एकेएस विश्वविद्यालय को अपनी स्थापना की अल्प-अवधि में ही ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय की महिला खो-खेा टीम ने 29 जनवरी से 1 फरवरी तक बोलपुर शांतिनिकेतन विश्वभारती यूनिवर्सिटी बेस्ट बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन इन्टर यूनिवर्सिटी खो-खेा महिला नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज की। स्र्पाेट्स आफीसर सुनील पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं ने पहले ही अवसर में उम्दा खेल का प्रर्दशन करते हुए पहला मैच डुमका यूनिवर्सिटी झारखण्ड से जीतकर दूसरे मैच में वी. के. सिंह यूनिवर्सिटी से वाॅकओवर लेते हुए तीसरा मैच आॅल इंडिया क्वाॅलीफाइंग प्री क्वाॅटर फाइनल के लिए खेलेगीं। टीम में पुष्पा चैरसिया, सन्तावना सिंह, कंचन शर्मा, प्रियंका मुर्घी, एकता सिंह, सुिष्मता सोनी, शिवानी श्रीवास्तव, मनू सिंह, दिप्ती शुक्ला, श्रेया सिंह, मेघा सेन, दीक्षा मरावी शामिल है