एकेएस वि.वि. में चांसलर स्कालरशिप चेक वितरण कार्यक्रम संम्पन्न सिविल इंजी. की छात्रा वेदांसी रहीं अव्वल-प्राप्त किया 15 हजार का चेक-सभी ने दी बधाई
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1691
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
वि.वि. के कुलाधिपति ने किया विद्यार्थियों को चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण-10 लाख 60 हजार रुपये की राशि चेक से वितरित-जून 2016 सत्र के 290 विद्यार्थी हुए लाभान्वित
सतना।एसोचैम द्वारा‘‘बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड‘‘ 2017‘से नवाजे गए एकेएस वि.वि. के सभागार सी-11 में गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे से एक भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित करके चांसलर स्काॅलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चांसलर स्काॅलरशिप के चेक प्रदान किए गए। चांसलर स्काॅलरशिप मे अव्वल नाम वेदांशी सिंह सिविल इंजी. की छात्रा का रहा इन्होने वि.वि. की प्रावीण्य सूची मे प्रथम स्थान के साथ 9.69 एसजीपीए प्राप्त किया। चांसलर स्काॅलरशिप के लिए मेधावी विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर हुआ। वि.वि के विभिन्न संकायों के 290 विद्यार्थी चांसलर स्काॅलरशिप के लिए पात्र पाए गए इन सबको चांसलर स्काॅलरशिप प्रदान की गई।इस मौके पर वि.वि. के कुलाधिपति ने कहा कि वि.वि. हमेशा मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए अग्रणी है ओर छात्रों की लगन, मेहनत एवं कडा परिश्रम ही उन्हे इस मंच से सम्मान के योग्य बनाता है। वि.वि.के कुलपति ने कहा कि यह राषि प्रोत्साहन के लिए बहुमूल्य है उन्होने अपने अध्ययन काल के बारे मे बताया कि उनकी अधिकतर शिक्षा-दीक्षा स्काॅलरशिप के माध्यम से ही हुई है गौरतलब है कि प्रो.बनिक ने रुस व अन्य देशों से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणाश्रोत भी है। वि.वि. के चेयरमैन ने कहा कि एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली का उद्येश्य छात्रों का बहुमुखी विकास है, चांसलर स्काॅलरशिप से अधिकाधिक छात्र लाभान्वित हों और उन्हे आगे बढने की प्रेरणा मिले। चांसलर स्काॅलरशिप प्राप्त विद्यार्थी ‘‘चांसलर क्लब‘‘ के सदस्य होंगे और वि.वि. मे विशिष्टता भी प्राप्त करेगें वि.वि. द्वारा प्रदान की जा रही चांसलर स्काॅलरशिप से अब तक हर सत्र के एवं हर संकाय के विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं और यह अपने उद्वेश्यों मे पूरी तरह सफल रही है। इसका ध्येय ही छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना है।भविष्य में विभिन्न संकाय के छात्रों को विदेशों मे स्काॅलरशिप देकर अध्ययन के लिए भेजा जाएगा।स्काॅलरशिप से विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई करने एवं परीक्षा परिणाम सुधारने की प्रेरणा मिल सके यह भी पुनीत उद्येश्य इससे जुडा है। वि.वि. द्वारा निर्धारित विभिन्न मानदंडों जैसे सेमेस्टर में 80 फीसदी उपस्थिति, घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने, अनुशासन एवं अन्य मापदंडों पर खरा उतरने पर प्रदान की गई है। चांसलर स्काॅलरशिप 10 लाख, 59 हजार 2 सौ रुपये कुल राषि के 290 चेक माननीय वी.पी. सोनी, कुलाधिपति एकेएस वि.वि., प्रो. पारितोष के. बनिक, कुलपति और इंजी. अनंत कुमार सोनी, चेयरमैन एकेएस वि.वि.,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के हाथों चांसलर स्काॅलरशिप के चेक प्रदान किए गए।जिन छात्र-छात्राओं को चांसलर स्काॅलरशिप के लिए चयनित किया गया था उन्होनें व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर चेक प्राप्त किया। चांसलर स्काॅलरशिप चेक वितरण कार्यक्रम के मौके पर एकाउंट विभाग के पदाधिकारी मि. आर.के.गुप्ता,एस.एन.मिश्रा,रजनीश सोनी,सीमा द्विवेदी,महिमा द्विवेदी,महेन्द्र सोनी उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना