Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170220-062025_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170220-062026_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170220-062028_1.jpg

एकेएस वि.वि. के सभागार में शनिवार को ”दात्री सामाजिक संस्था बैंगलोर” द्वारा ”मेगा ब्लड स्टेम सेल डोनेशन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लड कैंसर से पीड़ित व्यक्तियों के जीवन को बचाने के लिये हेल्दी स्टेम सेल डोनर के विषय में जागरुक करना था। दात्री संस्था की ओर से आये श्रीनिवासन ने विश्वविद्यालय के फार्मेसी, बायोटेक, एग्रीकल्चर एवं समाजशास्त्र के छात्रों को इस कार्यक्रम में शामिल किया। विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों के सक्रिय सहयोग के फलस्वरूप स्टेम सेल डोनेशन हेतु 300 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया। कार्यक्रम के दौरान श्रीनिवासन ने कैंसर रोग की गंभीरता व डोनेशन कार्यक्रम के महत्व पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों से साझा कीं। इस अवसर पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस.पी. गुप्ता, डाॅ. कमलेश चैरे एवं राजीव सोनी के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1516
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170220-061800_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170220-061801_1.jpg
एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बी.टेक मैकेनिकल एवं डिप्लोमा मैकेनिकल के विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ प्रो. डाॅ. मुकुल शुक्ल (मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी) द्वारा ‘‘3डी प्रिटिंग तथा एडीटीव्ह मैनुफैक्चरिंग विषय पर सारगर्भित जानकारियां छात्रो से साझा की। उन्होने छात्रो को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के योगदान द्वारा विश्व तकनीकी क्षेत्र में होने वाले क्रांतिकारी परिवर्तनो व उनके दीर्घगामी परिणामो से अवगत कराया।व्याख्यान के दौरान डाॅ. शुक्ल ने छात्रो को 3डी प्रिटिंग प्रक्रिया की जानकारी देते हुये समझाया कि यह टेक्नोलाॅजी बिना किसी पैटर्न/मोल्ड आदि का उपयोग किये हुये चुनी गयी ड्राइंग या संरचना (आकार/प्रकार) की वस्तु का पहले से बनाये गये कम्प्यूटर पर चि़त्रानुसार 3डी प्रिंटर द्वारा स्वचालित रूप से दिये पदार्थ को तरल में परिवर्तित करके परत दर परत जमा कर अपेक्षित वस्तु का निर्माण किया जाता है। इस प्रक्रिया को रिवर्स इंजीनियरिंग के रूप में समझा जाता है। जिसमें अत्यंत सरलता, सुगमता पूर्वक बहुत से जटिल कल-पुरजो अंगो आदि का निर्माण कम समय में करना संभव होता है। विशेषतः तब जबकि बनने वाली आकृति की नापजोख, अनियमित एवं अज्यामितीय होती है।व्याख्यान की समाप्ति पर डाॅ. शुक्ल द्वारा छात्रों की जिज्ञाशाओ एवं प्रश्नो का समाधान तथा विषय का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव द्वारा अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Hits: 1356
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170227-095247_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170227-095249_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170227-095252_1.jpg

 

Exim Infotech a Haryana based reputed infrastructure company organized a campus drive here on Tuesday in which 60 students of AKS University participated. Campus placement programme had been organized exclusively for the Civil Engineering students of both B.Tech and Diploma. Informing about it M.K. Pandey, Director T&P told that 3(three) students of AKS University were selected on the basis of their performance in Written Test, Group Discussion and Personal Interview.  Informing further he said that the selected students will receive a salary package of Rs 2.40 Lacs/Anum. Names of the selected students are Anjalee Soni, Md. Naushad and Mohak Khare.

 

Hits: 1868
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170223-070706_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170223-070708_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170223-070711_1.jpg

