Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts


b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170606-042740_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170606-042742_1.jpg
सतना। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एकेएस वि.वि. के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एकेएस वि.वि. के पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं इंजी. फैकल्टी के द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिज्म सीमेंन्ट के ज्वाइंट प्रेसीडेंट एम.के.झा रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने की। इस मौके पर सभागार मे प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ महेन्द्र कुमार तिवारी ने भी सभा का संबोधित किया। विश्व पर्यावरण पर आसन्न संकट एवं वर्तमान की कई पर्यावरणीय समस्याओं पर चर्चा के उपरांत वि.वि. प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और सभी एक पेंड लगाएगें ओर धरती को बचाऐंगें की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1397
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170608-100605_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170608-100608_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170608-100610_1.jpg

Hits: 1422
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170612-064943_1.jpg

 

Now a days, when people are facing the curse of unemployment, the top reputed companies of India, in an unceasing flow, are knocking the door of AKS University, and the students are yielding the benefit of it. Highly motivated by its achievements, now the AKS University has fixed the target of 100% placement in days to come. AKS University, which has been felicitated as the Best University Award-2017, has been organizing the campus drives in regular intervals. In this series, a company named “DMRK InfoTech India Private limited” organized a campus drive, in which 23 students were selected. Selected students said that the credit of their success needs to be given to the faculty members, and the existing education system of AKS University. AKSU Management told that the selected students would receive a salary package of 2.50 lacks/annum. At the initial stage, they have been absorbed as a “Trainee”. As it is well known, in recent years, M.K. Pandey, Director Training & Placement, along with his team, has played a commendable role in successfully organizing the campus placement drives in AKS University. The management of AKS University has congratulated to successful students on their achievements. It is no denying the fact that many reputed companies of national and international level have made their presence in AKS University, and the recruiters have had all praise for the students for AKS University. Interestingly, the company came once, wants to come again and again for the recruitment of the students.

Hits: 1916
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170606-042320_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170606-042322_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170606-042324_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170606-042326_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170606-042329_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170606-042331_1.jpg

Hits: 1526
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170606-041719_1.jpg
एकेएस वि.वि. के कैम्पस चयन के शानदार रिकार्ड के बीच बी.टेक. एवं डिप्लोमा सिविल और सीमेंन्ट संकाय के छात्रों का चयन
सतना। आजकल जहाॅ बेरोजगारी की समस्या आम है वहीं एकेएस वि.वि. के छात्रों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों में अनवरत हो रहे प्लेसमेंट से कार्य करने का अवसर सहज ही मिल रहा है छात्र छात्राओं को कैम्पस के माध्यम से लगातार चुना जा रहा है वि.वि.ने कैम्पस में शानदार रिकाॅर्ड कायम करते हुए शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट का ध्येय रखा है।एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ कैम्पस का आयोजन करके छात्रों को चयन का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कडी में गुरुवार को बी.टेक. एवं डिप्लोमा सिविल और सीमेंन्ट संकाय के छात्रों के लिए वि.वि. मे डीएमआरके इन्फोटेक इंडिया प्रा. लिमि. कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। चयनित 23 छात्रों नेे अपने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के सटीक मार्गदर्शन के प्रति आभार माना है। चयनित प्रतिभागियों की सेलरी 2 लाख 50 हजार पर एनम तय की गयी है। इन्हे बतौर ट्रेनी चयनित किया गया है। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे नियमित कैंपस से विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत चयन का अवसर दिलाने मे एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफिसर, बालेन्द्र विश्वकर्मा, टीपीओ एण्ड डिपार्टमेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर ,मनोज सिंह, असिस्टेंट कार्पोरेट कोआर्डिनेटर की सराहनीय भूमिका रही। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है। वि.वि. की ख्याति के अनुरुप मल्टीनेशनल एवं नेशनल कंपनियाॅ लगातार वि.वि. की प्रतिभाओं का चयन करके उन्हे कार्य करने का अवसर प्रदान कर रही हैं और सभी कंपनियों के एच आर द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा की तारीफ भी की जा रही है और एक बार कैम्पस के लिए आई कंपनियाॅ फिर से एकेएस वि.वि. में आकर छात्र छात्राओं का चयन कर रही है वि.वि. प्रबंधन ने लगातार हो रहे कैम्पस प्लेसमेंट पर खुशी व्यक्त की है।

