Second semester students of M.Sc. Environment Science received the training on Water Conservation organized by the Tarun Bharat Sangh in Alwar Rajasthan. During the training programme students were guided by Rajendra Singh popularly known as Jal Purush, Chaman Singh,Chhotelal and Suresh Raikwar.While receiving the training, students visited the adjacent areas like Gopal Pura,Budkheda,Maharajpura and Rajarampura and interacted with the local residents regarding the severe water scarcity problems faced by them in past and also the current availability of water in these areas, students also received the information about the water conservation, water distribution, water user plan and water demand. Students were informed about the creation of water structure which includes the various criteria like space selection, availability of soil, slope area, the catchment area of water, water level, base level, outlet level and the height of slope. After the completion of training programme, students were of the view that the sincere attention towards the water conservation can sort out the water depletion problem of Satna. Dr. Mahendra Tiwari, Suman Patel and Neeladri Shekhar motivated the trained students to distribute the acquired knowledge for the betterment of their region.
Mechanical Engineering students of AKS University visited the Universal Cables Limited, Satna under the University-Industry Interaction Programme designed by the AKS University. During the visit students acquired the significant and pertinent information about the production machineries, production process and the various products of Universal Cables Limited under the direction of Vineet Saxena, Manager, Universal Cables Limited. During the entire visit, students were guided by the Ashok Ranjan, Faculty Member from Mechanical Engineering Department.
उत्पादन संयत्र और महत्वपूर्ण मशीनी प्रक्रियाओं के बारे मे जाना
एकेएस वि. वि. के मैकेनिकल इंजी के छाात्रों ने यूनिवर्सल केबल्स लिमिटेड सतना की इंडस्ट्रियल विजिट की । इस दौरान ऋषी शर्मा, लोकेश अग्रवाल एवं विनीत सक्सेना (महाप्रबंधक यूसीएल) के मार्गदर्शन में छात्रों ने उत्पादन इकाई में प्रयोग होने वाली उत्पादन संयत्र,महत्वपूर्ण मशीनी प्रक्रियाओं एवं यूसीएल के विभिन्न उत्पादों के बारे में गहन सार्थक एवं तकनीकी जानकारियां प्राप्त कीं। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी आलोक रंजन ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस वि.वि. के पर्यावरण विज्ञान विभाग के एमएससी इन्वायर्नमेंट साइंस द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी अंकित पाण्डेय एवं चक्रधर पाण्डेय ने 4 फरवरी से 11 फरवरी तक तरुण भारत संघ ,अलवर में जल पुरुष डाॅ. राजेन्द्र सिंह, चमन सिंह, छोटेलाल एवं सुरेश रैकवार के मार्गदर्शन में जल संरक्षण की ट्रेनिंग के दौरान छात्रों ने गोपालपुरा, वूडखेड़ा महाराजपुरा, राजारामपुरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया और वहाँ के स्थानीय लोगों से मिलकर वहाँ की पहले भीषण पानी के संकट की स्थित और आज की जल की पर्याप्त उपलब्धता की स्थिति का अध्ययन किया और वाटर कन्जर्वेशन,वाटर डिस्ट्रीब्यूशन,वाटर यूजर प्लान और वाटर डिमांग के ऊपर जानकारी ली। छात्रों को बताया गया कि किसी भी जल संरचना के निर्माण के लिये पहले स्थान चयन, जमीन की किस्म, मिट्टी की उपलब्धता, स्लोप एरिया, पानी का कैचमेन्ट एरिया, वाटर लेवल, बेस लेवल, आउटलेट लेवल, स्लोप की ऊँचाई महत्वपूर्ण होते हैं। विशेषज्ञों के मतानुसार राजस्थान में जिन क्षेत्रों में जल संरक्षण का कार्य हुआ है वहाँ पर लोगों का सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण में बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जल संरक्षण के क्षेत्र में सतना जिले में अगर कार्य किया जाय तो हम होने वाले जल संकट को रोक सकते हैं। जल संरक्षण के क्षेत्र में जल पुरुष डाॅ. राजेन्द्र सिंह ने राजस्थान के 18 जिलों के 1000 गाँवों में 10500 जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया तथा जल जोड़ो अभियान के माध्यम से इसको सफल बनाया। विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी,फैकल्टी सुमन पटेल और नीलाद्री शेखर राॅय ने छात्रों को सीखे हुए ज्ञान का प्रसार करने के लिए पे्ररित किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
A mega Blood Stem Cell Donation programme was organized by Datree Samajik Sanstha, Banglore at the auditorium of AKS University on Saturday. The programme was aimed at creating awareness among the people regarding the donation of healthy Blood Stem Cell to save the lives of the patients victimized of blood cancer. Students from M.S.W. Pharmacy, Biotech and Agriculture participated in programme and got their names registered for the donation of Stem Cell. Srinivasan, one of the members of Datree Samajik Sanstha shared his views on menace of blood cancer and highlighted the significance of the donation programmes like these. On this occasion, Pro VC- Dr. Harshvardhan, Professor R.N. Tripathi, Dr.S.P. Gupta, Dr. Kamalesh Chaure, Rajiv Soni and a large number of students were present.