Hits: 1637
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170217-053735_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170217-053736_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170217-053737_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठत इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी ‘‘एक्जिम इंफोटेक,प्रा.लि. हरियाणा ने सिविल इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस का आयोजन किया कैम्पस मे 60 छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। कैम्पस के दौरान एकेएस वि.वि. के बी. टेक सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने चयन का अवसर प्राप्त किया। 3विद्यार्थियों का चयन रिटेन टेस्ट,ग्रुप डिस्कशनं,पर्सनल इंटरव्यू एवं टेक्निकल इंटरव्यू के आधार पर डिजाइन इंजीनियर पद के लिये 3.00 एवं साइड इंजीनियर पद के लिए 1.80 से 2.40 सेलरी पैकेज पर एनम तय किया गया। कैम्पस ड्राइव में अंजली सोनी (डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग),मोहम्मद नौशाद(डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग), मोहक खरे (बी. टेक सिविल इंजीनियरिंग)ने चयन का अवसर प्राप्त किया।कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1417
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170215-101946_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग में कार्यरत् फैकल्टी डाॅ. अश्विनी ए. वाउ का रिसर्च पेपर ”इवैल्यूवेशन आॅफ फाइटो रैमिडिएशन पोटेन्शियल आॅफ धतूरा इनआग्सिया विथ रिफरेन्स टू फोर हैवी मैटल्स रेडियम, लेड , निकेल, क्रोमियम” विषय पर आधारित शोधपत्र इेटरनेशनल जर्नल करंेट एन्वायरमेन्ट इंजीनियरिंग के वोल्यूम 4 नं 3 के जनवरी 2017 में प्रकाशित हुआ है। डाॅ. अश्विनी ने बताया कि यह जर्नल बेन्थम साइंस पब्लिसर्स बीजिंग चाइना द्वारा मासिक प्रकाशित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि यह शोध पत्र हाइलाइटेड आर्टिकल फ्लाॅयर के लिए चयनित किया गया है। इसे एज्यूकेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी जारी किया गया है। यह शोध पत्र प्लाण्ट बाॅयोटेक्नाॅलाजी और एन्वायरमेन्टल बाॅयोटेक्नाॅलाजी पर आधारित है। जिसका उदद्ेश्य वनस्पति की मदद् से औद्योगिक प्रदूषित मृदा के प्रदूषण कारको का जैविक उपचार करना है।

Hits: 1435
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170215-101752_1.jpg

एकेएस वि. वि. में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सबस्टेशन सिंगल लाइन डायग्राम विषय परएक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । लेक्चर में जूनियर इंजी गौरव मिश्रा (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लि.) ने बी. टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 100 विद्यार्थियों को टाªंसफार्मर , सबस्टेशन प्रोटेक्टिव डिवाइसेस, आइसोलेटर, सर्किट ब्रेकर रिले, करंेट ट्रांसफार्मर, वोल्टेज ट्रांसफार्मर , सीवीटी और वोल्टेज ट्रांसफार्मर के बीच अंतर बताया साथ ही करंेट ट्रांसफार्मर की रेटिंग के आधार पर वह कितने कोर का है। इस बारें में तकनीकी ज्ञान विद्यार्थियों को दिया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1470
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170228-053424_1.jpg

Electrical Engineering Department of AKS University organized a guest lecture on the topic Substation Single Line Diagram, which was delivered by Er. Gaurav Mishra. Gaurav Mishra, Engineer, Haryana Electricity Limited, delivered the lecture to 100 students of B.Tech and Diploma and conveyed the valuable technical knowledge to students. During his lecture Er. Mishra explained extensively the meaning and functioning of Transformer, Substation Protective Devices, Isolator, Circuit Breaker Relay, Current Transformer and Voltage Transformer.   

Hits: 2058
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170228-053303_1.jpg

 

Ashwini A Wao, Faculty Member from Bio-Technology department has been able to get the space in an International Journal on the topic “Evaluation of Fito Remediation poteneoyal of Dhatoora inaugsia with reference to fore Heavy Metals Radium LED, Nickel, and Chromium”. Informing about it, Dr. Aswini told that the name of international journal is Current Environment Engineering, a monthly Journal which is published by the Banthem Science Publishers, Beijing, China and research paper has been  published in volume 4 of January 2013 edition which has been uploaded in educational social networking sites as well. “The Research Paper is based on Biotechnology and Environment Bio-Technology which gives the biological remedy (treatment) to the polluted soil of industries” Dr. Aswini added. 

Hits: 1957
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170216-051608_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170216-051610_1.jpg
‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने के बाद एकेएस वि. वि. ने कई राष्ट्रीय प्रतिस्र्पधाओं में सहभागिता दर्ज करायी है। उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय की पुरूष खो-खेा टीम 22 से 28 फरवरी तक विद्यासागर यूनिवर्सिटी मिद्नापुर बेस्ट बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी खो-खेा पुरूष नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराएगें । स्र्पाेट्स आफीसर सुनील पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को वि. वि. के कुलपति पी.के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी. सी. मिश्रा ,सीमा द्ववेदी की उपस्थित में चयन स्र्पधा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पुरूष खो-खेा टीम में चयनित छात्र ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी खो-खेा पुरूष नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाएगें। वि. वि. के पदाधिकारियों एवं खेल प्रसाशन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उम्दा खेल प्रर्दशन की कामना की है।

 

 

Hits: 1482
0