Hits: 1463
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170602-104736_1.jpg
एकेएस वि.वि. के बी.टेक. एवं डिप्लोमा माइनिंग के 500 से ज्यादा विद्यार्थी देश की प्रसिद्व खदानों की वर्किग एवं वहाॅ खनन की कार्यप्रणाली का विस्तार से अध्ययन करने के लिए 28 दिवसीय टेªनिंग के लिए जा रहे है।माइनिंग तकनीकी की टेªनिंग जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो गई है। टेªनिंग के दौरान छात्र माइनिंग की कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे करते हैं। माइनिंग संकाय के छात्र देश की एकमात्र सोने की खदान हटटी गोल्ड माइन्स ,कर्नाटका,हिन्दुस्तान काॅपर,खेत्री, राजस्थान,मलाजखंड काॅपर माइन्स,मध्यप्रदेश,यूरेनियम माइन्स, एनएमडीसी, दोनीमलाई, एनएमडीसी, किरन्दुल, बछेलू माइन्स,साउथ ईस्टर्न कोल फील्डस,वेस्टर्न कोलफील्डस,नार्दर्न कोलफील्डस,ईस्टर्न कोलफील्डस,भारत कोकिंग लिमि. धनबाद ,आदित्य बिरला गृुप की खानों आदि के अंतर्गत आनेवाली अंडरग्राउंड एवं ओपेन कास्ट माइन्स, टाटा स्टील संस्थानों मे भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। प्रशिक्षण के दौरान छात्र माइनिंग तकनीकी ,माइनिंग मे उपयोग होने वाले सुरक्षा उपकरणों के बारे मे जानकारी प्राप्त करेगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के 81 छात्र डीजीएमएस की गैस टेस्टिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।वोकेशनल टेªनिंग करने के बाद छात्रों के लिए माइनिंग के क्षेत्र में रोजगार के व्यापक दरवाजे खुल रहे हैं। एकेएस वि.वि. देश के कुछ चुनिंदा संस्थानों में से एक है जहाॅ के छात्र 28 दिवसीय वोकेशनल टेªनिंग पर जा रहे हैं। गौरतलब है कि विद्यार्थी अलग-अलग खदानों मे धातुओं के खनन की प्रणाली जानेंगे एवं माइनिंग टेªनिग से उनके लिए रोजगार के नए आयाम भी खुलेंगे ओर छात्र बेहतर वर्किग प्रोफेशनल भी बनेंगें। माइनिंग के छात्रों के लिए वोकेशनल टेªनिग को उद्येश्यपरक एवं बडे पैमाने पर टेªनिंग निर्धारित करने पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने इंजी. डीन डाॅ.जी.के. प्रधान, डायरेक्टर टेªनिंग इंजी. ए.के. मित्तल,माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा, इंजी. अवधेश पाण्डेय, इंजी. जे.एन. सिंह, फैकल्टी मनीष अग्रवाल एवं सम्पूर्ण विभाग के प्रयासों की सराहना की है।

 

Hits: 1448
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170602-104304_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170602-104305_1.jpg

एकेएस वि.वि. के सभागार में वल्र्ड टोबैको डे के मौके पर परिचर्चा का आयोजन किया गया परिचर्चा में विश्व टोबैको डे मनाने की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए तम्बाकू के दुष्प्रभावों पर रोचक जानकारियाॅ दी गई। विश्व टोबैको दिवस मनाने का उद्येश्य बताते हुए बताया गया कि हर वर्ष पूरे विश्व में 6 मिलियन लोग इसकी चपेट मे आकर काल कवलित होते हैं। यह दिवस 1987 से मनाया जा रहा है। परिचर्चा के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ जी.के. प्रधान के साथ वि.वि. के सभी विभागों के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1340
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170602-101945_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170602-101947_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170602-101950_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170602-101953_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170602-101955_1.jpg

Hits: 1651
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170602-101726_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170602-101730_1.jpg

Hits: 1707
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170602-101506_1.jpg
भारतवर्ष के कुछ ही सेंटर्स मे है गैस टेस्टिंग लैब-एकेएस वि.वि. में है सुविधा
सतना-भारत सरकार के खान सुरक्षा महानिदेशालय, (डायरेक्टोरेट जनरल आॅफ माइन्स सेफ्टी ) जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधीन है। खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना मे माइनिंग विभाग के छात्रों के लिए गैस टेस्टिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। गैस टेस्टिंग एक्जाम 27 एवं 28 मई 2017 को आयोजित किया गया। इंजी. डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि वि.वि. में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की प्रैक्टिकल सुविधा वि.वि.कैम्पस में ही प्राप्त हो इसी तारतम्य मे वि.वि. का यह प्रयास सराहनीय रहा कि वि.वि. मे उन्नत गैस टेस्टिंग लैब उपलब्ध है जिससे छात्र गैस टेस्टिंग मे दक्ष हुए। उल्लेखनीय है कि गैस टेस्टिंग की परीक्षा मे एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के 107 छात्रों ने भाग लिया एवं 81 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास मे ही सफलता अर्जित कर ली ध्यातव्य हैकि गैस टेस्टिंग परीक्षा केन्द्र समूचे भारतवर्ष में आईएसएम,धनबाद,आईआईटी,खडगपुर,जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एकेएस वि.वि. सतना मे ही उपलब्ध है। जिससे एकेएस वि.वि. के छात्र पढाई के दौरान ही गैस टेस्टिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। गैस टेस्टिंग की परीक्षा पास करना किसी भी माइनिंग इंजी. के लिए सबसे बडा सपना होता है क्योंकि इसी के बाद उसकी विभिन्न खदानों मे नौकरी के अवसर उपलब्ध हो पाते है। गैस टेस्टिंग परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने इंजी. डीन डाॅ.जी.के. प्रधान,माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा,इंजी. अवधेश पाण्डेय,इंजी. जे.एन. सिंह, फैकल्टी मनीष अग्रवाल ,इंजी. दीपक गुप्ता,,आलोक विश्वकर्मा एवं सम्पूर्ण विभाग के प्रयासों की सराहना की है।

Hits: 1553
0