Mechanical Engineering Department of AKS University organized a Guest Lecture for the students of B.Tech and Diploma Engineering which was delivered by Dr. Mukul (Professor, Motilal Nehru National Institute of Technology, Allahabad) on the topic 3D printing and ADTV Manufacturing. During his lecture, Dr. Mukul apprised the students about the significance of Mechanical Engineering. “The revolutionary changes being observed now a days in field of science and technology are the result of the significant contribution given by the Mechanical Engineering” he said. Imparting the knowledge to students about the 3D printing process Dr. Mukul told that the 3D Printing Process which is also known as Reverse Engineering makes it easier to manufacture various complicated parts in a shorter span of time. Lecture was followed by the Question & Answer session in which Dr. Mukul answered the queries of students. Dr. R.K. Shrivastava concluded the programme by extending the vote of thanks to all those dignitaries who made their presence.
एकेएस विश्वविद्यालय में लगभग 30 प्रकार के इवेंट्स कक्षा 9 से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के विद्यार्थियों हेतु आयोजित किए जाने हैं।
सभी स्ट्रीम के छात्र करेंगें सहभागिता
’’सिग्मा 17’’ टेक्निकल फेस्ट में कामर्स, आर्ट, मैनेजमेंट, साइंस एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थी शामिल हो सकते है। विद्यार्थी सभी इवेंट में भाग ले सकता है रजिस्ट्रेशन फीस 100/रु. है। साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट एकेएसयुटेकफेस्ट.काॅम पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है। इस फेस्ट में हजारो विद्यार्थी बढ़-चढ कर हिस्सा लेंगें।’’सिग्मा 17’’ में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं विजेता छात्रों को नगद राशि भी प्रदान की जायेगी।
ये होगीं प्रतिस्पर्धाऐं
प्रमुख प्रतिस्पधाओं मे आॅक्सन किंग, मिस्टर बाॅण्ड, पोस्टर मेनिया, ट्रिपल डी., सांइस के विद्यार्थियों के लिए क्वांटाइजेशन क्विज, पेट्री आर्ट, सांइस रिवाइवल, माइक्रोविजन, माॅलीक्यूलर विस्टा, मैथ्स एवं इंजीनियरिंग से टेक एक्जीविसन, पोस्टर, बाॅब द विन्डर, बेड एड हाॅक, हाइपो थिसिस, एग्रीकल्चर एवं फूड टेक मंे फूड सस्पेंशन, द सेपरेटर, टी लेज, कम्प्यूटर में ब्लाइन्ड कोड, आॅस्फाल्ट 8, डोटा 2, काउन्टर स्ट्राईक, लोको टाई कूब इत्यादि प्रतियोगिताऐं रखी गयी है। विन्ध्य क्षेत्र में प्रथम मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिगमा-17‘का आयोजन27-28फरवरी-2017को रखा गया है। फेस्ट के लोगो का अनावरण विश्वविद्यालय के प्रांगण में एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान ओर प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डाॅ. नीलेश राय की उपस्थिति मे लान्च किया गया। सिग्मा-17 मे रजिस्ट्रेशन के लिए डाॅ. नीलेश राय से वि.वि. के बी.ब्लाॅक मे संपर्क कर सकते हैं।छात्रों आयुष गुप्ता,आकांक्षा पाण्डेय से भी संपर्क कर सकते हैं।