार सर्टिफाइट संघी सीमेंट देश का ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठित नाम है और एकेएस मे आयोजित कैम्पस के माध्यम से चयनित छात्र अब वि.वि. में प्राप्त नाॅलेज के माध्यम से अपने कॅरियर की मंजिल प्राप्त करके वि.वि. और अपने पैरेन्टस का नाम रोशन करेंगें।
इन्होने दी छात्रो को शुभकामनाऐं
छात्रो को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी.सेनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, एम.के. पाण्डेय, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी के फैकल्टीज ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी है।